Paytm KYC Kaise Kare Online : दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं, Patym KYC के बारे में भी, दोस्तों हम इस पोस्ट में आपको Paytm KYC कैसे करें? इसकी पूरी प्रोसेस को इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं.
यह तो हम सभी जानते हैं कि Paytm का KYC कराना, आज के समय में अगर आपने Paytm में KYC नहीं कराया है, तो आप किसी को भी Payment नहीं कर सकते और ना ही किसी और से Payment Receive कर सकते हैं.
हालांकि पहले तो Paytm में बिना KYC से भी Payment हो जाती थी, परंतु RBI के निर्देश के अनुसार अब यह थोड़ा मुश्किल हो गया है, जब तक आपके Paytm की KYC नहीं होगी, तब तक आप कोई भी Payment नहीं कर पाएंगे.
Paytm KYC Kaise Kare 2023 – Paytm KYC Online
दोस्तों अगर आपका Paytm Wallet Verified नहीं है, तो सबसे पहले आपको इसे Verify करना होगा, मेरा कहने का मतलब है कि आपको अपना Paytm Wallet Update करना होगा, तभी आप किसी Payment ले सकते हैं या फिर किसी को Payment दे सकते हैं.
Paytm KYC कराना इतना जरूरी हो गया है कि अपने Verified उसको Cashback Offer देना शुरू कर दिया है. अगर आप कोई भी Payment करते हैं, तो आपको Cashback Offer में कभी Coupon, New Offers, My Offers, My Vouchers, जैसे ऑफर देखने को मिलते होंगे.
दोस्तों अगर आपको अपने Paytm का इस्तेमाल करते रहना है, तो इस सबसे पहले आपको इसी KYC करनी ही पड़ेगी, हम आपको इस पोस्ट में 2 तरीके बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही Paytm की KYC कर पाएंगे.
देखिए दोस्तों Paytm की KYC कराने के 2 तरीके होते हैं, पहला Paytm Mini KYC और दूसरा Full KYC Verification.
सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि आखिर इन दोनों में क्या अंतर होता है ? आखिर आपको कौन सी KYC करवानी सही रहेगी, इसका चयन आप भी कर लीजिएगा.
Paytm Mini KYC Kaise Kare – How To Do Paytm KYC Online At Home
दोस्तों सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए, मैं यह बता दूं कि चाहे आप Mini KYC या Full KYC कराएं, आपको उसके लिए किसी एक ID की जरूरत पड़ेगी, आप अपनी किसी भी एक ID पर Paytm KYC कर सकते हैं, जैसे कि
- Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Passport (पासपोर्ट)
- Voter ID card (पहचान पत्र)
- NAREGA Job card
- Pan Card (पैन कार्ड)
चलिए अब हम आपको Mini KYC के बारे में जानकारी देना शुरू करते हैं और साथ ही इसकी फायदे भी बताना शुरू करते हैं :
Paytm Mini KYC Benefits
- दोस्तों आप अपने Paytm Wallet से ₹10000 तक ही खर्च कर सकते हैं, इससे ज्यादा का खर्च आप Paytm से नहीं कर पाएंगे.
- दोस्तों आप अपने Paytm Wallet में ₹10000 से ज्यादा की रकम नहीं रख सकते.
- दोस्तों आप Paytm Saving Bank Account Online नहीं खोल सकते.
- अगर आप Paytm की Mini KYC करवाते है, तो इसकी अभी सिर्फ 24 महीने यानी 2 साल तक के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बाद आपको Full KYC करवानी ही पड़ेगी.
Patym KYC Kaise Kare In Hindi – Aadhar Card Se Paytm KYC Kaise Kare
Step 1 :
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Paytm में Login करके Open करना है.
Step 2 :
इसके बाद आपको Paytm KYC के Option पर जाकर क्लिक करना है, अब आपके सामने एक Form सा खुल जाएगा, आपको उसकी सभी तरह की Details भरनी है.
Step 3 :
अब आपको यहां पर अपनी एक Government ID यानी कि आपको अपनी कोई ID यहां पर Upload करनी है, इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है.
Step 4 :
दोस्तों अगर आप ने पूछी गई सभी तरह की जानकारी सही भरी है, तो 24 घंटे के अंदर आपका Wallet Successful Verify हो जाएगा, और अगर आपने किसी भी तरह की जानकारी गलत भरी होगी, तो आपको आपकी गलती सुधारने के लिए मैसेज भेज दिया जाएगा.
Paytm Full KYC Kaise Kare – Can I complete Paytm KYC Online
दोस्तों अगर आपको अपने Paytm Wallet को पूरी तरह से Update करना चाहते हैं, तो उसकी Verification पूरी करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा, यानी कि आपको Full KYC करवानी होगी.
Full KYC का यह फायदा है कि आप अब किसी भी Payment के लिए प्रतिबंध नहीं रहेंगे, Paytm Full KYC कराने के लिए, आपको आपने Government ID का इस्तेमाल करना होगा, यानी कि आप अपने कोई भी ID का इस्तेमाल इस Full KYC के लिए कर सकते हैं.
पर उससे पहले यह जान लेते हैं कि Full KYC करने के बाद, आपको कौन-कौन से फायदे मिलने वाले हैं :
Patym Full KYC Benefits
- दोस्तों आप अपने Paytm Wallet में एक लाख तक की रकम आसानी से रख सकते हैं.
- बिना किसी समस्या के आप हर महीने कितने भी Money Translations कर सकते हैं.
- दोस्तों आप Paytm Payment Bank में अपना Online Bank Account भी खुलवा सकते हैं.
- अगर आप Full KYC करवाते हैं, तो आपको Cashback Offer काफी ज्यादा मिलने शुरू हो जाए.
Paytm Full KYC Kaise Kare – Pan Card Se Paytm KYC Kaise Kare
दोस्तों यहां मैं आपको 2 तरीके बताने जा रही हूं, जिसकी मदद से आप Paytm Full KYC घर बैठे ही कर सकते हैं, जो आपको पसंद लगे आप उस तरीके का चयन करें :
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपना Paytm Apk खोलना है और उसमें अब Mini KYC की जगह, Full KYC का चुनाव करना है.
- इसके बाद आपसे यहां पर कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी, वह जानकारी आपको यहां भरनी है.
- इसके बाद आपके पास Paytm Agent का Call आएगा और उससे अपना पता और वक्त बताना है.
- इसके बाद वह Paytm Agent आपसे Government ID मांगेगा, जिसकी मदद से वह आपकी Paytm KYC Verification कर पाएगा.
- अब आपको अपने अंगूठे को मशीन से Verify करना है, जैसे ही यह Verification पूरी हो जाती है, वैसे ही आपका Paytm Wallet Successfully Full Upgrade हो जाएगा.
Paytm Nearby KYC Center – Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe
दोस्तों अगर आप फिर भी Wallet Upgrade नहीं करवा पा रहे हैं.
तो हम आपको यहां इसका दूसरा तरीका बता रहे हैं.
बस आपको करना क्या है ?
आपको अपनी Government ID यानी कि Aadhar Card लेना है.
और अपने पास के Paytm Nearby Kyc Center को ढूंढना है.
यह आप अपने Paytm App के द्वारा भी ढूंढ सकते हैं.
जैसे ही आप अपना Paytm App को लेंगे,
तो आपको सामने ही Nearby KYC Point का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,
उस पर आपको क्लिक करना है,
और यह आपको आपके Near में ही KYC Center की Location बता देगा,
वहां जाकर आपको Paytm KYC Verifivcation करनी है.
Paytm KYC Error Something Went Wrong Or Not Working
दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी Paytm देखने को मिल रही है.
तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके.
अब Customer Care से सीधा बात कर सकते हैं.
और अपनी परेशानी का समाधान निकाल सकते हैं.
अगर आपको Paytm Kyc Error Something Went Wrong Or Not Working,
से जुड़ी हुई कोई भी परेशानी हो तो,
आप सीधा Customer Care पर Call करके अपनी परेशानी का हल निकाले.
Paytm KYC Customer Care Number – Paytm Helpline Number
Bank, Wallet & Payments | 0120-4456-456 |
Conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमें आपको Paytm KYC Kaise Kare.
इस बारे में विस्तार से बताया है और साथ ही हमने आपको यहां Mini KYC और Full KYC के बारे में भी पूरी जानकारी दी.
अगर आपको फिर भी कोई परेशानी है.
तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं.
Pingback: Paytm Kaise Use Kare 2023 | Paytm को कैसे यूज करते हैं
Pingback: Driving Licence Check Karna Hai 2023 | ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है