Laptop Me Password Kaise Lagaye | How To Set Lock Screen Password In Laptop

Laptop Me Password Kaise Lagaye : तो कई लोगों का सवाल रहता है कि कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाएं ? पर आपने कभी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल किया होगा, तो आपको यह पता होगा कि वह एक Electronic Device है.

और साथ में अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी तरह का डाटा (Data) उसमें सेव (Save) करके रखते हैं, तो फिर आपको उस डाटा के सिक्योरिटी (Security) के चिंता होती है.

कई बार डाटा ऐसा होता है कि जो कि सिर्फ आप अपने अकेले देखने के लिए रखते हैं या फिर आपकी पर्सनल लाइफ, जैसे कुछ चीज होती है.

तो ऐसे में काफी सारे लोग यही चाहते हैं कि वह उस डाटा के ऊपर पासवर्ड लगा देना, एक सिक्योरिटी (Security) लगा दे जिससे वह कोई और ना इस्तेमाल कर सके, ना ही देख पाए.

Laptop Me Lock Kaise Lagaye 2023 – How To Set Lock In Laptop

Laptop Me Password Kaise Lagaye : असल में जैसे कि आपने देखा होगा कि अगर आपने कहीं भी अपना लैपटॉप या कंप्यूटर ऐसे ही कहीं पर छोड़ दिया है, और कोई भी आकर उसका इस्तेमाल करने लग जाता है. अगर आपके कंप्यूटर पर पासवर्ड नहीं लगा है तब.

और ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि जब भी ऐसा होता है तो आपको इनसिक्योरिटी (Insecurity) सी फील (Feel) होती होगी.

तो इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप अपने कंप्यूटर पर या फिर अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर एक पासवर्ड सेट कर दे. जिसकी मदद से उसका इस्तेमाल सिर्फ आप ही Use कर पाए.

ना कि कोई बाहर वाला आकर आपके कंप्यूटर पर लॉगिन करें. तो इसके लिए आपको क्या करना होगा ? यह हम नीचे बताएंगे..

वैसे तो मैं आपको बता दूं कि जो तरीका मैं यहां आपको बता रही हूं वह आप किसी भी Window में इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे की Window 7, Window 8 और Window 10 .

तीनों Window में ही आप इस Method का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस Method के जरिए अपने लैपटॉप पर पासवर्ड लगा सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात

  • अगर आप एक बार अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर पासवर्ड सेट कर देते हैं. तो आप दोबारा उसे Reset नहीं कर पाएंगे. तो यह पासवर्ड आप ध्यान से और सोच समझकर ही सेट करें.
  • असल में ऐसा होता है कि जो भी आप पासवर्ड इसमें डालते हैं, तो वह Save हो जाता है. और अगर आप किसी भी वजह से अपने लैपटॉप का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो उस समय आप अपने Laptop के पासवर्ड को रिकवर (Recover) नहीं कर पाएंगे.
  • ऐसा कहना है कि जब भी यह रिकवर किया जाता है, तो Roots का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि आपके डाटा के लिए बहुत ही खतरनाक होता है, जिसकी वजह से आप अपना डाटा को Kho भी सकते हैं.
  • तो जब भी आप अपना पासवर्ड सेट करेंगे, तो सोच समझकर ध्यान पूर्वक करें.

Steps – Laptop Me Password Kaise Dale

तो चलिए अब हम इस Steps से बात कर लेते हैं. तो सबसे पहले चरण में हम आपको यह बता दें कि हम यह विधि जो हम आपको दे रहे हैं, इसी के साथ-साथ आपको Steps करने होंगे :

Step 1 :

तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाना होगा.

इसके लिए आप अपने Window Key बटन को दबाएं और फिर सर्च बॉक्स (Search Box/Bar) में कंट्रोल पैनल को सर्च करें और फिर उस पर क्लिक कर दें.

Step 2 :

क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे,

यहां पर आपको User And Family Safety का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर आपको क्लिक करना है.

 

Step 3 :

इसके बाद आपको एक User Account का भी ऑप्शन दिखाई देगा,

जो कि कंप्यूटर में पासवर्ड लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,

आप इस पर क्लिक करें.

 

Step 4 :

तो दोस्तों अब आपके सामने चार-पांच ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे.

जिसमें से आपको Manage Another Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

 

Step 5 :

अब आपके अकाउंट में जितने भी अकाउंट बने होंगे,

जैसे कि लोकल अकाउंट (Local Account / Admin account)

और गेस्ट का अकाउंट (Guest Account).

उनमें से आपको अपना एडमिनिस्ट्रेटर (Administrator) वाला अकाउंट Choose करना है

और उस पर क्लिक करना है.

 

Step 6 :

तो अब आपको यहां पर Create A Password का ऑप्शन दिखाई रहा होगा.

जहां पर आपको तीन चीजें पूछे जाएंगे, जो हैं :

 

New Password : यहां पर आपको अपने लैपटॉप का नया पासवर्ड डालना है,

जो कि आपको पासवर्ड बनाना चाहते हैं.

Confirm Password : आपको दोबारा से अपना New पासवर्ड यहां पर एंटर (Enter) करना है.

Type Password In Hindi : दोस्तों इसमें आपको अपने पासवर्ड का Hint डालना है.

ताकि अगर आप कभी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड कभी भूल भी जाते हैं,

तो आप Iss Hint के द्वारा अपने पासवर्ड को याद कर पाएंगे.

Conclusion

Laptop Me Password Kaise Lagaye : दोस्तों इस तरह से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का पासवर्ड सेट कर पाएंगे

तो हमने यहां आपको यह पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक पता ही है

कि आप कैसे अपने लैपटॉप में पासवर्ड लगाएं.

धन्यवाद..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *