Tally Prime Me Ledger Kaise Delete Kare : टैली प्राइम में लेजर डिलीट कैसे करें : दोस्तों आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में यह बताने जा रहे हैं कि आप कैसे टेली प्राइम के सॉफ्टवेयर में किसी भी Ledger को डिलीट कैसे कर पाएंगे ? वैसे तो ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि लेजर डिलीट करने की आवश्यकता तभी पड़ती है. जब हम Ledger Create करते वक्त उसमें कुछ गलती कर देते हैं. और अगर कोई भी Ledger बनाते वक्त, उस Ledger की डिटेल्स में कोई गलती हो जाती है. जैसे कि उसके ग्रुप बनाने में कोई गलती हो जाती है. तो वह लेजर किसी काम का नहीं रहता. तो ऐसे में आपको या तो उस Ledger को Edit करना पड़ेगा या तो उस Ledger को Permanent Delete करना पड़ेगा. और दोबारा फिर बनाना पड़ेगा. तो चलिए दोस्तों हम आपको इसके स्टेप्स नीचे बताना शुरू करते हैं.
Tally Prime Me Ledger Kaise Delete Kare
Step 1 :
दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी Gateway Of Tally की स्क्रीन पर आना होगा. यहां पर आप देख पा रहे होंगे कि आप के सामने दूसरे ऑप्शन पर Alter का बटन दिखाई दे रहा है. इस पर आप क्लिक करें.
Step 2 :
अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी. जिसमें आपको Accounting Masters दिखाई दे रहे होंगे. इसमें से आपको Ledger के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3 :
तो दोस्तों अब आप के सामने सभी Ledgers की लिस्ट दिखाई दे रही होगी. उनमें से उस Ledger को सिलेक्ट करें. जिस लेजर को आप डिलीट करना चाहते हैं.
Step 4 :
अब आपके सामने उस लेजर की डिटेल्स वाली स्क्रीन खुलेगी. जिसे हम लेजर क्रिएशन (Ledger Creations) कहते हैं. इस लेजर क्रिएशन में आपको उस लेजर की सारी डिटेल्स देखने को मिलेंगे. अगर आप चाहे, तो यहां से Ledger में Alteration कर सकते हैं और Accept All कर सकते हैं. परंतु यहां हम बात कर रहे हैं, लेजर डिलीट करने की. तो दोस्तों यहां पर आपको Alt+D प्रेस करना है और फिर Yes के बटन पर क्लिक कर देना है.
तो इस तरह से आप आसानी से टेली प्राइम में लेजर को डिलीट कर पाएंगे.
Ledger Alter कैसे करें ?
काफी लोगों का यह सवाल रहता है कि लेजर को Alter कैसे करें ? वह चाहते हैं कि जो Ledger उन्होंने हाल में बनाया है. उसी में Alteration करके, उसे दोबारा ठीक करके और फिर उसी Ledger का इस्तेमाल पूरे सॉफ्टवेयर में करते रहे. तो आप ऐसा भी कर सकते हैं.
Ledger Alteration Kya Hai ?
दोस्तों Ledger Alteration एक ऐसी प्रोसेस है. जिसमें आपको लेजर को अपडेट करना होता है. अगर हम दूसरे शब्दों में कहें, तो जब आप कोई Ledger क्रिएट करते हैं और किसी भी वजह से उसकी डिटेल में कोई गलती हो जाती है.
अगर हम Example लेकर चले, तो जैसे कि आपने किसी Sundry Data का एक Ledger बनाया है. उसके जीएसटी नंबर में आपको कोई गलती हो जाती है या फिर आप उस पार्टी का जीएसटी नंबर गलत डाल देते हैं. तो वहां पर आपको उस Ledger को Alter करना होगा. क्योंकि गलत जीएसटी नंबर से आप उस पार्टी का Ledger इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आगे जाकर आपको इस में दिक्कत होगी. तो उसे सही करने के लिए बिना उस Ledger को डिलीट किए. आप उसी Ledger में अपनी गलती को कैसे सुधार सकते हैं. उसे ही हम अगर Ledger Alteration कहते हैं.
Tally Prime Me Ledger Alter Kaise Kare
टैली प्राइम में लेजर अल्टर करना वैसा ही है जैसे कि आपको टैली प्राइम में लेजर को डिलीट करना है. अगर आपको पता है कि टैली प्राइम में लेजर कैसे डिलीट करते हैं. तो आपके लिए टेली प्राइम में Alteration करना बहुत ही ज्यादा आसान होने वाला है. तो चलिए हम इस बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप बताना शुरु करते हैं.
सबसे पहले यह जान लेते हैं Ledger Alteration क्या है ?
तो चलिए हम आपको इसको स्टेप बाय स्टेप बताना शुरू करते हैं
Step 1 :
इसके लिए आपको सबसे पहले Gateway Of Tally में दिख रहे Alter के बटन पर क्लिक करना है.
Step 2 :
आपको Accounting Master में दिख रहे, Ledger के ऑप्शन पर क्लिक करना है. और फिर उस Ledger को सिलेक्ट करना है. जिसको आप Alter करना चाहते हैं. जिसमें आप डिटेल्स को ठीक करना चाहते हैं.
Step 3 :
अब आपके सामने लेजर क्रिएशन (Ledger Creation) की विंडो खुलेगी. इसमें आपको सारी डिटेल्स दिखाई दे रही होंगी. जिस भी डिटेल को आप ठीक करना चाहते हैं. वह यहां Correct करें और फिर Accept All कर दें. तो इस तरह से आप Ledger में Alteration कर पाएंगे.
तो दोस्तों यहां हमने आपको यह बताया कि आप कैसे Ledger Alteration कर सकते हैं और साथ में आपको स्टेप बाय स्टेप सभी फोटो और स्क्रीनशॉट के साथ हमने आपको इस पूरी विधि को समझाने की कोशिश करी है. उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपके काम भी आई होगी.
Read Also : Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye – टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाएं ?
Conclusion
तो दोस्तों हम यही उम्मीद करेंगे कि आपको हमारी यह 2 बताई गई विधि जो की है टेली प्राइम में अल्टर कैसे करें और टैली प्राइम में लेजर डिलीट कैसे करें उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और साथ में समझ भी आई होगी.