Tally Prime Me Data Restore Kaise Kare : दोस्तों अगर आप अपने स्तर से अपने कैरियर की कंपनी के डाटा का बैकअप लिया होगा कि कहीं भविष्य में जाकर आपकी कंपनी के डाटा के साथ कुछ गड़बड़ी ना हो जाए.
जैसे कि आपका कहीं डाटा डिलीट ना हो जाए. इसी वजह से ज्यादातर लोग Tally के डाटा का बैकअप ले लेते हैं.
Tally Prime Me Data Restore Kaise Kare
परंतु जितना आसान बैकअप लेना है. उससे भी काफी ज्यादा आसान उस बैकअप रिस्टोर करना है.
परंतु अगर आप हमारी इस पोस्ट पर आए हैं. तो आपको कहीं ना कहीं दिक्कत आ रही होगी.
कंपनी के डाटा को रिस्टोर करने में तो कोई बात नहीं हम आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं कि आप फिर आप कैसे अपना लिया हुआ बैकअप अपनी Computer Drive से टैली प्राइम सॉफ्टवेयर में कैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.
इससे आपका एक फायदा होता है कि आपके डाटा का कोई भी नुकसान यहां पर नहीं होता है.
जैसा डाटा बैकअप के टाइम पर रखे थे. वैसा ही डाटा आपको बैकअप रीस्टोर के टाइम पर देखने को मिलता है.
तो चलिए अब हम आपको इसके स्टेप बताना शुरु करते हैं.
Step 1 :
तो सबसे पहले आपको अपना टेली प्राइम का सॉफ्टवेयर तो खोलना ही होगा.
यहां पर आपको स्क्रीन पर Gateway Of Tally की स्क्रीन देख रही होगी.
अगर आप ऊपर की तरफ को देखेंगे, तो ऊपर की तरफ में आपको Data का ऑप्शन दिख रहा है.
अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो आप Alt+Y प्रेस करें. यह डाटा को ओपन करने के लिए शॉर्टकट की, है.
Step 2 :
अब आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे. इसमें आपको Restore के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने Restore Company की स्क्रीन खुलेगी.
इसमें आपको सबसे पहले Restore Destination डालना होगा.
वैसे तो यह Automatically ही डाला होता है.
अगर आपको अपने Data को किसी अलग Path पर डालना है.
तो आप यहां की Directory से Change करके, अपने Data को वहां पर Restore कर सकते हैं.
Step 3 – List Of Companies
तो दोस्तों अब आपको नीचे की तरफ में Company Name डालना है.
अगर आप देख पा रहे होंगे. तो साथ में आपको List Of Company दिख रहा होगा.
इसमें आपको आपकी Drives और कुछ Folders लिख रहे होंगे.
परंतु आपको यहां से वह Path को Choose Krna है.
Step 4 :
जिस Path में आपने उस कंपनी को स्टोर किया था.
तो यहां पर आप सिलेक्ट From Drive पर क्लिक करें.
अब आपके सामने यह सारी Directory दिख रही होंगी. तो जिस भी Drive में आपने अपनी कंपनी के डाटा को सेव किया था, उस कंपनी को यहां पर चुने.
Step 5 :
तो दोस्तों अब आप देख पा रहे होंगे कि यहां पर आपको कंपनी के नाम के साथ साथ Right Hand Side में Date और Time भी दिख रहा है.
यह वह Date और Time है, जिस समय आपने इस कंपनी का बैकअप लिया था.
तो यह आपके लिए एक Additional Information हो जाती है.
उसके बाद Accept के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Read Also : Tally Prime Me Email Kaise Kare
Conclusion
तो अब आप देख पा रहे होंगे कि अब आपकी स्क्रीन पर आपकी Selected Company का डाटा आ चुका है और अब आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. तो हमने आपको यहां पर टेली प्राइम में रिस्टोर डाटा कैसे करें ? यह बताया है और हम तो यही उम्मीद करेंगे कि आपको हमारी वेबसाइट पसंद आई हो.
Pingback: Tally Prime Me Company Delete Kaise Kare ? - Make-Hindi.in