Play Store Ki ID Kaise Banti Hai 2023 | गूगल की आईडी कैसे बनाएं ?

Play Store Ki ID Kaise Banti Hai : दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ? इस बारे में बताने जा रहे हैं.

काफी लोगों का यह सवाल रहता है कि जब भी वह अपना नया फोन खरीदते हैं; तो उन्हें यह नहीं पता होता कि गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं ?

असल में गूगल प्ले स्टोर की से कोई भी ऐप Install करने से पहले; एक जीमेल आईडी से लॉगिन करना होता है.

उसी के बाद आप गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को Install कर सकते हैं. पर जो व्यक्ति नया फोन खरीदते हैं. तो उन्हें इस बारे में नहीं पता होता है. और जहां तक कि जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं, उन्हें प्ले स्टोर की आईडी से क्या ही मतलब होता है ?

उन्हें स्क्रीन टच फोन इस्तेमाल करना कम आता है. तो इस दौरान में है यही सोचते हैं कि कि बिना किसी की मदद से वह प्ले स्टोर की आईडी बना ले और अपना स्क्रीन टच फोन आराम से इस्तेमाल कर पाए.

Google Play Store Ki ID Kaise Banti Hai – प्ले स्टोर आईडी

दोस्तों वैसे के लिए तो गूगल प्ले स्टोर भी एक एप्लीकेशन है; जो कि आपको हर एक एंड्रॉयड फोन में पहले से ही मौजूद दिखेगा. परंतु जब भी आप अपने एंड्रॉयड फोन में नए-नए ऐप को Install करना चाहते हैं.

तो इसके लिए आपको यह एक ऐप दिया जाता है, जहां से आप किसी भी तरह का एप्लीकेशन अपने एंड्रॉयड फोन में Install कर सकते हैं.

पर इसमें आपको एक प्ले स्टोर आईडी बनानी होती है. काफी लोगों का यह कहना होता है कि प्ले स्टोर आईडी बना तो ली है, पर उसे कैसे हटाएंगे ? तो दोस्तों हम यह भी आपको इसी पोस्ट में बताएंगे.

Steps To Create Play Store ID/Account – प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ?

दोस्तों यहां हम आपको इसके स्टेप्स बता रहे हैं; जिसकी मदद से आप अपने गूगल प्ले स्टोर की आईडी बहुत ही आसानी से बना पाएंगे; आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1 :

तो सबसे पहले दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर को ओपन करें. यह आपको पहले से ही मोबाइल में दिखाई दे रहा होगा.

और अगर किसी कारण वर्ष से गूगल प्ले स्टोर आपके मोबाइल फोन में नहीं है, तो आप गूगल पर सर्च करके इसे ऑनलाइन Install कर सकते हैं.

Step 2 :

दोस्तों अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी, जिसमें आप को दिखाई देगा ” Do you want to add an existing account or create a new one “

तो दोस्तों यहां आपको यह पूछा गया है कि आपके पास पहले से ही कोई गूगल आईडी है या फिर आप New बनाना चाहते हैं. यहां पर हम एक नया अकाउंट बनाना है, तो फिर यहां पर आप Create a new one क्लिक कर कर आगे बढ़े.

 

Step 3 – Create Your Google Account

तो दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपका First Name और Last Name पूछा जाएगा, यह लिखने के बाद आपको नीचे दिए गए Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े.

 

Step 4:

अब आपको यहां पर आप की Date Of Birth और आपका Gender पूछा जाएगा, यह Select करने के बाद. आपको Next का बटन नीचे दिया गया है, उस पर क्लिक कर दें.

Step 5:

दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Username देने को कहा जाएगा. अब आप यहां पर अपना यूजरनेम लिखें. आपका ईमेल आईडी ही, आपका यूजर नेम होगा.

तो आपका यूजर नेम Alphabet (e.g. a,b,c, etc.) या नंबर (1,2,4-9) का इस्तेमाल करके ही बनेगा. जैसे ही आप अपना यूजरनेम Select कर लेते हैं, तो Next के बटन पर क्लिक कर दें.

Step 6 :

दोस्तों अब आपको Create Password का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर आपको एक ऐसा पासवर्ड डालना है, जो कि Strong हो, किसी दूसरे इंसान के द्वारा इतनी जल्दी अनुमान नहीं किया जा सके. तो आप अपना यहां पर एक पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.

Step 7 : Create Password

दोस्तों Create password करने के बाद, आपको दोबारा से Confirm Password का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसमें आपको वही पासवर्ड दोबारा लिखना है, और Next के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 8 :

दोस्तों अब आपसे आपकी Country का नाम पूछा जाएगा, आप किस कौन से देश में रहते हैं ? वह वहां पर Select करके और अपना 10 अंकों वाला फोन नंबर यहां पर लिखकर, Next के बटन पर क्लिक कर दें.

 

Step 9 :

अब आपके फोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन के लिए OTP दिया जाएगा, वह ओटीपी आप यहां डालकर Next के बटन पर क्लिक कर दें.

Step 10 :

तो दोस्तों अब आपके सामने Terms & Conditions का Page दिखाई देगा. वह Terms & Conditions को पढ़कर, आप नीचे दिए गए I Agree के चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़े.

Step 11 :

तो दोस्तों इस तरह से आपका एक गूगल अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा.

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी बनाई गई Mail ID और पासवर्ड डालना है,

और फिर Next के बटन पर क्लिक कर देना.

Step 12:

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने प्ले स्टोर में लॉगिन हो जाएंगे

और आप किसी भी गेम को या किसी भी एप्लीकेशन को वहां से आसानी से Install कर पाएंगे.

Play Store Ki ID Kaise Hataye – गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे हटाए ?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप 3-4 जीमेल आईडी से गूगल प्ले स्टोर में लॉगिन कर देते हैं.

फिर बाद में यह चाहते हैं कि आप सिर्फ एक ही आईडी को गूगल प्ले स्टोर में चलाएं.

तो फिर जीमेल अकाउंट को आप कैसे हटाएंगे ?

इस बारे में हम आपको यह प्रक्रिया बता रहे हैं.

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ही फॉलो करें.

Step 1 :

तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग/Setting को Open करें.

Step 2 :

अब आपको जैसे ही Scroll Down करके नीचे की तरफ को आते हैं,

तो आपको Account & Sync का ऑप्शन दिखाई देगा,

जिस पर आप को क्लिक करना है.

Step 3 :

अब आपके सामने एक Google का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,

उस पर क्लिक कर दें.

Step 4 :

तो दोस्तों अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी,

जिसमें आप की कई सारी Mail ID दिखाई दे,

आप जिस भी Mail ID को Remove करना चाहते हैं,

उस पर क्लिक कर दें.

Step 5 :

अब आपके सामने 3 Dots दिखाई दे रहे होंगे,

उस पर क्लिक कर दें.

Step 6 :

तो दोस्तों अब आपके सामने Remove Account का ऑप्शन भी दिखाई देगा,

उस ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े.

Step 7 :

अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी;

जिसमें आपको Warning Message, Show होगा.

जहां पर लिखा होगा कि आप सच में अपना यह Remove Account करना चाहती हैं;

तो OK के बटन पर क्लिक करें.

 

Conclusion

इस तरह से आप अपने फोन की गूगल प्ले स्टोर से आईडी हटा सकते हैं.

और दूसरा दिए गए ऊपर स्टेप्स के अनुसार,

आप अपनी गूगल प्ले स्टोर की नई आईडी बना सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा और पसंद आया होगा,

साथ में समझ में आया होगा.

धन्यवाद..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *