Tally Prime Me Logo Kaise Lagaye : टैली प्राइम में Logo कैसे लगाएं ? दोस्तों अगर आप ने हाल ही में Tally Prime को इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो आपको इसके बारे में कम जानकारी होगी. क्योंकि ज्यादातर ऐसा देखा गया है सभी Businesses में सभी लोग टैली ERP9 का इस्तेमाल करते आ रहे थे. जब से इसका अपडेट हुआ है, तभी से लोग टेली प्राइम का इस्तेमाल करते हैं. परंतु अब बात आती है कि अगर आप टेली प्राइम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें आप अपना कंपनी का Logo कैसे लगाएंगे ? तो हम आपको इसको नीचे बताने जा रहे हैं….
टैली प्राइम में कंपनी Logo कैसे लगाएं ?
असल में ऐसा होता है कि जब भी आप अपने Customer को या फिर अपनी पार्टी को अपना बिल देते हैं, तो उसमें आपके कंपनी का Logo प्रिंट नहीं होता है. कंपनी का Logo प्रिंट होना आपकी ही कंपनी के लिए एक अलग से पहचान बनाता है. कंपनी Logo ही, हर एक दूसरी कंपनी से आपकी कंपनी को अलग करती है. तो जहां तक मुझे पता है कि हर एक कंपनी में उसका कंपनी Logo का बिल पर होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. परंतु इसे आप कैसे सेट करेंगे, तो चलिए देखते हैं…
Steps To टैली प्राइम में कंपनी Logo कैसे लगाएं ?
तो दोस्तों यहां मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताने जा रही हूं. जिसकी मदद से आप Tally Prime में आसानी से अपनी कंपनी का Logo सेट कर पाएंगे :
Step 1:
तो सबसे पहले आपको Tally Prime के सॉफ्टवेयर को खोलना है और खोलने के बाद अपनी कंपनी को सिलेक्ट करना है. अगर आपके टेली प्राइम में काफी सारी कंपनी पहले से मौजूद हैं, तो आपको सबसे पहले इस स्क्रीन पर दिखाई दे रहा F3 का बटन, जो कि स्क्रीन के Right Hand Side Corner में उपलब्ध है, उस पर आपको क्लिक करना है.
Step 2:
आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे. उसमें आपको Select Company के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको कई सारे कंपनी यहां पर दिखाई दे रही होंगी. जिस भी कंपनी में आप Logo सेट करना चाहते हैं, उस कंपनी को यहां से चुनकर Enter करें.
Step 3:
फिर आपको स्क्रीन पर ऊपर की तरफ में Print का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर आप क्लिक करें.
Step 4 :
जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको इसमें Configuration का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर आप क्लिक करें.
Step 5:
तो दोस्तों अब आपके सामने List Of Configuration आएगी, जिसमें आपको नीचे की तरफ में Include Company Logo Option दिखाई दे रहा होगा, इस पर आप क्लिक करें.
Step 6:
उसके बाद आपके सामने स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको Show Logo का बटन दिखाई देगा, इसको आपको Yes करना है.
Step 7:
इसके बाद दोस्तों आपको Drive चुनने को कहा जाएगा. तो दोस्तों यहां सबसे पहले आपको Select From Drive के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 8 :
उसके बाद आपको यहां पर Drive के सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे. यहां पर आपको Desktop के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
ध्यान देने वाली बात अगर आपकी लोगों की Picture Desktop पर Save है, तभी आप Desktop के फोल्डर को चुने, अन्यथा आप उसी Drive को चुने, जिस Drive में आपकी लोगों की फोटो Save है.
इसके बाद आप अपने Logo को चुनकर Accept के बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपकी इस कंपनी में यह Logo सेट हो गया है.
Company Logo Size In Tally Prime
ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर पहले से ही लिखा हुआ है कि आपकी लोगों की फोटो का साइज 90 x 80 px ही होना चाहिए. अगर इससे ज्यादा हुआ, तो आप अपनी कंपनी Logo को बिल पर सेट नहीं कर पाएंगे.
Step 9 :
तो दोस्तों यहां तो हमने कंपनी Logo को सेट कर दिया है.
परंतु चेक करने के लिए आपको आपने Sale Voucher को खोलना होगा.
जैसे ही आप Sale Voucher पर क्लिक करेंगे और अपने Invoice को देखेंगे,
तो आपको दिखाई दे रहा होगा कि आपका कंपनी Logo अब Invoice में ऊपर की तरफ को दिखाई दे रहा है.
Note : दोस्तों आप अपने कंपनी Logo को सिर्फ Sale Voucher में ही देख पाएंगे.
क्योंकि Sale Voucher ही आपकी Client को/ पार्टी को दिया जाता है.
अगर आप यह सोचे कि कंपनी Logo आपका Purchase Voucher में क्यों नहीं दिख रहा है ?
तो Friends, ऐसा होना Possible ही नहीं है.
Read Also : Tally Prime Kaise Sikhe | Tally Prime Kya Hai ?
Conclusion
तो दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में | Tally Prime Me Logo Kaise Lagaye |
इस बारे में पूरा स्टेप बाय स्टेप और फोटो के साथ बताया है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारा Tally Prime Logo Set का यह पोस्ट पसंद आया होगा.
Pingback: Tally Prime Kaise Sikhe | Tally Prime Kya Hai ?
Pingback: Tally Prime Me Company Kaise Banaye - टैली में कंपनी क्रिएट करना
Pingback: Invoice Me Customer Seal Add Kaise Kare - Make-hindi.in