Paytm Kaise Use Kare : आज हम जानेंगे कि Paytm को कैसे यूज करते हैं ? हेलो दोस्तों जिस तरीके से हमारा देश अब Cashless की और बढ़ रहा है, उसमें पेटीएम एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है, ऐसे तो Online Digital Money पैसा ट्रांसफर करने के कई सारे जरिए हैं, बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट है, लेकिन आज हम Paytm के बारे में जानेंगे कि Paytm कैसे इस्तेमाल करते हैं ?
Paytm Kaise Use Kare 2023
दोस्तों Paytm को 2010 में विजय शंकर शर्मा ने लांच किया था, शुरुआती दिनों में लोग इसका इस्तेमाल Online Recharge करने में करते थे, पर अब इसमें और कई सारी सुविधा आ गई है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं,
- Paytm App को Install करने के लिए, आप अपने मोबाइल Google Play Store पर जाकर Paytm ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, यह Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है,
Paytm Par Apna Account Kaise Banaye ?
दोस्तों सबसे पहले Paytm को इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है और साथ ही में एक बैलेंस मोबाइल नंबर भी जरूरी है, अब दोस्तों समझते हैं कि
Step-By-Step Paytm New Account Kaise Banaye ?
- सबसे पहले आप अपने Paytm ऐप को Open करें और उसमें जाकर Login To Paytm पर क्लिक करें, उसके बाद आपके Paytm एप पर एक Login पेज खुल जाएगा, उस पर आपको एक Sign Up का Option दिख रहा होगा, उस पर जाकर आप क्लिक कर दे क्योंकि आप New User है,
- Paytm में Sign Up करने के 2 तरीके है, पहले या तो आपके पास फेसबुक या गूगल अकाउंट हो, तो आप उसे Sign Up करें और अगर आपके यह दोनों ही नहीं है, तो फॉर्म को Fill Up करें, जिसमें आपका नाम और अन्य जानकारी होगी,
- इसके बाद आप अपना Mobile Number को इनपुट करें और इनपुट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ओटीपी आएगा, उससे पेज पर Fill करेंगे,
- इससे आपके Verification Successful हो जाएगा और आपका Account Login हो जाएगा,
अगर आपको कोई भी Online Transaction करनी है
तो सबसे पहले आपको अपने Paytm Wallet में Money Add करना होगा,
Credit Card – Debit Card Se Paytm Me Paise Kaise Add Kare ?
दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि अगर आप Paytm App का इस्तेमाल कर रहे हैं
तो आप अपने Paytm Account में Credit Card और Debit Card को कैसे Add कर सकते हैं ?
इसके लिए आप नीचे के दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपना Paytm App Open करना होगा,
- अब आपके सामने Add Money का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करना होगा,
- दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको पैसे Add करने के लिए कहा जाएगा,
- आप जितना भी अपना Amount Add करना चाहते हैं, वह यहां डालकर Add के बटन पर क्लिक कर दें और फिर Add Money के बटन पर क्लिक कर दे,
- दोस्तों अब आपको पैसे Add करने के लिए आपके Credit Card और Debit Card का नंबर पूछा जाएगा,
- तो आप अपने Card की Details यहां डालें जैसे कि Card Number, Card Expiry Date, CVV Code आदि और Pay बटन पर क्लिक कर दें,
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Paytm App में से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के द्वारा Add कर सकते हैं…
Paytm Wallet Me Paise Kaise Add Kare ?
- Add Money के द्वारा आपको अपने Paytm एप के होम पेज पर दिख रहा होगा और Money के ऑप्शन, सबसे पहले उस पर क्लिक करें,
- इसके बाद एक New Page ओपन होगा, जिसको आपको Paytm बैलेंस अकाउंट लिखा हुआ देखेगा,
- इसके बाद आपको जितना भी पैसा अपने Wallet में Add करना, उतना अमाउंट (Amount) लिख कर, Add Button पर क्लिक करें,
- ऐसे तो Paytm Wallet Limit Rs. 10000 की थी, पर अब उसे बढ़ाकर Rs. 20,000 कर दिया गया है,
- इसके बाद आपको अपने Wallet में Money Add करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, जैसे कि Debit Card, Credit Card और Net Banking के Through भी आप अपने Wallet में पैसे Add कर सकते हैं,
- इसके बाद आपको अपने ऑप्शन शूज करके Transaction को Complete करना है जैसे ही आप का Transaction Complete होता है, वैसे ही आपके Wallet में पैसे तो होने लग जाएंगे,
Paytm Me Paise Kaise Transfer Kare ?
ऐसे तो Paytm में आप ने Wallet से पैसे ट्रांसफर करने के लिए 3 तरीके हैं,
जिसने आप अपने Wallet से पैसे ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं,
चाहे जितना भी हो अमाउंट, मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
- सबसे पहले आपको जिसको पैसा ट्रांसफर करना है, उसके मोबाइल नंबर को Paytm ऐप मोबाइल नंबर लिखें,
- इसके बाद आपको पैसे भेजने की वजह लिखी है, जितना भी पैसा भेजना है, वह लिखो,
- इसके बाद जिसको आप पैसे भेज रहे हैं, उसका नाम तो होगा, नाम Confirm हो जाएगी, तभी पैसे ट्रांसफर करें,
Bar Code Se Paise Kaise Transfer Kare ?
ऐसे तो Bar code का ज्यादातर इस्तेमाल ज्यादातर दुकानदार करते हैं,
ताकि वह आसानी से पैसे रिसीव कर सके,
- सबसे पहले आपको Paytm ऐप के Through जिसको भी पैसे ट्रांसफर करना है उसका Bar code आपको स्कैन (Scan) करना होगा,
- इसके बाद आप जैसे ही उसका Code Scan करेंगे, आपको उसका नाम Show होगा,
- इसके बाद आपको कभी फोन करना है और जितना पैसा आपको ट्रांसफर करने हैं उससे Amount उनको लिखकर पैसे को ट्रांसफर कर देना है,
Bar Code Se Paise Kaise Receive Kare ?
- सबसे पहले आपको Paytm आपको होम पेज पर Receive Money का ऑप्शन होगा,
- वहां जाकर आपको Show QR-code पर क्लिक करना है,
- इसके बाद आपको जिस व्यक्ति से पैसे रिसीव करना है, उसके उसको वह बारकोड दिखाना है, जिससे कि वह आपको पैसे ट्रांसफर कर सके,
Paytm Wallet Ke Paise Apne Account Me Kaise Send Kare ?
- सबसे पहले आपने Paytm को होम पेज पर जाकर, वहां एक पासबुक का Option होगा उस पर क्लिक करें,
- उसके बाद आपको Available Balance देख रहा होगा, उसके नीचे Send Money To Bank ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें,
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन देखने दिखेगा Transfer To Bank का, ऑप्शन पर क्लिक करें,
- इसके बाद पेज पर आ कर आपको Details Fill करनी होगी,
- सबसे पहले Amount डाल दो,
- आपको अपने Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करनी है,
- उसके बाद Account Holder का नाम Account Number, IFSC Code लिखना है,
- उसके बाद आपको नीचे दिए गए And Send Money Option पर क्लिक करना है,
- आपके पास पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे,
Features जो आपके Paytm पर मिलते हैं,
अब Paytm के through कोई भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं,
चाहे वह Prepaid हो या Postpaid और साथ ही आपको Cashback Offer भी मिलते हैं,
Read Also : Paytm KYC Kaise Kare Online 2023 | Paytm KYC कैसे करें ?
Conclusion
Paytm Kaise Use Kare : Paytm में रेलवे टिकट भी बुक कर सकते हो.
Movie Ticket भी बुक कर सकते हैं,
Electricity Bill भी कर सकते हैं,
अपने Dish Tv का रिचार्ज भी कर सकते हैं
और आप साथ ही Online Shopping भी कर सकते हैं,
Exclusive Offer के साथ..