Top 5 Photo Banane Wala Apps Download करें [2023] With New Features

Photo Banane Wala Apps : आज हम आपको फोटो बनाने का ऐप्स के बारे में बताएंगे.

आमतौर पर आपने देखा होगा कि जब भी आप कभी भी फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को अपलोड करते हैं.

तो उससे पहले आप यह सोचते हैं कि उसमें थोड़ी सी Editing करी जाए.

ताकि आपकी फोटो की क्वालिटी और उसकी सुंदरता और ज्यादा निखार कर बाहर आए और

आपको ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट देखने को मिले.

परंतु ऐसा आपको आम तौर पर Normal कैमरे से फोटो खींचने पर नहीं मिलता है.

तो ऐसे में सबसे ज्यादा लोग यह सोचते हैं कि वह कैसे अपने इस Normal फोटो को Edit कर पाए.

इसलिए ज्यादातर लोग फोटो बनाने वाला एप्स के लिए गूगल पर सर्च करते हैं.

तो हम आपके लिए यहां पर ऐसे Top 5 Apps के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

जो कि आपको आपकी फोटो को और ज्यादा अच्छे Filters और और

लगा अच्छी Editing के फीचर करने के लिए मदद करते हैं.

Best Photo Banane Wala Apps – फोटो बनाने वाले एप्स

जब भी आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को खोलते हैं.

तो आप देखते हैं कि जो भी व्यक्ति आपके Friend लिस्ट में है और वह कोई पोस्ट करता है.

photo banane wala apps

जिसमें वह अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से Edit और

अच्छे से फिल्टर का Use करता है और

उसकी फोटो कितनी सुंदर लगती है कि जैसे कि

किसी फोटोग्राफर से ही उसने Edit करवाई हो या फिर किसी DSLR कैमरे से उसने खींची हो.

तो दोस्तों हम आपको यह बताना चाहेंगे कि ऐसे काफी सारे ऐप्स उपलब्ध हो गए हैं.

जिसकी मदद से आप बिल्कुल DSLR जैसे कैमरे वाली फोटो Editing कर पाएंगे.

वह भी बिल्कुल मुफ्त.

इसके लिए आपको क्या करना होगा ?

आपको हमारी सारी पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ना होगा और साथ में हर एक App का Review अच्छे से देखना होगा.

और सबसे ज्यादा यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से फोटो को Edit कर सकते हैं.

अगर हम आसान शब्दों में बताएं तो काफी सारे ऐप्स कि हम लिस्ट आपको यहां पर देंगे.

परंतु हम आपको यह बता सकते हैं कि इस ऐप में क्या-क्या फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं और

जब आप इस ऐप का यूज करेंगे इस्तेमाल करेंगे.

तो आपको यह ज्यादा अच्छे से पता चलेगा कि इसमें तो और काफी सारे फीचर्स है.

जो कि आपकी फोटो और वीडियो को और अच्छा बना सकते हैं और अच्छे से Edit कर सकते हैं.

फोटो बनाने का ऐप्स 2023 – Photo Banane Ka Apps

इसके लिए वैसे आपको किसी भी तरह के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

काफी सारे लोगों को यह सोचना होता है कि किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए,

आपको एक Adobe Photoshop सीखने की जरूरत पड़ती है या उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है.

परंतु दोस्तों हम आपको यह बताना चाहेंगे कि

आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से आसानी से किसी भी तरह की फोटो को Edit कर पाएंगे

और उसे पोस्ट भी कर सकते हैं.

ताकि आपकी इस पोस्ट पर काफी सारे Likes और कमेंट देखने को मिल सके.

तो दोस्तों आपका ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए.

हम आपको यहां पर आपके मोबाइल के अनुसार उपलब्ध एप्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.

यह Top 5 Apps है जो कि हालांकि मार्केट में उपलब्ध है.

आप ही ने कहीं से भी गूगल प्ले स्टोर या फिर गूगल से ही सीधा Install कर सकते हैं. परंतु

आपको इन सब को इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा कि

आप किस तरह से अपने फोटो को और अच्छे से Edit कर सकते हैं.

1. Toolwiz – Photo Sajane Wala Apps

तो दोस्तों सबसे पहला पॉपुलर ऐप आता है Toolwiz.

इसका यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा और

आप इसे आसानी से वहां से अपने फोन में इंस्टॉल भी कर पाएंगे.

इसके खास फीचर्स क्या है ?

हम आपको यह नीचे बारी-बारी बताना चाहेंगे.

Toolwiz – Photos Editor Apps Features :

  • Face Swap : तो दोस्तों यहां पर आपको एक Face Cleaner का फीचर देखने को मिलता है. यह फीचर आपको आपके Face को बहुत गोरा बनाने के लिए काफी है. अगर आप अपने Face को थोड़ा गोरा बनाना चाहते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और हालांकि इस फीचर में आपको एक खास बात और देखने को मिलती है कि अगर आपके Face पर Pimple है, जो कि आपकी फोटो में बाहर उभर कर आ रहा है. तो इस फीचर की मदद से आप उस पिंपल को फोटो से हटा भी सकते हैं.
  • Magic Filters : तो दोस्तों आपको इस पिक्चर में काफी सारे फिल्टर्स देखने को मिलते हैं. जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को किसी भी तरह के फिल्टर में डाल सकते हैं और उसे एक नया रूप दे सकते हैं.

Double Exposure :

तो दोस्तों आपको इस ऐप में आपको एक Double Effect देखने को मिलेगा. जी दोस्तों, आप अपनी फोटो में एक Double Effect भी डाल सकते हैं. जैसे कि आपने कई बार फोटो स्टूडियो में अपने बच्चों की फोटो खिंचवाते वक्त देखा होगा.

  • Reflection : तो दोस्तों अगर आप अपनी फोटो में कोई Reflection Ray डालना चाहते हैं, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Urban Effect : अगर दोस्तों आप अपने फोटो के कलर को बदलना चाहते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप अपने फोटो के पीछे दी गई दीवार का कलर डिजाइन आसानी से चेंज कर सकते हैं और उसे अपने अनुसार डाल सकते हैं.
  • Collage : दोस्तों आपने यह फीचर हर एक ऐप में देखा ही होगा. परंतु इस ऐप में इस फीचर का होने का मतलब है कि आप किसी भी फोटो को एक Collage की तरह बना सकते हैं. जैसे कि उसमें कोई फ्रेम (Frame) लगा सकते हैं. उससे दो फोटो वाला सेट बना सकते हैं, जिस भी तरह आपको अपना Collage बनाना हो, उस तरह से उसे आप बना सकते हैं.
  • Draw : आपने कई बार देखा होगा कि फोटो के ऊपर कई लोग अपना शायरी या फिर अपना नाम लिखकर उसे पोस्ट करते हैं. तो यह फीचर उन्हें कहां मिलता है ? तो यह फीचर आपको इस ऐप में देखने को मिलेगा. आप अपनी किसी भी फोटो के ऊपर मनचाहा शायरी या वाक्य लिख सकते हैं और उसे Edit कर सकते हैं.
  • अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो आपको इसमें Layout, PIP, और Eyes Lens Blur जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो कि आपकी तस्वीर को और ज्यादा सुंदर बनाने में मदद करते हैं

———————————————————————–

App Install From Here : Toolwiz

———————————————————————–

2. BeFunky – फोटो बनाने वाला एप्स

तो दोस्तों दूसरे नंबर पर पॉपुलर ऐप है Befunky.

जी, यह एक बहुत ही ज्यादा अच्छा Editing Tool माना गया है.

वैसे के लिए तो ज्यादातर लोग इससे Image Maker वाला एप्प भी बोलते हैं.

क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा अच्छे फीचर्स उपलब्ध कराता है.

