Tatkal Ticket Kaise Book Kare : तो दोस्तों अगर आप इंटरनेट नहीं चलाना जानते हैं या पहली बार इंटरनेट से IRCTC की टिकट बुक कर रहे हैं. तो सबसे पहले आपको यहां पर IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपना नया अकाउंट बनाना पड़ेगा. अगर आप चाहते हैं कि आप IRCTC की तत्काल में टिकट बुक कर पाए यानी कि आपको तुरंत ही अपनी कल की टिकट बुक करनी है या परसों की टिकट करनी है.
तो इसको हम Tatkal Scheme कहते हैं, जोकि IRCTC के द्वारा निकाली गई है.
असल में दोस्तों ऐसा होता है कि जब भी आपको किसी भी लंबी सफर के लिए जाना होता है.
तो वहां पर आपको पहले से रिजर्वेशन (Reservation) करवाना पड़ता है.
रिजर्वेशन आपको लगभग 1 महीने पहले से कराना होता है.
क्योंकि आज के समय में भारत में इतनी ज्यादा जनगणना हो गई है कि सीट का मिल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. और अगर आपका सफर 12 से 13 घंटे का हो या 6 से 7 घंटे का हो. उसमें भी आपको रिजर्वेशन सीट तो चाहिए ही.
तो इसी बीच अगर आपको कोई काम आ जाए Urgent में, आपको किसी जगह के लिए निकलना पढ़े और वहां सिर्फ आप ट्रेन से ही जा सकते हैं. तो ऐसे में आप IRCTC की Tatkal Scheme का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तत्काल टिकट में आपको कंफर्म टिकट मिल सकती है. इससे आपको सीट की भी कोई मारामारी नहीं रहेगी. परंतु इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि नॉर्मल टिकट (Normal Ticket) से थोड़ा ज्यादा पैसा आपको इस तत्काल टिकट के लिए IRCTC को देना पड़ता है. इसमें हम इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे IRCTC से तत्काल टिकट बुक कैसे करें ? बताने जा रहे हैं.
स्टेशन से Tatkal Ticket Booking करने से जुड़ी हुई परेशानियां
तो सबसे पहले दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि रेलवे स्टेशन पर जाकर आपको आसानी से तत्काल टिकट मिल सकती है. और वह भी कंफर्म. तो आप बहुत ही बड़ी गलतफहमी में है. आपको भले ही ऐसा सुनने में आया हो. परंतु हम आपको बताना चाहेंगे कि इसमें आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे कि
Problem 1
अगर आपको Sleeper की या फिर ऐसी ही टिकट बुक कराने के लिए जाना है. तो आपको 1 दिन पहले ही स्टेशन में जाकर बैठना होगा. उस लगभग आपको उसी सुबह के 6:00 से 7:00 तक रेलवे स्टेशन में उपस्थित होना जरूरी है. वहां आप जाएंगे तो देखेंगे कि अब वहां पर एक बड़ी कतार लगी हुई है.
उसी लाइन में आपको लग जाना है. वह अगर आप Sleeper की तत्काल टिकट बुक कराना चाहते हैं. तो उसकी खिड़की सुबह 11:00 बजे खुलती है और अगर आप AC की टिकट पाना चाहते हैं तो वह खिड़की सुबह 10:00 बजे खुल जाती है.
तो आपको सुबह 6:00 बजे रेलवे स्टेशन पर जाना है और खिड़की खुलने का इंतजार करना है.
Problem 2
ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर रेलवे स्टेशन गांव से कम से कम 15 से 20 किलोमीटर दूर होते हैं. जिसके लिए आपको लगभग 50 से ₹60 तो खर्च कर पढ़ते हैं. चाहे आप इसे अपना पेट्रोल इसमें लगा लीजिए या फिर किराए के लिए.
Problem 3
आपको रेलवे स्टेशन पर कम से कम 2 से 3 घंटे तक इंतजार करना होगा और लाइन में खड़ा रहना पड़ेगा.
Problem 4 – तत्काल टिकट मिलता है कि नहीं – Tatkal Ticket Milta Hai Ki Nahin
सबसे महत्वपूर्ण होता है समय. तो दोस्तों रेलवे स्टेशन से तत्काल के टिकट लेने में आपका लगभग आधा दिन, तो यूं ही बर्बाद हो जाएगा.
सबसे अहम बात यह है कि इतनी देर से लाइन में लगे होने के बाद भी खिड़की पर जाते समय,
आपको यह भी नहीं पता होगा कि क्या आपको आपकी कंफर्म टिकट मिलेगी या नहीं.
क्योंकि तत्काल टिकट में भी सीटें, तो लिमिटेड (Limited) ही होती है. वह कब भर जाए किसी को नहीं पता होता.
Problem 5
तो दोस्तों ऐसी कई सारी परेशानियां होती है, जो कि किसी व्यक्ति को रेलवे स्टेशन से तत्काल की टिकट बुक कराने के लिए पड़ती है. परंतु यहां पर हम आपको उन परेशानियों से छुटकारा दिलाना चाहते हैं.
तो आप हमारी इस पूरी पोस्ट को पढ़ो और जाने की ऑनलाइन तत्काल टिकट कैसे बुक करें.
IRCTC Tatkal Ticket Timing And Rules – तत्काल टिकट बुकिंग टाइमिंग
तो दोस्तों अगर आप IRCTC में ऑनलाइन तत्काल की टिकट बुक करना चाहते हैं और उसका समय Bachana चाहते हैं. तो हम आपको बताना चाहेंगे कि IRCTC Online Tatkal E-ticket का समय है :
- सुबह 10:00 बजे AC Department
- सुबह 11:00 बजे Sleeper Department
IRCTC ऑनलाइन तत्काल ई टिकट, आपको बुकिंग करने से 1 दिन पहले बनवाने होती है. जैसे कि अगर आप कल की टिकट चाहते हैं. तो आपको अपनी तत्काल की टिकट आज सुबह Me 10:00 लेनी होगी.
Online Tatkal Ticket Booking – करने के दौरान आपके पास किस चीज की सुविधा होनी चाहिए ?
दोस्तों यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अगर कोई भी IRCTC की Online Tatkal E Ticket Book करनी है. तो उसके लिए आपको किस किस चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. ताकि आप पहले से ही उन चीजों को तैयार करके रखें.
Requirement 1
सबसे पहले आपको यहां ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए एक मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास कोई लैपटॉप या Computer System है. तो बहुत ही अच्छा है.
Requirement 2
अब आपके फोन में या फिर कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) का होना बहुत ज्यादा जरूरी है. वैसे तो आप 3G में भी अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. परंतु अगर आपके फोन में 4G सपोर्ट होता है या फिर आपका इंटरनेट कनेक्शन 3G का है. तो भी चलिए कोई बात नहीं. बस यहां पर इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत ज्यादा जरूरी है.
Requirement 3
फिर आपको एक इंटरनेट ब्राउजर (Internet Browser) की जरूरत पड़ेगी.
इंटरनेट ब्राउजर आपका गूगल क्रोम (Google Chrome) भी होता है.
अगर आपके फोन में क्रोम इंस्टॉल (Chrome Install) है.
तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Requirement 4
अब आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अपने User ID से IRCTC में Login करना है. जब भी आप तत्काल की टिकट बुक करना चाहते हैं.
तो उससे पहले आपको 10 से 15 मिनट पहले ही तैयार रहना है, IRCTC में Login करके.
Requirement 5
अब आपके पास अगर किसी भी तरह का ATM कार्ड या डेबिट कार्ड (Debit Card) है.
उसे आप अपने साथ रखें और Payment के टाइम पर उसका इस्तेमाल करें और अगर नहीं है.
