Paytm Account Delete Kaise Kare : पेटीएम डिलीट कैसे करें ? दोस्तों वैसे तो पेटीएम इस्तेमाल कैसे करें ? पेटीएम से पैसे कैसे कमाए इस बारे में आपने कई सारी पोस्ट पढ़ी होंगी, पर यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पेटीएम अकाउंट डिलीट कैसे करें ?
हालांकि पेटीएम अकाउंट डिलीट करना भी काफी ज्यादा आसान है. परंतु यह ऑप्शन आपको कई जगह नहीं दिखाई देता है. तो इसके लिए आपको क्या करना होगा ? यह हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे..
Paytm Account Delete Kaise Kare – पेटीएम अकाउंट डिलीट कैसे करें ?
असल में पेटीएम अकाउंट डिलीट का ऑप्शन तो हर एक Phone Me होता है. परंतु कई लोगों का ऐसा कहना है कि उनके फोन में उनके पेटीएम ऐप में यह ऑप्शन नहीं है.
ज्यादातर ऐसा देखा गया है जो व्यक्ति ज्यादातर नए नए नंबर से लॉगिन करके और उसे डिलीट कर देता है, और नए ऑफर की ताक में रहता है, फिर दोबारा लॉगिन कर लेता है.
तो ऐसे में पेटीएम ने यह और सब करके इस ऑप्शन को उनके फोन से हटा ही दिया है. ताकि वह आने वाले नए ऑफर का फायदा बार-बार ना उठा सके..
अगर आपका फोन नंबर ही आपसे खो गया है या आप अब उस नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. तो इस वजह से आप अपना पेटीएम डिलीट करना चाहते हैं. तो आप ऐसे में यह कैसे कर पाएंगे ? तो इसके लिए हम आपको नीचे स्टेप्स दे रहे हैं.
ध्यान देने वाली… बात यह है कि जब भी आप किसी भी नंबर को पेटीएम से डिलीट कर देते हैं, तो दोबारा आप उस नंबर से कभी भी लॉगिन नहीं कर पाएंगे..
Step To – How To Delete Paytm Account Without Login
Step 1 :
सबसे पहले आपको Paytm App खोलना होगा. अगर आपने यह आप अपने फोन में डाउनलोड नहीं कर रखा है, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर वहां से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 2 :
अब आपको अपने पेटीएम अकाउंट में Login करना होगा. लॉगइन आप किसी भी अकाउंट से कर सकती है.
“यह जरूरी नहीं है कि जिस भी नंबर से आप पेटीएम को डिलीट करना चाहते हैं, उसी से लॉगिन करें.”
Step 3 :
अब आपको पेटीएम की सेटिंग में जाना होगा, जहां पर आपको Help And Support का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है.
Step 4 :
दोस्तों अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको Report An Issue का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर आप क्लिक करें.
Step 5 :
अब आपके सामने My Account का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर आप क्लिक करें.
Step 6 :
तो दोस्तों अब आपके सामने काफी सारी Questions दिखाई दे रहे होंगे, कैटेगरी (Category) दिखाई दे रही होगी. जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आप किस वजह से अपना यह अकाउंट डिलीट करना चाहती हो ?
तो यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, I have lost my phone/changed my mobile number इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 7 :
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा,
जिसमें आपको I need to block my old Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 8 :
दोस्तों अब आपके सामने नीचे की तरफ को एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,
Message Us बटन पर आप क्लिक करें.
Step 9 :
अब आपको आपके मैसेज भेजने के लिए 4 चीजें आपको Fill करनी होंगी.
यह फॉर्म होता है ताकि आप पेटीएम की कंपनी को
यह बता सके कि आप इस वजह से अपना यह नंबर डिलीट करना चाहते हैं.
तो सबसे पहले :
- Issue Description : इसमें आपको वह Details भरनी है और अपना अकाउंट लिखना है, जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं.
- जैसे कि अपने अकाउंट का मोबाइल नंबर इसमें लिखिए. अपना Email Address इसमें डालें और जो भी जानकारी आप अपने अकाउंट से संबंधित यहां देख सकते हैं, यहां उपलब्ध कराएं.
- Upload A Picture : इस वाले ऑप्शन को आप खाली छोड़ सकते हैं.
- Email ID : इस Complaint के बाद आप से Contact किया जा सके.
- Submit : अब आप समय के बटन पर क्लिक करके, इस मैसेज को आगे भेज दे.
तो दोस्तों यह मैसेज अब आपके Paytm Customer Care के पास पहुंच जाएगा
और आपकी अपनी अकाउंट डिलीट करने कि उनके पास पहुंच जाएगी.
अगर आप का कारण ही Valid लगता है,
तो वह आपका अकाउंट डिलीट कर देंगे और
आपको मेल आईडी के Through यह आपको इन्फॉर्म (Inform) कर देंगे.
Conclusion
दोस्तों यहां हमने आपको यह तरीका बताया है
Steps के साथ जिसकी मदद से आप अपने पेटीएम अकाउंट को आसानी से डिलीट कर पाएंगे..