Tally Prime Me Company Delete Kaise Kare : टैली प्राइम में कंपनी डिलीट कैसे करें ? वैसे तो आपने टैली प्राइम में Ledger Delete कैसे करें ? Group Delete कैसे करें ?
इस बारे में पढ़ा होगा. परंतु हम यहां पर आपको इस पोस्ट में कंपनी डिलीट कैसे करें ? इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
Tally Prime Me Company Delete Kaise Kare
असल में जब आपने टैली प्राइम सॉफ्टवेयर में अपनी कोई कंपनी बनाई होगी और उसके Information कोई गलत पड़ गई होगी या फिर आप किसी भी वजह से अपनी उस कंपनी को डिलीट करना चाहते हैं.
तो आप यह कैसे करेंगे ? आपको ज्यादा तो नहीं कुछ करना है. वैसे तो यह प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा आसान है.
इसीलिए हम आपको यहां पर स्क्रीनशॉट के साथ स्टेप बाय स्टेप यह पूरी प्रक्रिया समझाते हैं. अगर आपको भविष्य में कभी भी अपनी कंपनी को डिलीट करने की आवश्यकता पड़ी. तो आप कैसे करेंगे ? चलिए यह जानते हैं.
Step 1:
तो सबसे पहले आप टैली सॉफ्टवेयर खोलेंगे और फिर अपने Gateway Of Tally की स्क्रीन पर आएंगे. तो आप देख पा रहे होंगे कि आपके ऊपर की तरफ को Right Hand Side में कंपनी का बटन बना हुआ है.
या तो आप इस कंपनी के बटन पर क्लिक कर दें या फिर F3 को प्रेस करें.
Step 2 – How To Delete A Company In Tally
इससे आप आपके सामने List Of Companies दिखाई दे रही होंगी. इसमें आपको अपने टैली प्राइम सॉफ्टवेयर की काफी सारी कंपनी Ki लिस्ट दिखाई दे रही होगी. परंतु यहां पर हमें अपनी कंपनी डिलीट करनी है.
तो आपको यहां Second Option, Alter Company के बटन पर क्लिक करना है.
Step 3:
अब आपके सामने एक ही स्क्रीन और खुलेगी.
जिसमें आपको काफी सारी कंपनी दिखाई दी होंगी.
इसमें आपसे पूछा गया है कि आप इनमें से कौन सी कंपनी में Alteration करना चाहते हैं.
तो जिस भी कंपनी को आप डिलीट करना चाहते हैं.
उस कंपनी को यहां पर सिलेक्ट करें.
Step 4 – Tally Me Company Delete Kaise Kare
अब आपके सामने Company Alteration की स्क्रीन खुल जाएगी और जिस भी कंपनी को आपने सिलेक्ट किया था, उसकी सारी Details, आपको यहां पर Show हो रही होंगी.
Step 5:
तो दोस्तों आपको यहां पर पूरी स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे कि यहां पर आपको कहीं पर भी Delete का ऑप्शन नहीं दिखा दिख रहा है.
तो अब आप अपनी कंपनी को डिलीट कैसे करेंगे ?
अगर आपने टैली ईआरपी 9 को देखा होगा. तो वहां पर Delete का ऑप्शन दिखता था.
परंतु हम बात कर रहे हैं टैली प्राइम की. तो यहां पर आपको इस कंपनी को डिलीट करने के लिए एक शॉर्टकट की, का इस्तेमाल करना होगा.
Step 6:
Company Delete Shortcut Key है, Alt+D इस शॉर्टकट की, की मदद से आप आसानी से अपनी कंपनी को डिलीट कर पाएंगे.
अब आप कीबोर्ड से Alt+D को प्रेस करें.
तो आपके सामने Delete का ऑप्शन दिख रहा होगा. इसमें पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी कंपनी को डिलीट करना चाहते हैं, Yes और No.
तो यहां पर Yes के बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक और Pop Up पाएगा.
वहां पर आपसे दोबारा पूछा जाएगा कि क्या आप इस कंपनी को डिलीट करने के लिए Sure हैं ?
तो फिर से आप Yes के बटन पर क्लिक करें.
Read Also : Tally Prime Me Data Restore Kaise Kare
Conclusion
दोस्तों इस तरह से आप आसानी से किसी भी कंपनी को टैली डाटा में से डिलीट कर सकते हैं ?
और फिर अपना काम आराम से करते रह सकते हैं. उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह स्टेप बाय स्टेप बताने की प्रक्रिया पसंद आई होगी.
Pingback: Tally Prime Me Unit Kaise Banaye - टैली प्राइम में यूनिट कैसे बनाएं ?
Pingback: 26 January Kyu Manaya Jata Hai - 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है ?