Mobile Me Net Speed Kaise Badhaye 2023 – डाटा स्पीड कैसे बढ़ाएं ?

Mobile Me Net Speed Kaise Badhaye : दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं इनकी मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ?

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार आपको यह परेशानी का सामना करना पड़ता है कि आपका मोबाइल का इंटरनेट कई बार Slow हो जाता है.

यह ज्यादातर तब देखा जाता है जब आप कोई मूवी या कोई वीडियो डाउनलोड कर रहे होते हैं और उसकी स्पीड बहुत Slow होती है. असल में ऐसा कहना होता है कि एक फोन में दो कंपनी की सिम ले ली होती है, तो उसके इंटरनेट स्पीड पर प्रभाव पड़ता है.

पर अगर आपको यह जानना है कि आप अपने फोन में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं ? तो आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा..

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं – Android Mobile Me Net Speed Kaise Badhaye

दोस्तों वैसे के लिए तो यह 4G इंटरनेट जमाना हो चुका है. अब बात तो 5G इंटरनेट की भी हो रही है. हालांकि यह Airtel की तरफ से मार्केट में लॉन्च हो चुका है.

परंतु अभी तक आम तौर पर सामान्य व्यक्ति को इस्तेमाल करने को नहीं मिला है. पर इस समय सभी लोग 4G इंटरनेट का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

परंतु उन्हें 4G इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए भी नेट प्रॉब्लम (Net Problem) हो रही है. दूसरे शब्दों में कहें तो उनका नेट स्पीड (Net speed) बहुत स्लो (Slow) काम कर रहा है.

लॉकडाउन के चलते ज्यादातर काम वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) हो गया है.

तो ऐसे में Employees को अपने Boss से और अपने Client से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) करनी पड़ जाती है. परंतु उसमें ही अगर आपका नेट ना चले, तो यह तो आपके लिए भी बहुत ही गंभीर समस्या होने वाली बात है.

क्योंकि ऐसे में आपके सामने वाले व्यक्ति पर बहुत ही गलत इंप्रेशन (Impression) पड़ता है. और जिस वजह से आप अपनी बात को कॉन्फिडेंस (Confidence) के साथ नहीं कह पाते हैं. तो चलिए हम आपकी इस समस्या को दूर करते हैं..

Steps To – Increase Mobile Internet Speed – Mobile Internet Speed Kaise Badhaye

दोस्तों यहां हमने आपको कुछ Steps बताए हैं, जिनके जरिए आप अपने मोबाइल फोन का नेट स्पीड बढ़ा सकते हैं. आप इनको पढ़ें,

Step 1 : आप अपने मोबाइल फोन को Off करके, दोबारा On करें, यानी कि अपने फोन को Restart करें

दोस्तों मैं आपको ऐसा करने को इसलिए कह रही हूं क्योंकि जब भी आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को दोबारा Restart करते हैं. तो आपके मोबाइल इंटरनेट को एक नया मौका मिलता है.

जिससे वह दोबारा इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) को सर्च (Search) करने में लग जाता है. सही कनेक्शन जोड़ने पर आपका डिवाइस की स्पीड बढ़ जाती है.

Step 2 : अपने फोन में को Airplane Mode पर 5 सेकंड के लिए डाल कर, फिर Airplane Mode को Off कर दें

दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन को Airplane Mode पर डालें.

और उसे कम से कम 5 मिनट तक ऐसा ही रहने दे.

उसके बाद फिर Airplane Mode को बंद कर दें.

अगर आपके मोबाइल में तकनीकी नेटवर्क की वजह से कोई प्रॉब्लम आ रही होगी, तो यह ऐसे ही Solve हो जाएगी.

Step 3 : आप अपने नेटवर्क सेटिंग (Network Setting) को चेक करें

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि जब हम घूमने के लिए अपने शहर से बाहर जाते हैं.

तो सबसे पहला असर आपके मोबाइल फोन के नेटवर्क सिगनल (Network Signal) को पड़ता है.

कई बार आपने देखा होगा कि आपका इंटरनेट सिग्नल 4G से 3G और 3G से कभी कबार 2G पर भी चला जाता है.

असल में यह आपके उस एरिया के हिसाब से आपके सिग्नल में बदलाव कर देता है.

यह एक ऑटोमेटिक (Automatic) प्रक्रिया होती है.

परंतु अगर आप अपनी नेटवर्क सेटिंग में जाकर,

जो आपको सबसे Strong Signal उस समय उपलब्ध हो रहा है,

उसे Select करके Save कर देते हैं.

तो आपका मोबाइल दोबारा किसी सिग्नल को सर्च नहीं करेगा,

और आपका इंटरनेट जिस सिग्नल पर सिलेक्ट हुआ है,

उसी सिग्नल पर चलेगा.

Step 4 : आप अपने फोन के बैकग्राउंड Apps को बंद कर दे

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं

तो आप उसे Close करना भूल जाते हैं.

पूरी तरह से उस ऐप को बंद करने के लिए,

आपको बैकग्राउंड से वह ऐप को हटाना होता है.

भले ही आपकी स्क्रीन पर वह ऐप तो काम नहीं कर रहा है,

परंतु आपके सिर्फ Normal Close करने से

आपका वह ऐप मोबाइल के बैकग्राउंड में इस्तेमाल हो रहा होता है.

जिस वजह से वह इंटरनेट का भी उपयोग कर रहा होता है.

एक यह भी कारण होता है जिसकी वजह से आप की इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है.

तो जो भी एप्प इस दौरान आपके बैकग्राउंड में चल रहे हैं,

तो उसे बंद करके अपना इंटरनेट स्पीड को बढ़ा ले..

Step 5 : अपने मोबाइल के सभी Apps को Update रखें

दोस्तों असल में ऐसा होता है जब आपके फोन के ऐप्स अपडेट नहीं होते हैं,

तो इसका असर आपके इंटरनेट स्पीड पर भी पड़ता है.

असल में आपका फोन भी धीरे-धीरे काम करना Slow कर देता है.

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन को ठीक से देखना है कि आपका System Update है या नहीं.

और उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन के उन सभी एप्स को देखना है,

जो कि आपको Use करते हैं.

आप अपने मोबाइल के सभी तरह के ऐप्स को अपडेट करें.

Conclusion

तो दोस्तों हमने यहां आपको यह 5 तरीके बताए हैं,

जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की नेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.

यह तरीके काफी ज्यादा काम आने वाले तरीके हैं.

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *