Snapchat Me Backup Kaise Kare : दोस्तों आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में स्नैपचैट से बैकअप कैसे लें ? इस बारे में बताने जा रहे हैं आपने स्नैपचैट का इस्तेमाल ज्यादातर फोटो क्लिक करने में और फोटो में फिल्टर लगाने के लिए किया होगा.
लोग ऐसे ही करते हैं स्नैपचैट का इस्तेमाल ज्यादातर लड़कियां ही Use करती हैं. असल में उन्हें नए-नए फिल्टर में फोटो क्लिक करना और उससे Save करके रखना बहुत पसंद होता है.
और स्नैपचैट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला फिल्टर, एक App है, जो कि लड़कियों को बहुत ज्यादा पसंद है.
Snapchat Ka Backup Kaise Kare – Snapchat Backup Kaise Kare ?
असल में स्नैपचैट आपको काफी सारे फ़िल्टर उपलब्ध कराता है, जिसमें कि आप नए नए तरह के Pose बनाकर, अपनी फोटो क्लिक करके Capture कर सकते हैं और Future के लिए Save कर सकते हैं.
ऐसे के लिए तो बहुत सारे App, प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
जो कि आपको नए-नए फिल्टर देंगे, परंतु स्नैपचैट बहुत ही पुराना और Trust करने वाला ऐप है. तो अगर आप किसी कारणवश अपने स्नैपचैट का डाटा डिलीट कर देते हैं. और आपको यह नहीं पता होता कि आप अपनी पुरानी फोटोस का बैकअप कैसे ले ?
दोस्तों कई बार तो ऐसा होता है कि आप उसका बैकअप पहले से लेकर रखते हैं. परंतु कई बार ऐसा होता है कि आप किसी भी चीज का बैकअप करना भूल जाते हैं. और बाद में पछताते हैं कि अब अपनी उन Memories इसको वापस कैसे ले ?
ऐसा भी होता है कि आपका फोन का Chori Ho जाए या फिर किसी बच्चे ने आपका फोन का इस्तेमाल करके, आप की Pictures को डिलीट कर दिया है. तो आप ऐसे में अपनी पुरानी पिक्चर्स को दोबारा कैसे पा सकते हैं ?
हम यह तरीका आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. पर यह आर्टिकल सिर्फ स्नैपचैट से डिलीट की गई फोटो को बैकअप लेने के लिए लिखा गया है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें.
Backup Snapchat Photos Kaise Le 2023 – Snapchat Memories Backup ?
Step 1 :
तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Snapchat के ऐप को Open करना है.
Step 2:
और अब आपके सामने एक Profile का छोटा सा Icon दिखाई दे रहा होगा. आपके Top Left Corner में यह बटन दिखाई दे रहा होगा, इस पर आप क्लिक करें.
Step 3 :
तो दोस्तों अब आपके Right Side में एक सेटिंग/Setting का बटन दिखाई दे रहा होगा, उस Gear Icon को आप क्लिक करें.
Step 4 :
अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको काफी सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे. यहां पर आपको इस लिस्ट में Scroll Down करना है. और नीचे की तरफ My Data वाले ऑप्शन को देख कर उसे क्लिक करना है.
Step 5 :
दोस्तों अब आपको यहां पर आपका Username और आपका Snapchat का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा, वह यहां आप डालकर Continue के बटन पर क्लिक करके, आगे बढ़े.
Step 6 :
दोस्तों अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको काफी सारी चीजें दिखाई दे रही होंगी.
यहां पर आपको Scroll Down करके Submit Request का बटन दिखाई देगा,
उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
Step 7 :
तो दोस्तों अब आपकी Submit Request पर क्लिक करने के बाद,
आपकी Request,
Team Snapchat तक पहुंच गई है.
वहां से आपको एक Highlight Show होगा,
जिस पर लिखा होगा,
We Have Receive Your Request.
इसका मतलब यह है कि Team Snapchat के पास आपकी Request चली गई है.
वह आपका Data डाउनलोड करने के लिए आपकी Mail ID पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजेंगे.
जिसके बाद अपना आप अपना स्नैपचैट का डाटा डाउनलोड कर पाएंगे.
Step 8 :
तो दोस्तों अब आप अपनी ईमेल आईडी खोलें.
उसमें आपको एक Mail दिखाई दे रहा होगा,
यह Mail आपको Team Snapchat की तरफ से आया है.
इस Mail में आपको लिखा गया है कि आपका Snapchat का डाटा डाउनलोड करने के लिए तैयार है.
तो उसके लिए Click Here वाले लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़े.
Conclusion
दोस्तों इस तरह से आप अपने Snapchat का बैकअप ले पाएंगे.
हमने आपको Snapchat की फोटोस का बैकअप कैसे ले ?
इस बारे में यह आर्टिकल लिखकर बताया है.
Step By Step आपको यह विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करी है.