Resume Kaise Banaye : दोस्तों जॉब पाने के लिए काफी लोग बहुत ही ज्यादा प्रयास करते हैं. परंतु किसी भी जॉब को अप्लाई करने से पहले, आपको एक Resume तैयार करना होता है, जो कि हर एक जॉब में सबसे पहले प्राथमिकता होती है.
असल में Resume ही एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है, जो कि आपके बारे में इंटरव्यूअर/Interviewer को बताता है, इसके बाद ही आपका इंटरव्यू/Interview और यह पता कर पाता है कि आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए या नहीं ?
एक अच्छा Resume ही आपके इंटरव्यूअर पर एक अच्छा इंप्रेशन डालता है. तो आप जब भी अपना Resume तैयार करें, तो यह ध्यान जरूर रखें कि आपका Resume एक अच्छा और इंप्रेसिव Resume होना चाहिए.
जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं – Resume Kaise Banate Hain ?
काफी लोगों का यह प्रश्न होता है कि रिज्यूम क्या होता है ? असल में आसान शब्दों में बताया जाए, तो Resume एक ऐसा Document है, जो कि आपका Self-introduction देता है.
ज्यादातर जिसमें आपकी ली गई पूरी Qualification, आपकी सभी तरह की Skills, आपकी सभी तरह की Achievements और आपका Work Experience इसमें लिखा होता है.
ज्यादातर Resume 1 से 2 Pages का होता है, इसे ज्यादा बड़ा नहीं किया जाता है. इसमें सभी तरह की जानकारी आपको Short में देनी होती है. और ज्यादातर लोग Resume तभी तैयार करते हैं, जब उन्हें कोई जॉब के Related जानकारी हो.
यह बात अब जरूर ध्यान रखें कि आप जिस भी Job के लिए Apply करना चाहते हैं, उस Job Profile के अनुसार ही आप अपने Resume में Changes करें.
वैसे के लिए तो आज के जमाने में काफी सारी ऐसी वेबसाइट आ गई है, और काफी सारे ऐसे एप्स आ गई हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में ही एक अच्छा Resume तैयार कर पाएंगे.
Steps – MS Word Me Resume Kaise Banaye
दोस्तों पर यहां हम आपको MS Word के जरिए Resume कैसे बनाते हैं ? यह हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे. तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर का होना जरूरी है. तो चलिए हम आपको Step By Step Resume कैसे बनाएं ? इस बारे में बताते हैं..
Step 1 :
तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर खोलना है और उसमें MS Word के सॉफ्टवेयर को Open करना है. इसमें आपके सामने Home Page खुलेगा, जिसमें आपको New का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया Search Box दिखेगा, जिसमें आपको Resume, Word Type करके सर्च करना है.
दोस्तों जैसे ही आपको इसको सर्च करेंगे, तो आपके सामने कई सारे Result दिखेंगे, जिसमें आपको काफी तरह के Templates दिखाई दिए जाएंगे.
Step 2 :
तो दोस्तों आपको एक अच्छा सा Template इन में से Choose कर लेना है. क्योंकि यह सभी Template, Resume Template है. आप अपने अनुसार इसमें से कोई एक Template Choose करके Create के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Step 3 :
तो दोस्तों आप देख पा रहे होंगे कि आप इस Resume में Text Area को Edit कर सकते हैं. तो आप अपने अनुसार इसमें बदलाव करें और अपनी जानकारी को Add कर दें.
Step 4 : Resume Contact Information
Contact Information में आपको आपका नाम, आपका Address, आपकी ईमेल आईडी और अपना फोन नंबर भरना है और उसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 5 : Short Description About You
अब आपको यहां पर बहुत ही कम शब्दों में अपने बारे में विवरण देना है.
Step 6 : Add Your Image
तो दोस्तों अब आपको यहां पर अपनी Image यहां पर Add करनी है. आप अपनी फोटो यहां पर Crop करके ही Add करें.
अगर आपको Crop करना नहीं आता है, तो आप गूगल पर Crop Circle Image को सर्च करके आसानी से अपनी फोटो को Crop करके Save कर सकते हैं.
Step 7 : Add Work Experience
तो दोस्तों अगर आपने पहले कहीं काम किया हुआ है, तो आप यहां पर अपना Work Experience डालें. Work Experience में आप अपनी उस कंपनी का नाम और कितने साल से आप वहां पर काम कर रहे थे, यह डाल सकते हैं.
Step 8 : Add Qualification
तो दोस्तों अब आपको यहां पर अपनी सभी तरह की जानकारी देनी है,
जो भी शिक्षा आज तक आपने प्राप्त कर ली है, इस Section में आप ब्यौरा दें.
Step 9 : Add Hobbies & Achievements
तो दोस्तों अब आपको यहां पर आपकी Hobbies और Achievements के बारे में पूछा गया है.
तो दोस्तों आप अपने जो भी शौक है,
वह यहां पर डालें और आज तक आपने जो भी Achievements में प्राप्त करी है.
उसका ब्यौरा यहां पर डालकर Next के बटन पर क्लिक कर दें.
Step 10 : Resume Ko PDF Kaise Banaye
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना Resume तैयार कर पाएंगे.
तो अब आप Save के बटन पर क्लिक करके,
Save करने के लिए आपको File का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,
इस पर क्लिक करें.
अब आपके सामने Save As का भी ऑप्शन दिखेगा,
इस पर क्लिक करके आगे बढ़े.
तो दोस्तों अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी,
जिसमें आपका Resume,
Word Document में Show हो रहा होगा,
इस पर क्लिक करके.
आप नीचे की तरफ कोई Scroll करें,
तो आपको pdf के ऑप्शन पर क्लिक करना और उसको Select करके,
अपने Resume को pdf Format में Save कर देना है..
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना Resume बना पाएंगे
और इस तरह से आप अपने Resume को सेव कर पाएंगे,
अब आपका Resume एकदम तैयार हो चुका है,
यह Resume आप किसी को भी Mail के द्वारा,
व्हाट्सएप के द्वारा, भेज सकते हैं..