Tally Prime Me Backup Kaise Le – टैली प्राइम में बैकअप कैसे ले ?

Tally Prime Me Backup Kaise Le : टैली प्राइम में बैकअप कैसे ले : अभी तक आपने यही पड़ा होगा कि टैली ERP9 में बैकअप कैसे ले? परंतु हम आपको यह बताना चाहेंगे कि टेली प्राइम में बैकअप लेना थोड़ा सा मुश्किल है. परंतु आप चिंता मत करिए. हम आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप और स्क्रीनशॉट के साथ, इसे बहुत ही विस्तार से समझाने वाले हैं. जिससे आप आसानी से अपने टैली प्राइम के डाटा का बैकअप ले सकते हैं. तो चलिए ज्यादा वक्त ना बर्बाद करते हुए, हम आपकी इस प्रॉब्लम को दूर करते हैं.

Tally Prime Me Backup Kaise Le

लोग टेली प्राइम का डाटा कब लेते हैं ? जब उन्हें अपने टैली प्राइम के डाटा को Corrupt होने की शंका रहती है. असल में बैकअप तो हर एक इंसान आज के समय में लेता ही है. चाहे हम मोबाइल फोन की बात करें या फिर कंप्यूटर डाटा की बात करें. किसी को यह नहीं पता होता कि कब उसका डाटा करप्ट हो जाए. तो इसलिए बैकअप लेना आपके लिए एक Safe साइड बन जाता है. जिससे कि अगर किसी भी तकनीकी वजह से आपका डाटा कहीं करप्ट भी हो जाता है या किसी वजह से खराब हो जाता है या खो जाता है, डिलीट हो जाता है. तो आप अपना पिछला बैकअप दोबारा रिस्टोर (Restore) करके, आसानी से अपना काम वहीं से शुरू कर सकते हैं. तो चले हम आपको अब इसका स्टेप बताना शुरू करते हैं.

Step 1 :

तो सबसे पहले आप अपने Gateway Of Tally की स्क्रीन पर आएं. उसके बाद आपको स्क्रीन पर ऊपर की तरफ को Data का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. अगर आपको यह नहीं दिखाई दे रहा है. तब भी आप कीबोर्ड की शॉर्टकट की, का इस्तेमाल करके इस स्क्रीन पर जा सकते हैं. इसके लिए आप Alt+Y को प्रेस करें.

Step 2 :

अब आपके सामने चार ऑप्शन दिख रहे होंगे. पर दोस्तों कंपनी का डाटा बैकअप लेने से, पहले हमें Configuration देखना होगा.

  • Data Path Configuration : जी तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए Data Path के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे.

  • पहला Company Data Path
  • और दूसरा Company Backup पर.

तो दोस्तों कंपनी Data Path वह Path है. जिसमें आप अपनी कंपनी का डाटा स्टोर करके रखते हैं. और अगर हम बात करें, Company Backup Path की तो Company Backup Path वह Path है. जिसमें आपको Tally Prime Backup देता है.

Step 3 :

यहां पर आपको अपना कंपनी बैकअप Path देखना है. जैसे कि अगर हम अपने स्क्रीन की बात करें. तो यहां पर हमारा Automatically  C:/ Drive दिखा रहा है. यह देखते हुए, हम वापस से Gateway Of Tally की स्क्रीन पर जाएंगे.

और फिर दोबारा से Alt+Y के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. तो यहां पर आपको अब बैकअप के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4 :

अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको Backup Destination Path पूछा जाएगा. इसका मतलब यह है कि आपको अपना कंपनी का बैकअप कौन सी Destination Path पर रखना है.

जैसे कि अगर हम पहले की बात करें. तो हमने बैकअप कंपनी, बैकअप C:/ देखा था. तो आप वहां पर अपना यह Destination File Choose नहीं कर सकते हैं. बैकअप Destination Path कंपनी बैकअप Path से अलग होता है. अगर वहां पर आपने कंपनी बैकअप Path पर C:/ Drive Choose कर रखा था. तो अब आपको यहां पर बैकअप Destination Path दूसरा Choose करना होगा. तो हम अपने अनुसार यहां पर भी Drive को सिलेक्ट करते हैं और एंटर करते हैं.

Step 5 :

अब आपके सामने सभी कंपनी की लिस्ट आ जाएगी. जो भी आपके टेली प्राइम में जितनी भी कंपनी बनी होंगी. वह सब की लिस्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी. अब आपको यह डिसाइड करना है कि आप किस कंपनी का डाटा का बैकअप रखना चाहते हैं. उस कंपनी को यहां पर सिलेक्ट करें.

आप चाहे तो एक साथ कई सारी कंपनी इसका बैकअप ले सकते हैं. तो जितनी भी कंपनी इसका आप बैकअप लेना चाहते हैं. उसे सिलेक्ट करके Accept All पर क्लिक कर दें.

Read Also : Tally Prime Me Company Kaise Banaye – Tally Prime में कंपनी कैसे बनाएं ?

Step 6 :

इस तरह से आप अपनी कंपनी का डाटा बैकअप अपनी Select Drive में सेव कर पाएंगे और अगर आप यह Cross Check करना चाहते हैं कि क्या सच में वहां पर आपका डाटा Save हुआ है या नहीं. तो आप उस Drive को खोले. Just Right में आपने बैकअप Destination Path को चुना था. तो यहां पर हम अपनी D:/ Drive को ओपन कर रहे हैं आप यहां पर देख पा रहे हैं. आपको BKTVK करके ऐसी कुछ फाइल नजर आ रही होगी. तो दोस्तों यही है आपकी टेली प्राइम बैकअप डाटा.

Conclusion

दोस्तों यहां हमने आपको डेली प्राइम में बैकअप कैसे ले ? इस बारे में टिप्पणी दी है. उम्मीद करेंगे कि आपको हमारी यह बताई गई बात समझ आई होगी और आपने अपनी कंपनी का डाटा अच्छे से ले लिया होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *