Laptop Me Screenshot Kaise Le 2023 | How to Take Screenshot in Laptop

Laptop Me Screenshot Kaise Le : दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं कि लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लें ? वैसे तो यह सवाल बहुत ही आम स हो गए हैं परंतु अधिकांश लोग जो कि कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उनको यह नहीं पता होता है कि वह लैपटॉप की स्क्रीन से स्क्रीन शॉट कैसे लें ? कई बार आपने देखा होगा कि कई सारे लोग आपको यह कहते हैं कि आप अपनी मॉनिटर की स्क्रीन की स्क्रीन शॉट भेजें, अब आप यह सोचेंगे कि स्क्रीनशॉट तो फोन में ली जाती है;

लैपटॉप में या कंप्यूटर में कैसे ली जाती है ? यह बहुत ही कम लोगों को पता होता है परंतु आप चिंता ना करें. हम आपकी यह दुविधा को ही यहां बताने जा रहे हैं..

Laptop Me Screenshot Kaise Le – लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लें

दोस्तों वैसे तो आपको भी यह पता होगा कि फोन में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है. उसमें आपको करना ही क्या है, आपको वहां पर पहले से ही एक Icon दिया होगा जिस पर आप को क्लिक करना है.

और Automatically वहां पर आपकी स्क्रीन की स्क्रीनशॉट लेकर आपकी गैलरी में सेव हो जाती है.

परंतु अगर हम बात करें लैपटॉप या कंप्यूटर की, तो इसके लिए आपको थोड़ा सा मेहनत करनी पड़ेगी. जैसे कि आपको पहले अपनी मॉनिटर की Image की स्क्रीनशॉट लेनी होगी.

और उसके बाद उसे अलग से जाकर से पढ़ना होगा. यह आप कैसे करेंगे तो हम आपको यह तरीका भी बताते हैं :

वैसे के लिए तो Window 7 और Window 8 में लैपटॉप की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना, बहुत ही आसान है.

पर इसकी भी विधि हम आपको यहां नीचे बता रहे हैं :

Step – Computer Me Screenshot Kaise Le

तो दोस्तों

Step 1 :

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कीबोर्ड की Window Key + Prt Sc (Print Screen Key) प्रिंट स्क्रीन की, को एक साथ प्रेस (Press) करना है.

Step 2 :

फिर आपको आपके Desktop पर देख रहे, My Computer के Icon पर क्लिक करना है.

Step 3 :

अब आपको यहां पर Picture का फोल्डर दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है.

Step 4 :

अब आखिर में आपको इसमें स्क्रीनशॉट (Screenshot) का भी एक फोल्डर दिखाई दे रहा होगा, उसको आपको खोलना है.

तो दोस्तों इस फोल्डर में आपको वह सारे स्क्रीनशॉट मिल जाएंगे, जो कि आपने हाल में इस तरीके से लेकर से सेव (Save) करें होंगी…

Snipping Tool Se Screenshot Kaise Le – Laptop Se Screenshot Kaise Le

दोस्तों वैसे तो Snipping Tool एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर Tool है, जो कि आपकी विंडो में छुपा हुआ होता है. यह Tool का इस्तेमाल ही कंप्यूटर और Laptop के स्क्रीनशॉट लेने के लिए किया जाता है. परंतु इसका अगर आपको इस्तेमाल करना है, तो इसे आपको अपने कंप्यूटर में खोजना पड़ेगा.

तो दोस्तों इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के All Programs के फोल्डर पर जाना है. वहां पर आपको Accessories का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करना है.

फिर आपको यहां पर एक Snipping Tool का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको क्लिक करते ही, आप की विंडो पर एक Pop Up Window दिखाई देगी, जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के किसी भी हिस्से को स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस टूल की मदद से आप अपने Screen के किसी भी हिस्से की स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

चाहे आप तो फुल स्क्रीन शॉट (Full Screenshot) ले ले या तो आपको जितनी इससे की जरूरत हो, उतने की ही स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर दें. यह आपके जरूरत के अनुसार निर्भर करता है..

Steps – Screenshot From Snipping Tool

तो दोस्तों

Step 1 :

तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी Window के Icon पर क्लिक करना है और फिर वहां पर आपको एक All Programs का बटन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करना है.

 

Step 2 :

अब दोस्तों आपको यहां पर एक Accessories का फोल्डर भी दिखाई देगा,

उस पर क्लिक करें.

 

Step 3 :

इस पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने एक नई Snipping Tool का भी ऑप्शन दिखाई दे जाएगा,

इस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं,

तो आपकी स्क्रीन पर एक Pop Up Window खुल जाएगी.

 

Step 4 :

तो दोस्तों यहां पर आपको New का बटन दिखाई दे रहा होगा,

इस पर आप क्लिक कर दें.

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे,

तो आपकी स्क्रीनशॉट लेने की विधि या फिर इस प्रक्रिया के द्वारा ही Activate / Start होगी.

Step 5 :

तो दोस्तों अब आखिर में आप अपने Mouse के Cursor को Right क्लिक करें

और फिर जितने चाहे

जिस हिस्से को आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं

उस से लेकर सेव करें.

Conclusion

तो दोस्तों यहां हमने आपको यह बताया कि आप लैपटॉप से स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं

और विधि पूर्वक हमने आपको यहां पर 2 तरीके बताए हैं;

धन्यवाद…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *