Kotak Zero Balance Account : दोस्तों अब यहां हम आपको कोटक महिंद्रा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ? इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
वैसे के लिए तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी बैंक में खाता खुल आने के लिए, आपको बैंक में जाकर फॉर्म भरना पड़ता है. और उसी के दौरान आपको काफी बड़ा Procedure Handle करना होता है.
असल में आज टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है, कि बैंकों ने अपने नया खाता खुलवाने के लिए, ऑनलाइन यह सर्विस उपलब्ध करा दी है.
Kotak Mahindra Bank Me Online Account Kaise Khole – कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन खाता ?
उनमें से एक बैंक कोटक महिंद्रा कोटक महिंद्रा एक ऐसा बैंक है, जिसने हाल ही में एक नया ऐप प्ले स्टोर पर लॉन्च किया है. जिसका नाम है कोटक 811.
इसके जरिए आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट को खोल सकते हैं. इसके लिए ना ही आपको अब बैंकों में धक्के खाने की जरूरत पड़ेगी.
और ना ही KYC कराने के लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा. ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि किसी भी बैंक में खाता खुल आने के लिए आपको तीन से चार बार वहां विजिट करना होता है.
किसी ना किसी काम की वजह से कोई वेरिफिकेशन की वजह से KYC Complete करने की वजह से Cheque Book Issue कराने के लिए, ATM Issue कराने के लिए, आपको बैंक के काफी सारे चक्कर खाने पड़ते हैं.
इन सब से दूर करने के लिए अब कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ऑनलाइन सर्विस को उपलब्ध करा दिया है. इसके लिए आपको अब बैंक जाने की जरूरत नहीं है. KYC भी आपकी घर बैठे ही हो जाएगी. इसके लिए आपको जो डाक्यूमेंट्स यहां जमा कराने हैं.
वह आप ध्यान पूर्वक पढ़ ले, बिना उनके आप ऑनलाइन बैंक खाता नहीं खोल पाएंगे और ना ही किसी तरह की बैंक की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे.
कोटक 811 महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी Documents
- आप का ID Proof जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
- Address Proof जैसे कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि.
- Signature Proof, इसमें आप अपना पैन कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करवा सकते हैं.
- Photo/ फोटोग्राफ्स आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले ?
दोस्तों अगर आप घर बैठे ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं. तो इसके लिए भी दो तरीके हैं :
- पहला तरीका यह है कि आप कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, वहां से ऑनलाइन बैंक अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उसके बाद का Procedure फॉलो कर सकते हैं.
- दूसरा तरीका यह है कि प्ले स्टोर पर कोटक 811 का एक एप्लीकेशन कोटक महिंद्रा बैंक में लॉन्च किया है. जिसको आप डाउनलोड करके अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. और मोबाइल बैंकिंग की सर्विस का लुफ्त उठा सकते हैं.
Kotak Mahindra Bank Me Account Kaise Khole 2023
Step 1 :
तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और उसमें Kotak 811 के एप्लीकेशन को सर्च करके, अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है. डाउनलोड करके आप इसे अपने फोन पर Install कर ले.
Step 2 :
अब आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको Get Started Now का ऑप्शन मिलेगा. अगर आप पहली बार अपना अकाउंट कोटक महिंद्रा में खोल रहे हैं, तो Get Started Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Step 3 :
दोस्तों यहां आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको तीन चीजें पूछे जाएंगे.
- सबसे पहले आपका पूरा नाम,
- उसके बाद आपका मोबाइल नंबर और,
- उसके बाद आपकी mail ID, जिसके द्वारा वह आपसे Contact कर पाए,
- और फिर आखिर में Open Now के बटन पर क्लिक करके, आगे बढ़े.
Step 4 :
जो भी नंबर आपने यहां पर दिया था, उस नंबर पर एक OTP जाएगा, उस ओटीपी को यहां डालकर, अपनी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी करें, और Next के बटन पर क्लिक कर दें.
Step 5 : Kotak Zero Balance Account
अब यहां आपको आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालने को कहा जाएगा. वह यहां भरकर आपने Start के बटन पर क्लिक करें.
Step 6 :
तो दोस्तों अब आपके सामने एक फोन दिखाई देगा, जिसमें आपको अपनी Personal Details भरनी है. पूरी जानकारी देने के बाद आप नीचे दिए गए Next के बटन पर क्लिक कर दें.
Step 7 :
इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको नॉमिनी (Nominee) का नाम पूछा जाएगा.
दोस्तों नॉमिनी किसे कहते हैं ?
तो हम आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहते हैं कि नॉमिनी उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो कि आपके अकाउंट में आप के बाद पैसा ले सके.
अगर भविष्य में आपकी किसी वजह से मौत हो जाती है, तो आपके बैंक में पड़ा हुआ पैसा, किसे दिया जाएगा ? उस नॉमिनी पर Depend करता है, जो भी नॉमिनी इस वक्त इस में भरा जाएगा.
उसी को आपका पैसा दिया जाएगा, तो यहां पर आप सोच समझकर अपने नॉमिनी का नाम डालें…
और उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर दें.
Step 8 :
दोस्तों अब आपसे आपके KYC के बारे में पूछा जाएगा. यहां पर आपको टाइम दिया जाएगा कि आप किस वक्त अपने घर पर उपस्थित होंगे, जो भी एड्रेस आपने इस फॉर्म में दिया है.
उस Time के अनुसार, वह व्यक्ति आपके घर आएगा.
KYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए,
अगर आपको उस व्यक्ति को घर नहीं बुलाना चाहते हैं.
तो ऑनलाइन KYC के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और आगे बढ़े.
ऑनलाइन KYC मैं आपको एक वीडियो कॉल Attend करनी होती है.
अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच में जाकर अपनी Full KYC कराना चाहते हैं.
तो नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें,
और जिस भी ब्रांच में आप KYC के लिए जाना चाहते हैं,
उस ब्रांच को Choose करके, ब्रांच विजिट करने जाएं.
आपका KYC पूरा हो जाएगा,
तो उसके बाद आप अपने Saving Account में ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.
मेरे कहने का मतलब है कि अब आप अपने अकाउंट में लेनदेन शुरू कर सकते हैं,
जैसे कि आप पैसे जमा करवा सकते हैं.
दोस्तों इसमें यह एक फायदा यह भी है कि आपको कोटक महिंद्रा की Net Banking का इस्तेमाल घर बैठे ही कर सकते हैं.
इसके लिए आपको पासवर्ड Choose करना होगा.
और फिर एक M Pin बनाना होगा,
जिसके पश्चात आपका नेट बैंकिंग का अकाउंट में Open हो जाएगा.
और इसके बाद अपना ट्रांजैक्शन आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे.
Conclusion
Kotak Zero Balance Account : तो दोस्तों यहां हमने आपको एक पूरी प्रक्रिया बताई है.
जिसकी मदद से आप घर बैठे ही कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं.
और अगर आप चाहे तो उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी नया खाता खुलवा सकते हैं.
धन्यवाद..