Tally Prime Kaise Sikhe : तो दोस्तों काफी सारे लोगों का यह सवाल रहा है कि जब से Tally Prime हमारी अकाउंट की दुनिया में आया है. तब से वह लोग इस नए सॉफ्टवेयर के से जुड़े हुए काफी सारे सवालों के जवाब जानना चाहते हैं कि Tally Prime क्या है ?
उसे हम कैसे सीख सकते हैं ? टैली प्राइम कोर्स कितने में कर सकते हैं ? आपको कितने दिन लग जाएंगे ? एक थैली प्राइम सॉफ्टवेयर को सीखने के लिए और उससे जुड़े हुए ऐसे ही काफी सारे सवालों के जवाब आज के युवा पीढ़ी के दिमाग में घूम रहे होते हैं.
परंतु आप फिकर मत कीजिए. आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. आपके सारे सवालों के जवाब हमारी इसी पोस्ट में आपको मिल जाएंगे.
Tally Prime Kya Hai – टेली प्राइम क्या है ?
तो दोस्तों टेली प्राइम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो कि Tally Solutions कंपनी में ही रिलीज किया है. यह हालाकी Tally ERP9 का Update Version है. इससे पहले ज्यादातर लोग Tally erp9 का उपयोग करते थे.
परंतु जब से Tally Prime को लांच किया गया है. तब से हर एक व्यक्ति और हर एक कंपनी में टैली प्राइम का इस्तेमाल किया जा रहा है. असल में टैली प्राइम जब से रिलीज हुआ है.
तब से यूजर्स का ऐसा कहना है कि यह आपके Tally से जुड़े हुए सभी रिपोर्ट्स और उस से Related Reports को एक ही जगह पर जनरेट कर सकता है.
Tally Updates
तो दोस्तों काफी सारे लोग यह भी पूछते हैं, Tally ERP9 और टेली प्राइम में क्या बदलाव है ? तो सबसे बड़ा बदलाव Tally Prime में उसका स्क्रीन Blue का है. अगर आपने Tally ERP9 का इस्तेमाल किया होगा.
आपको पता होगा कि Tally ERP9 में जो स्क्रीन देखने को मिलती थी. वह ज्यादातर यह लो और ग्रीन कलर की होती थी और अगर हम टेली प्राइम की बात करें. तो जब भी आप टेली प्राइम की स्क्रीन देखेंगे.
तो आपको इसमें White और Blue कलर का डिस्प्ले देखने को मिलता है और इसी के साथ अगर आप इसका Voucher Creation Screen भी देखेंगे. तो उसमें भी कलर का बदलाव आ गया है.
Tally Create Alter Master – टैली क्रिएट अल्टर मास्टर
दोस्तों अगर आपको याद होगी जब आप टैली erp9 का इस्तेमाल करते थे. तो आपको कोई भी Create और Alter करने के लिए Account Info या फिर Inventory Info के मैन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता था.
तभी आप किसी भी तरह का Create Alter कर पाते थे. परंतु टेली प्राइम में ऐसा नहीं है. टेली प्राइम में सीधा ही आपको यह दोनों में New Create और Alter के ऑप्शन आपको मेन मैन्यू में ही दे दिए गए हैं. जिसकी मदद से आप कुछ भी आसानी से Create कर पाएंगे और Alter कर पाएंगे.
Easy To Generate All Reports In Tally
दोस्तों पहली प्राइम में एक नया अपडेट आया है. जो Go To फीचर, यह टेली प्राइम का सबसे बड़ा अपडेट है. इसकी मदद से आप किसी भी रिपोर्ट को आसानी से जनरेट कर सकते हैं और अगर आप किसी भी रिपोर्ट को ढूंढ रहे हैं.
तो Go To फीचर की मदद से बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं. असल में Go To फीचर आपको एक Direct Access देता है. जो कि आप की रिपोर्ट को ढूंढने में मदद करता है.
Go To फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक शॉर्टकट की दी गई है.
जिस जो है Alt+G इसका उपयोग करके आप आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस Picture में खास बात यह भी है कि Go To मैंने उसे आप आसानी से Voucher और Masters को Create और Alter भी कर सकते हैं.
Expand All Full + All तो दोस्तों अगर आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं.
तो आप आसानी से किसी भी कैटेगरी में पड़ी हुई रिपोर्ट स्कोर आसानी से देख सकते हैं.
असल में अगर दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें आपको सारी Reports category-wise देखने को मिलती हैं.
Changes In Setting
दोस्तों पहले Tally Prime में एक बड़ा Change यह भी है कि अगर आप टेली प्राइम का इस्तेमाल करते हैं.
तो यहां पर आपको सीधा Show More Configuration का ऑप्शन दिया गया है.
जबकि जब आप टैली erp9 का इस्तेमाल करते थे.
तो वहां पर कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल करना होता था।
Tally Computer Course – टैली कंप्यूटर कोर्स
तो दोस्तों यह हम आपको बताना चाहेंगे कि टेली प्राइम कंप्यूटर कोर्स, आज के जमाने में आपको काफी सारे Institute सिखा रहे हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आप टेली प्राइम सॉफ्टवेयर सीखे.
आप अपने आसपास के किसी भी Computer Institute में जाकर इस सॉफ्टवेयर को सीख सकते हैं.