जो है :

Photos Editing Apps BeFunky Features :

  • Amazing Effects : यह फीचर आपको एक फोटो में बहुत अच्छी Color Picture Editing करने के लिए मदद करता है. इसमें काफी सारे इतने सुंदर Amazing Effects देखने को मिलते हैं. जो कि आपको किसी दूसरे App में नहीं मिलेंगे.
  • Dynamic Collage Maker : Collage फीचर किसी दूसरे App ने देखा होगा. तो वहां पर आपको Limited Collage के Features देखने को मिलते हैं. यहां पर आपको कई सारे अच्छे-अच्छे Collage Frame देखने को मिलेंगे. जिसको आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  • Fix Blemishes And More High Quality : तो दोस्तों यह है, फीचर का इस्तेमाल आपके फोटो के Face को Blur कराने के लिए किया जाता है. जैसे कि आपने DSLR कैमरा में देखा होगा कि जब भी आप उसे फोटो खींचते हैं, तो आपके फोटो यानी कि आपके चेहरे के पीछे का बैकग्राउंड सारा Blur दिखाई देता है. तो इस Tool की मदद से आप अपने फोटो को ऐसी Editing दे सकते हैं और उसे और ज्यादा High Quality फोटो बना सकते हैं.

Fantastic Font Collection Tool :

  • तो दोस्तों अगर आप अपने फोटो में कुछ लिखना चाहते हैं. परंतु आपको Font उसका, Style पसंद नहीं आ रहा है. तो इस ऐप में आपको कई सारे फोन के Style देखने को मिलेंगे. जो कि आप अपने अनुसार Change कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • A Ton Of Overlays : दोस्तों इस विचार की मदद से आप अपने किसी भी फोटो को एक बहुत ही अच्छे से सुंदर और अच्छे वाला फ्रेम के साथ Edit कर सकते हैं. जैसे कि काफी सारे लोगों को पसंद होता है कि वह दिल वाला फ्रेम का इस्तेमाल करें या Heart वाला फ्रेम का इस्तेमाल करें और बोले तो फोटो जोड़ने वाला फ्रेम का इस्तेमाल करें. यह सारे Frame आपको इस ऐप में देखने को मिलेंगे.
  • A Plethora Of Goodies : आपने कई सारी फोटो को देखा होगा. तो उसमें आपने ध्यान दिया होगा कि वहां पर काफी सारे लोग Emojis इसका इस्तेमाल करते हैं. वैसे के लिए तो यह Emoji सिर्फ आपको व्हाट्सएप पर ही देखने को मिलती है. परंतु इन Emoji इसका इस्तेमाल आप अपने फोटो में कैसे कर सकते हैं ? तो वह आपको यहां मिल जाएगा जैसे कि हम उदाहरण के लिए बताना चाहेंगे कि आप अपने Hair Style को इस ऐप के फीचर की मदद से Change कर सकते हैं और फोटो पर मनचाहा कलर का चश्मा भी लगा सकते हैं

    ———————————————————————–

    App Install From Here : BeFunky

    ———————————————————————–

3. Lidow – Picture Editor Square Fit Collage Maker

वादा है हमारा तीसरा पॉपुलर ऐप जिसका नाम है Lidow.

इस ऐप की मदद से आप अपनी तस्वीर में किसी भी तरह की एडिटिंग को करने में सक्षम रहेंगे.

वैसे तो यह आप काफी ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया भी जा चुका है.

इसलिए हम आपको इसके फीचर्स नीचे बताते हैं :

Picture Editor Square Fit Collage Maker – Lidow Features :