तो फिर आप जैसे भी Online Payment करते थे, वैसे कर दे.
Requirement 6
अगर आप अपने टिकट को मोबाइल से बुक कर रहे हैं.
तो यह ध्यान रखें कि आपके मोबाइल में आपकी सिम के पूरे नेटवर्क आने चाहिए.
जिससे कि Internet कभी भी Disconnect ना हो पाए या फिर Internet बीच में कहीं गायब ना हो जाए.
Requirement 7
तत्काल की टिकट ऐसे ही होती है कि वह बहुत ही जल्दी कंफर्म हो जाती है और बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है.
तो अगर आपकी टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) अच्छी है.
तो आप अपनी इस Speed का इस्तेमाल करें और IRCTC में अपनी तत्काल की टिकट की बुकिंग कंफर्म (Confirm) कर ले.
Requirement 8
तत्काल की टिकट को कंफर्म करने के लिए आपको बहुत ही कम समय मिलता है.
क्योंकि असल में जितना जल्दी फॉर्म भरेंगे और उसकी डिटेल्स (Details) भरेंगे. उतना ही जल्दी आपको टिकट मिल जाएगा.
Tatkal Ticket Kaise Book Kare 2023 – तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे ?
तो दोस्तों यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप इन स्क्रीनशॉट (Screenshot के साथ पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं.
अगर आपको कोई भी परेशानी हो. तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.
Step 1 :
तो दोस्तों सबसे पहले अपने आप ने अपने कंप्यूटर को ON करना है और उसमें इंटरनेट ब्राउजर (Internet Browser) को ओपन (Open) करना है.
जैसे कि नॉर्मल (Normal) ही, हम इंटरनेट ब्राउजर के लिए गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं.
यहां पर आप अपने गूगल क्रोम (Google Chrome) को खोलें.
और वहां के सर्च बार पर आपको www.irctc.co.in पर जाएं.
और अगर आपको यह टाइप नहीं करना है. तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
IRCTC Official Website – www.irctc.co.in
यहां पर हमने आपको पूरे IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) दे रखी है.
यहां से आप सीधा IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
Step 2 :
अब दोस्तों आपको यहां पर सबसे पहले अपने User ID से Login करना है.
तो यहां पर आपको दिए गए Login के बटन पर क्लिक करना है.
यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. जो है :
- यूजर आईडी (User ID)
- पासवर्ड (Password)
- केप्सा (Captcha)
तो दोस्तों यहां पर आपको अपने Login की सारी Details भरनी है.
जो कि ऊपर पूछी गई है.
Step 3:
दोस्तों अब जैसे ही आप Login कर लेंगे. तो आपको यहां पर 4 ऑप्शंस (Options) देखने को मिलेंगे.
- Form Station : तो दोस्तों यहां पर पूछा गया है कि आप कौन से स्टेशन से यह टिकट बुक कर रहे हैं. जैसे कि अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं. दिल्ली के कौन से रेलवे स्टेशन से आप टिकट बुक करना चाहते हैं ? निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से या फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ? इसमें आपको वह स्टेशन चुनना है.
- To Station : यहां पर आपको उस स्टेशन को सिलेक्ट करना है, जिस स्टेशन के लिए आप टिकट चाहते हैं. या फिर दूसरे शब्दों में कहें कि जिस स्टेशन पर आप उतरना चाहते हैं.
- Journey Date : यहां पर आपको Journey की Date डालनी है. मेरे कहने का मतलब यह है कि यहां पर आपको अपनी अपना ट्रेन का सफर किस दिन तय करना है, वह तारीख को चुनना है.
- Ticket Type : टिकट आपको किस टाइप की जाइए ? Sleeper में चाहिए या General में चाहिए या फिर इसी में चाहिए. जिसमें प्रकार की आप टिकट चाहते हैं. वह टिकट टाइप यहां पर आप सेलेक्ट करें.
और फिर अब यहां पर आप Submit के बटन पर क्लिक कर दें.
Tatkal Ticket Booking Samay 2023 – तत्काल टिकट बुकिंग समय 2023
दोस्तों कई लोगों का यह प्रश्न होता है की तत्काल टिकट बुकिंग समय कितना होता है ?
तो हम आपको यह बताना चाहते हैं IRCTC में ऑनलाइन तत्काल की बुकिंग करने का समय, जो है :
- अगर आप AC Tatkal Ticket Book करना चाहते हैं. तो उसके लिए बुकिंग का समय शुरू होता है, सुबह 10:00 बजे से.
- और अगर आप Sleeper Tatkal Ticket बुकिंग करना चाहते हैं. तो उसका समय शुरु होता है, सुबह 11:00 बजे से.
Step 4 – IRCTC Tatkal Booking
तो चलिए दोस्तों अब हम आ जाते हैं, अपनी स्क्रीन पर. यहां पर आपको देखने को मिलता है कि जैसे ही आप Login करते हैं.
आपको सबसे पहले यहां पर नीचे दिए गए Select Quota में आपको Tatkal Quota को सिलेक्ट करना है.
Step 5 :
उसके बाद आपको यहां पर Sleeper के लिए SL को सिलेक्ट करना है.
जैसे ही आप SL को सिलेक्ट करेंगे. तो आपका पेज रीलोड (Reload) हो जाएगा और दोबारा से रिफ्रेश (Refresh) हो जाएगा.
Step 6:
तो दोस्तों इसके बाद आपको 11:00 बजने का इंतजार करना है और तब तक आप इस पेज को रिफ्रेश (Refresh) करते रहे.
जैसे ही 11:00 बज जाएंगे. तो आपको नीचे की तरफ को Book Now के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा.
तो आपको यहां पर Book Now के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
Step 7:
इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी.
- जिसमें आपको सबसे पहले आपका नाम (Name) पूछा जाएगा.
- आपकी उम्र (Years) पूछी जाएगी.
- आपका Gender पूछा जाएगा और फिर
- आपको कैप्चा कोड (Captcha Code) भरने को कहा जाएगा
और आख़िर में आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 8:
अब आप देख पा रहे होंगे कि आपके सामने एक नई Screen Open Ho जाती है.
जिसमें आपको पेमेंट (Payment) के लिए कहा हुआ है.
तो आपको यहां पर Payment Method Choose करना है.
अगर आप Net Banking के Through या फिर Payment Gateway या फिर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या फिर अपना डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करते हुए.
इस टिकट की पेमेंट (Payment) करना चाहते हैं.
उसे यहां चुनकर अपनी पेमेंट (Payment) करें और फिर “Make Payment” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Step 9:
जितना भी आपकी तत्काल टिकट में पैसा खर्च होगा.
वह पैसा Automatically आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा और आपको यहां पर एक IRCTC से एक मैसेज मिल जाएगा कि आपकी यह PNR है और यह ट्रेन नंबर (Train Number) है यह आपकी इतने Fare के साथ बुक (Book) हो चुकी है.
तो दोस्तों आखिर मैं आपको Payment Successful का भी मैसेज आ जाएगा.
तो इस तरह से आप अपनी Online Tatkal की 100% Ticket को Confirm कर सकते हैं.
Read Also : 26 January Kyu Manaya Jata Hai- 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है ?
Conclusion
तो दोस्तों हमने आपको इस पूरे आर्टिकल में यह बताया है कि आप तत्काल की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं ?
सारे Screenshots और सारे Steps हमने आपको इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से बताने की कोशिश करी है.
अगर आपको फिर भी किसी तरह की परेशानी से आ रही हो, तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. हम यहां पर Update कर देंगे.
धन्यवाद…!!!!
Pingback: IRCTC User ID Kaise Banaye | IRCTC Registration Kaise Kare ?