वैसे के लिए हम आपको यह जानकारी देना चाहेंगे कि Tally Prime 9 नवंबर 2020 में लांच हुआ था.
जिसका Latest version आज सभी कंपनी इस्तेमाल कर रही हैं.
Tally Prime Kaise Sikhe – टैली प्राइम कैसे सीखे?
दोस्तों अगर आप ने हाल में ही अपनी 12वीं कक्षा पास करी है और आप अकाउंट के सेक्टर में जाना चाहते हैं.
तो हम आपको यहां पर 2 तरीके बताते हैं. जिसकी मदद से आप टेली प्राइम सॉफ्टवेयर को सीख सकते हैं.
देखें दोस्तों टैली प्राइम सॉफ्टवेयर को सीखने के दो तरीके हैं.
पहला तरीका Offline Mode और दूसरा तरीका ऑनलाइन हो.
आप इन दोनों ही तरीकों से आसानी से इस सॉफ्टवेयर को सीख सकते हैं.
टैली प्राइम सॉफ्टवेयर ऑनलाइन कोर्स
तो दोस्तों अगर आप घर बैठे ही टेली प्राइम सॉफ्टवेयर को सीखना चाहते हैं.
तो आप किसी भी वेबसाइट से इस कोर्स को सीख सकते हैं.
गूगल पर ऐसी काफी सारी वेबसाइट उपलब्ध हैं.
जो कि आप हो ऑनलाइन टेली प्राइम सॉफ्टवेयर सिखाती है और बदले में अपनी इस लेती है.
परंतु मेरा सुझाव यह है कि अगर आपको टेली प्राइम सॉफ्टवेयर का ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं.
तो इस बात का ध्यान रखें कि जिस में प्लेटफार्म से आप इस कोर्स को कर रहे हैं.
तो वह बिल्कुल वेरीफाइड और सुरक्षित हो.
टैली प्राइम सॉफ्टवेयर ऑफलाइन कोर्स
दोस्तों ऑफलाइन तरीका तो यही आता है कि आप अपने किस पास के किसी भी Computer Institute में जाकर वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
जिससे कि आप इस सॉफ्टवेयर को आसानी से सीख पाएंगे और समझ पाएंगे.
परंतु मेरा सुझाव यही रहेगा कि जिस भी Computer Institute में आप Enrolment करवाते हैं.
तो वह Institute Government Verified हो ताकि आपको Verified Certificate भी मिल सके.
Tally Prime कितने दिन का कोर्स है ?
आमतौर पर टैली प्राइम सॉफ्टवेयर का कोर्स 3 महीने का होता है.
परंतु यह आप पर निर्भर करता है कि आपको अकाउंट से कितनी नॉलेज है ?
अगर आप अकाउंट में ज्यादा Interested रखते हैं.
तो आप खुद ब खुद इस सॉफ्टवेयर को आसानी से 1 से 2 महीने में सीख जाएंगे.
Tally Course Fees – टैली कोर्स की फीस
दोस्तों अब प्रश्न यह है आता है कि अगर आप टेली प्राइम सॉफ्टवेयर सीख रहे हैं तो Computer Institute वाले आपको क्या फीस चार्ज करेंगे ?
तो दोस्तों यह आपकी उस एरिया पर निर्भर करता है कि आपका Computer Institute किस एरिया में स्थित है.
अगर वह Computer Institute इतना ज्यादा फेमस है.
तो वह आपको इस सॉफ्टवेयर को सिखाने के कम से कम ₹6000 चार्ज तो करेगा ही.
और अगर हम आपको Average Fees की Calculation बताएं. तो Tally Prime सॉफ्टवेयर को सीखने के लिए.
आपको 3000 से लेकर ₹6000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है.
Tally में सैलरी क्या होती है ? अकाउंटेंट सैलेरी क्या है ?
दोस्तों सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि अगर आप टेली सॉफ्टवेयर सीधी रहे हैं.
तो क्या भरोसा है कि आप को कितनी सैलरी मिलेगी?
इस सॉफ्टवेयर को सीखने के बाद अगर आप मेरी राय माने तो आप किसी ऐसे Institute से ही इस सॉफ्टवेयर को सीखना.
जो आपकी Placement भी फ्री करवा कर देता है.
परंतु अगर हम इस सॉफ्टवेयर के सीखने के बाद सैलरी की बात करें.
तो मैं आपको बता दूं कि यह आपके अकाउंटेंट और आपकी नॉलेज पर निर्भर करता है कि आपकी सैलरी क्या होगी ?
Read Also : Add Customer Seal And Signature In Tally Prime
अगर आप एक Experienced Accountant बन जाते हैं.
तो आपको लगभग 25000 से लेकर 30000 प्रति महीना सैलरी आसानी से मिल जाती है.
परंतु अगर आप एक Fresher हैं जिस जिस ने सिर्फ टेली अभी अभी सीखा है.
तो आपको आसानी से 8000 से लेकर ₹10000 प्रति महीना सैलरी मिल जाएगी.
Conclusion
Tally Prime Kaise Sikhe : तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में Tally Prime Kya Hai और टेली प्राइम कैसे सीखे ?
और इस कोर्स से संबंधित सभी तरह के सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिए हैं.
अगर आपने हमारी इस पोस्ट को सही तरीके से पढ़ा होगा. तो आपके अंदर के सभी सवालों के जवाब इसी पोस्ट में मिल गए होंगे.