Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye – टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाएं ?

Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye : टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाएं : आज हम आपको इस पोस्ट में से संबंधित कुछ जानकारी देना जा रहे हैं. अगर आप ने हाल ही में Tally Prime को सीखना शुरू किया है. तो आपको यह जानना तो बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि टेली प्राइम में कैसे लेजर बनाए जाते हैं ? अगर आप ने हाल ही में Tally Prime को सीखना शुरू किया है. तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. परंतु अगर आप पहले से ही टैली erp9 को सीख चुके हैं. तो आपके लिए टेली प्राइम को सीखना कोई बड़ी बात नहीं होगी. परंतु हां, टेली प्राइम में कुछ ऐसे Advance Features आ गए हैं. जिनकी मदद से आप टैली erp9 को पीछे छोड़ सकते हैं. तो चलिए ज्यादा वक्त ना व्यक्त करते हुए, हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताना शुरु करते हैं.

Ledgers Kya Hota Hai – लेजर क्या होते हैं ?

सबसे पहले सवाल यही आता है कि लेजर क्या होते हैं ? कई लोगों का सवाल यह भी होता है कि टैली लेजर किसे कहते हैं ? तो दोस्तों हम आपको बताते हैं लेजर को हिंदी में खाता कहा जाता है. जैसे कि अगर आपने पुराने जमाने के लोग देखे होंगे. जो कि अपना बिजनेस चला रहे हैं. तो वह अपने बहीखाता को मुनीमजी से मैनेज करवाते हुए चलते थे.

मुनीमजी ही उनकी कंपनी का हर एक खर्चा और मुनाफे का रिकॉर्ड रखते थे. अगर अलग शब्दों में कहा जाए, तो खाता एक ऐसा एकाउंटिंग खाता है. जो कि आपकी हर पार्टी और आपके हर Creditors की जानकारी एक साथ रखता है. जब भी आप किसी भी पार्टी के खाते में कोई पैसे डालेंगे या फिर उनसे पैसे रिसीव करेंगे, तो Transactions आपको वाउचर इसमें करनी होगी.

जो भी ट्रांजैक्शन आपके और आपके पार्टी के बीच में होगी. वह हर एक एंट्री के साथ Automatically Account Ledger में अपडेट होती रहेगी. सबसे बड़ा फायदा टेली प्राइम का यही है कि इसमें आपको किसी भी तरह के नजरिया, किसी भी तरह के अकाउंट को लिखना नहीं पड़ेगा और ना ही उनकी कैलकुलेशन करके रखना पड़ेगा.

टैली प्राइम में आप आसानी से किसी भी पार्टी का लेजर बना सकते हैं और आसानी से उस लेजर का Closing Balance और अकाउंट Opening Balance देख सकते हैं. इसमें आपका बहुत ही ज्यादा समय Save Ho जाता है. तो चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि लेजर कैसे बनाए जाते हैं ?

Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye – टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाएं ?

Step 1 :

तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में टैली प्राइम सॉफ्टवेयर को खोलना होगा.

तो दोस्तों अब आपके सामने Gateway Of Tally की स्क्रीन दिखाई दे रही होगी. सबसे पहले आप यह है Check करें कि जिस भी कंपनी में आपको लेजर क्रिएट करना है, क्या वह कंपनी खुली हुई है ?

अगर नहीं, तो आप Alt+F3 को प्रेस करके, उस कंपनी को चुने, जिस भी कंपनी में आपको New Ledger Create करना है.

तो दोस्तों अब आप देख पा रहे होंगे कि आपकी गेटवे ऑफ़ टैली की स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं यहां पर आपको Create के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 2 :

तो अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको Accounting Masters के फीचर में लेजर के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 3 :

तो दोस्तों इसी के साथ आप की Ledger Creations की विंडो खुल सकती है. तो अब दोस्तों आप जिस भी व्यक्ति का या जिस भी पार्टी का Ledger यहां पर Create करना चाहते हैं. उसकी जानकारी आपको यहां पर भरने होंगे. चलिए हम आपको यह सभी जानकारी की डिटेल्स नीचे देते हैं.

  • Name : तो दोस्तों यहां पर आपको अपनी पार्टी का नाम लिखना है.
  • Alias : दोस्तों इस ऑप्शन में आपको अपनी पार्टी का नाम भी लिखना है. आप चाहे तो इस ऑप्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं. परंतु अगर आप उस पार्टी का नाम शॉर्ट में लिखना चाहते हैं. तो यहां पर लिखकर एंटर करें.
  • Under : दोस्तों यहां पर आपको Group को सिलेक्ट करना है. जैसे कि आपकी पार्टी कौन से Group से मिलती है. अगर आप उस पार्टी से Goods को Purchase कर रहे हैं. तो उस Group List में आप को Sundry Creditor Group को सिलेक्ट करना होगा. और अगर आपको उस पार्टी को Goods Sale कर रहे हैं. तो Sundry Debtors Group को सेलेक्ट करें.
  • Maintain Balance Bill By Bill : दोस्तों इस ऑप्शन में हमें इस Yes पर क्लिक करना है. यहां पर आपसे पूछा गया है कि क्या आप इस अकाउंट या फिर इस पार्टी का अकाउंट भी By Balance Maintain करना चाहते हैं या नहीं.
  • Address : यहां पर आपको अपनी पार्टी का पूरा Address भरना है.
  • State : दोस्तों यहां पर आपको अपनी पार्टी का राज्य सिलेक्ट करना है.
  • Country : आपकी पार्टी जिस से देश में रहती है, उस देश को यहां पर सिलेक्ट करें.
  • Pin Code : आपकी पार्टी किस क्षेत्र में बिजनेस कर रही है, उस क्षेत्र का पिन कोड यहां पर डालें.
  • Provide Bank Details : दोस्तों अगर आपके पास आपकी पार्टी की बैंक की जानकारी है. तो यहां पर Fill Kare, इसके लिए आप यहां पर Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. और अगर आप अपनी पार्टी की बैंक की जानकारी नहीं भरना चाहते हैं, तो No ही रहने दे.
  • Pan Card : यहां पर आपको आपकी पार्टी का पैन नंबर डालना है.
  • Registration Type : यहां पर आपसे पूछा गया है कि आप की पार्टी ने अपना GSTIN Registration किस Scheme में किया है. वैसे तो ज्यादातर सभी लोग रेगुलर को ही सेलेक्ट करते हैं.
  • GSTIN Number :  यहां पर आप अपनी पार्टी का पूरा जीएसटी नंबर डालें.

और अब Accept All करके Enter करें. तो इस तरह से आप यह Ledger Create कर पाएंगे.

Read Also : Tally Prime Me Logo Kaise Lagaye – टैली प्राइम में लोगो कैसे लगाएं ?

Conclusion

Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye : – हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह अच्छे से समझ में आया होगा कि आखिर आप टेली प्राइम में लेजर कैसे बना सकते हैं ? वहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने की कोशिश करी है. और साथ में फोटोस की मदद से आपको यह समझाने की भी कोशिश करी है.

2 thoughts on “Tally Prime Me Ledger Kaise Banaye – टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाएं ?”

  1. Pingback: Tally Prime Me Ledger Kaise Delete Kare 2022 - Make-Hindi.in

  2. Pingback: Tally Prime Me Bill Kaise Banaye - टैली प्राइम में बिल कैसे बनाएं ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *