Laptop Me Video Call Kaise Kare : दोस्तों यह सवाल बहुत सारे लोगों के मन में होता है, हालांकि यह सवाल आपके मन में होगा जब आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे होंगे.
आपने यह कभी ना कभी तो सोचा ही होगा कि यार मोबाइल से वीडियो कॉल करना कितना आसान है ? चलो आज लैपटॉप से करके देखते हैं. तो हम आपको इस पोस्ट में यहां पर 3 तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप से ही वीडियो कॉल कर पाएंगे…
Computer/ Laptop Se Video Call Kaise Kare – लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें ?
दोस्तों वैसे तो वीडियो कॉल करने के लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आपके लैपटॉप में पहले से ही कैमरा Inbuilt है या नहीं.
क्योंकि ज्यादातर कंप्यूटर में या फिर
लैपटॉप में ऐसा देखा गया है कि जहां पर पहले से कैमरा उपलब्ध नहीं होता है,
तो वहां पर आपको एक बार आप web cam को जोड़ना पड़ता है.
जिसकी मदद से आप वीडियो कॉल कर पाएंगे और
हालांकि ऐसा भी होता है कि लैपटॉप की माइक की क्वालिटी पता नहीं अच्छी है या खराब है.
उसी के अनुसार आपकी आवाज और आपकी माइक की क्वालिटी सामने वाले को सुनाई देगी.
तो इस क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आप किसी भी तरह का एयरफोन (Earphone)
और हेडफोन (Head Phone) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जिससे कि आपकी बातचीत में कोई रुकावट उत्पन्न ना हो..
How To Enable Whatsapp Video Call On Laptop – Laptop Me Whatsapp Call Kaise Kare
वैसे के लिए तो काफी सारे लोग लैपटॉप से वीडियो कॉल करने के लिए काफी सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं,
जैसे कि Zoom App को, Whatsapp आदि.
इससे भी आप बहुत ही आसानी से ब्राउज़र के इस्तेमाल से वीडियो कॉल कर पाएंगे,
पर इन सब चीजों से अलग हटके हम आपको 3 तरीके बताएंगे जो कि आपके बहुत ही काम आने वाले हैं..
1. Videolink2me
दोस्तों इसकी मदद से आप को ना ही किसी Sign Up में करने की जरूरत है
और ना ही कोई Login करने की जरूरत है.
और सबसे अहम बात इसमें आपको किसी भी तरह का Email रजिस्ट्रेशन करने की भी जरूरत नहीं है,
ना ही यह कोई ऐप है और ना ही कोई सॉफ्टवेयर है.
जिसको आप को Install करके इस्तेमाल करना होगा.
यह तरीका बहुत ही आसान और एकदम फ्री है.
जिसकी मदद से आप 1 मिनट में किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉल कर पाएंगे.
तो इसके लिए आप नीचे स्टेप्स को फॉलो करें…
- तो सबसे पहले दोस्तों आपको इस वेबसाइट को खोलना होगा videolink2me.com यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे पहला भी Voice Call और दूसरा Voice And Video Call, तो दोस्तों अगर आपको सिर्फ नॉर्मल कॉल करना चाहते हैं.
- लैपटॉप के जरिए तो Voice Call पर क्लिक करें और अगर आप Video Call And Voice Call, दोनों एक साथ करना चाहते हैं तो आप Voice And Video Call पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक Pop Up दिखाई देगा, जिसमें आपको Web Cam और Micro Phone की Permission Allow करने के लिए कहा जाएगा, तो यहां पर आपको Allow के बटन पर क्लिक करना है.
- दोस्तों अब आपको एक नोटिफिकेशन आ जाएगा, जिसमें आपको देखा जाएगा कि यहां पर आपके लिए Video Conference Room तैयार हो गया है.
- और साथ में एक लिंक दिया जाएगा, जिसको आपको उस व्यक्ति को भेजना है जिस व्यक्ति से आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं.
- यह लिंक आप Whatsapp और ईमेल के द्वारा भेज सकते हैं, जैसे ही वह व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करेगा. तो वह आपसे वीडियो कॉल करने के लिए आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.
- दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप तो बार-बार लिंक Create नहीं करना चाहते हैं. इसके लिए यह सब झंझट से दूर होने के लिए आपको एक Create Personal Video लिंक का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा.
- वह लिंक आप अपने Permanent Private लिंक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. पर इसके लिए आपको एक फ्री ईमेल रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसकी मदद से ही आप अपना प्राइवेट परमानेंट लिंक को क्रिएट कर पाएंगे.
और अगर वीडियो कॉल App की बात करें तो आप Google Duo का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
वह भी एक दम Safe और Secure ब्राउजर ऐप है,
जिसमें आपको सिर्फ गूगल अकाउंट से लॉगइन करना है.
और आप एक साथ 8 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर पाएंगे.
ऑनलाइन कॉलिंग एप्स और सॉफ्टवेयर – Laptop Video Call App
दोस्तों वैसे तो आपको पता होगा कि लैपटॉप से ऑनलाइन वीडियो कॉल करने के लिए,
आपको किस किस तरह के फीचर दिखाई देते हैं.
जैसे कि आप ऑनलाइन वीडियो कॉल करते समय कॉलिंग कर सकते हैं,
Screen Sharing कर सकते हैं,
Unlimited File Sending हो सकते हैं,
Game Playing कर सकते हैं,
Voice Message भेज सकते हैं.
यह सारी सुविधा आपको वीडियो कॉल करते समय दिखाई देगी.
अगर हम Zoom App की बात करें,
तो आप एक साथ 100 लोगों को एक ही Team Chat बनाकर,
उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
यह बहुत ही अच्छा पिक्चर है आपके Group Calling करने का
और एक Organisation Calling करने का.
अगर आप वीडियो कॉल Regular Base पर करना चाहते हैं,
तो आप को Zoom एप को अपने लैपटॉप में फ्री Install कर सकते हैं
और Team कॉल कर सकते हैं और
उसके साथ मिलने वाले फ्री फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Laptop Me Whatsapp Video Call Kaise Kare – लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप अपने लैपटॉप से व्हाट्सएप वीडियो कॉल करना चाहते हैं.
तो इसके लिए सबसे अहम बात यह है कि आपके लैपटॉप में Window 10 की अपडेट होना जरूरी है.
- और इसी के साथ में आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में या फिर अपने PC में व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर व्हाट्सएप के सॉफ्टवेयर को, अपने लैपटॉप में Install करना होगा.
- डाउनलोड करके इसे अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करें और इसके बाद जैसे आपके फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है, वैसे ही आप लैपटॉप में इस्तेमाल कर पाएंगे.
- पर दोस्तों लैपटॉप से वीडियो कॉल करने के लिए आपको Web Camera और माइक्रोफोन की परमिशन आपको देनी पड़ेगी. यह आपको पॉपअप दिखाई दे जाएगा, जहां पर आपको कैमरा और माइक्रोफोन को अलाव करना है.
- अच्छी माइक और स्पीकर की आवाज के लिए आप एक अच्छे एयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करें कई बार लैपटॉप के माइक की क्वालिटी खराब होती है.
और दोस्तों अगर आप सिर्फ मैसेज ही करना चाहते हैं
व्हाट्सएप पर तो आपको यह Window 8 पर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे..
Conclusion
तो दोस्तों यहां हमने आपको यह 3 तरीके बताए हैं
जिनकी मदद से आप अपने | Laptop Me Video Call Kaise Kare |
लैपटॉप से ही वीडियो कॉल करने में सक्षम रहेंगे.
और साथ में अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करना चाहते हैं.
तो वह भी हमने आपको यह विस्तार पूर्वक बताया है.