  • Beauty : वैसे तो इस फीचर का इस्तेमाल लड़कियां ही करती है. परंतु दोस्तों यह जरूरी नहीं कि इस फीचर का इस्तेमाल लड़कियां ही करें. इसका इस्तेमाल लड़के भी कर सकते हैं, कैसे ? अगर आप सोचें कि आपके जो फोटो Edit करनी है. उस पर आपका Pimple उभर कर आ रहा है. आप अपने Face का Pimple इस फीचर की मदद से उसे Remove कर सकते हैं, हटा सकते हैं और अपने फोटो को थोड़ा और ज्यादा गोरा कर सकते हैं.
  • Blur Editor Apps Tool : वैसे तो इस पिक्चर का इस्तेमाल आपके बैकग्राउंड को Blur करने के लिए किया जाता है. जैसे कि आप की फोटो को HD क्वालिटी मिल सके. अगर आप पर DSLR कैमरा का Effect चाहते हैं. तो आप इस Tool की मदद से अपने फोटो के Face के पीछे का Background Blur कर सकते हैं और चाहे तो अपना Face में Blur कर सकते हैं.
  • Color Splash Editor :
  • इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादातर मौसम के Effect के लिए किया जाता है. ताकि आपको के पीछे का बैकग्राउंड यानी कि आप का मौसम को फिल्टर से अलग दिखा सकें और उसमें मौसम वाला Effect डाल सकें.
  • Text & Emoji : मुझे अगर आप अपने व्हाट्सएप पर Emojis का इस्तेमाल करते हैं. तो आपने देखा होगा कि यह आपको सिर्फ व्हाट्सएप में ही देखने को मिलता है. परंतु आप इसे अपने फोटो में कैसे ला सकते हैं ? तो यह फीचर आपको सिर्फ और सिर्फ इसी ऐप में देखने को मिलेगा.

Selfie Editing :

कई लोग होते हैं जो कि अपनी Selfie को भी और अच्छा करना चाहते हैं.

तो उसके लिए Photo Editor App का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि बात एक ही है कि आप किसी भी तरह की फोटो को Edit कर सकते हैं.

परंतु इसमें Selfie फोटो के लिए कुछ अलग पिक्चर्स दे दिए गए हैं, जो कि आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Filters Edit : अगर आप अपने फोटो में दिए गए Face को और ज्यादा साफ और गोरा बनाना चाहते हैं. तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी दी गई फोटो में और ज्यादा निखार आ जाएगा. जैसे कि अगर आपकी फोटो हल्की सी कालि या फिल्म उसे गोरा करना चाहते हैं, तो आप इस Beautiful Filter का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Grid Photos : अगर आप यह चाहते हैं कि आप अपने फोटो को और अच्छे से सजा पाए, तो इसके लिए आप इसमें दिए गए डबल फोटो के फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप आसानी से अपने फोटो में | Double Photo Wala App | Double Role वाली फोटो बना सकेंगे. जैसे कि आपने देखा होगा कि एक व्यक्ति Double Role निभाता है. उसी तरह से आप अपने फोटो का बना सकते हैं.
  • Collage Editing : वैसे के लिए तो Collage Editor आपको काफी सारे ऐप्स में देखने को मिल ही जाएगा. परंतु यहां पर आप आसानी से 8 से 10 फोटो को एक साथ Collage बना सकते हैं और फिर उस एक फोटो को पोस्ट कर सकते हैं.

———————————————————————–

App Install From Here : Lidow

———————————————————————–

4. Director Pro – फोटो बनाने का ऐप्स

अब आती है हमारी चौथे आपकी बात तो दोस्तों यह सब को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

वैसे तो आपको यहां पर हमने 3 एप्स के बारे में बता दिया है.

परंतु यह चौथा है, यह ज्यादातर Wallpaper की Editing के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

परंतु हम आपके इसके फीचर्स को और ज्यादा अच्छे से बताना चाहेंगे.

Director Pro फोटो बनाने का ऐप्स Features :

  • Create Mood With Overlays : यहां पर आप देख सकते हैं कि यह फीचर आपको आपके आपके Mood वाली फोटो का फ्रेम बनाने में इस्तेमाल करता है. ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि Frame Overlays काफी अच्छा और काफी मजेदार फीचर है. यह सिर्फ आपको Director Pro App में ही देखने को मिलेगा. यह आपके फोटो को और ज्यादा सुंदर और ब्यूटीफुल सा Collage बनाने में मदद करता है..
  • Total Color Control : तो आप देख पा रहे होंगे कि आपको इसमें काफी सारे कलर को कंट्रोल करने की फीचर दी गई है. अगर हम बात करें, तो आप अपने मनचाहा कलर अपनी फोटो में लगा सकते हैं और उसे अपने अनुसार Edit भी कर सकते हैं.
  • Quick Tone Adjustment : इसमें आप देख पा रहे होंगे कि आप अपने बैकग्राउंड को आसानी से चेंज कर सकते हैं. यह Effect आपको सिर्फ इसी ऐप में देखने को मिलता है.

Control Saturation Image : 

  • दोस्तों अगर आप सिर्फ और सिर्फ अपने फोटो में दिए गए Face को ही Focus देना चाहते हैं और बाकी उसको और लगा कलरफुल बनाना चाहते हैं. तो यह आप इस फीचर की मदद से कर सकते हैं. जैसे कि आप अपने Face के कलर को और ज्यादा कलरफुल बना ले और पीछे के Background को Blur करके, उसे Black & White कर सके. तो इस तरह का Edit, आप इस फीचर की मदद से कर सकते हैं.
  • Magic Object Removal : दोस्तों अगर आपने अपनी फोटो में देखा होगा कि उसे आप आसानी से Crop और Resize कैसे करें ? तो इस Tool के मदद से कर सकते हैं. इसमें आप आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं. और अगर आपकी फोटो में दो लोग खड़े हैं. परंतु आपको सिर्फ अपनी ही फोटो को देखना है, तो आप अपने दूसरे व्यक्ति का फोटो इस टूल की मदद से गायब भी कर सकते हैं

———————————————————————–

App Install From Here : Director Pro

———————————————————————–

5. PicsArt – Photo Editor App

अब हमारा PicsArt  App ही आता है. यह वैसे तो हमारा Top 5 में पांचवा टूल है.

परंतु इस Tool और इस ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप पर ही किया जाता है.

अगर आप तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं.

उस पर फोटो अपलोड करते हैं.

तो आप अपने मोबाइल फोन या अपने स्मार्टफोन में Pics Art का ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं.

और आसानी से कुछ ही मिनटों में अपनी फोटो को बहुत ही अच्छा फिल्टर और उसे बहुत ही अच्छा Edit कर सकते हैं.

अगर हम बात करें इसके फीचर्स के बारे में, तो आपको इस ऐप में काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं.

Read Also : Hotstar VIP Free Subscription Account And Password Telegram – Hotstar Free Account Telegram

जैसे कि हमने बताया है कि यह एक फोटो बनाने वाला ऐप है.

परंतु इस फोटो बनाने वाले ऐप में आपको काफी सारे फीचर्स Available पहले से ही होते हैं.

जो कि आप आसानी से एक Computer Image Maker की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

जो चीज आपको कंप्यूटर के फीचर्स में देखने को मिलती है.

वही सारे Editing फीचर्स आपको इस ऐप में देखने को मिल सकते हैं.

आप इसमें किसी भी तरह का Collage बना सकते हैं.

किसी भी तरह का Frame बना सकते हैं.

और किसी भी तरह का और कितनी % में आपको Blur Tool का इस्तेमाल करना है.

यह फीचर भी आपको देखने को इसी ऐप में मिल जाएगा.

तो इस तरह से आप अपनी फोटो को और अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं.

———————————————————————–

App Install From Here : PicsArt

———————————————————————–

Conclusion

दोस्तों हमने यहां पर आपको वह सभी Top 5 Photo Banane Wala Apps के बारे में

बहुत ही विस्तार से बताने की कोशिश करिए और साथ में

आपको उसके सभी फीचर्स की इस्तेमाल भी आपको विस्तार से बताएं हैं.

उम्मीद करेंगे आपको हमारी यह पोस्ट आपकी Photo Edit करने में मदद करेगी.

अगर आपको किसी भी तरह का प्रश्न,

हमारी इस पोस्ट से संबंधित पूछना हो,

तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

1 thought on “Top 5 Photo Banane Wala Apps Download करें [2023] With New Features”

  1. Pingback: फ्री शादी कांटेक्ट नंबर 2023 - शादी के लिए लड़कियां चाहिए फोन नंबर सहित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *