IRCTC User ID Kaise Banaye : तो दोस्तों यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि IRCTC User ID Kaise Banaye ? असल में सबसे पहले जाना यह जरूरी है कि IRCTC आखिर होता क्या है ? तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि यह IRCTC एक भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई E-ticket की सेवा है. जिसके द्वारा आप घर बैठे या कहीं से भी अपनी | Online Train Ticket Book | ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक | कर सकते हैं.
ज्यादातर लोगों का कहना है तो होता है कि वह IRCTC का Full Form जानना चाहते हैं. तो हम आपके इस प्रश्न का उत्तर भी देना चाहेंगे | IRCTC Full Form | होता है, Indian Railway Catering And Tourism Corporation.
अगर हम हिंदी में बात करें, तो हिंदी में भी इसका पूरा नाम है “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” भारत सरकार द्वारा इस सेवा से आप घर बैठे या कहीं भी भारत के किसी भी कोने में रहकर अपने मोबाइल या फिर अपने सिर्फ कंप्यूटर से ही अपनी रेल टिकट को बहुत ही आसानी से बुक कर पाएंगे.
अगर आपने देखा होगा कि जब भी आप ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए स्टेशन जाते हैं. तो वहां पर बहुत लंबी कतार लगी होती है. एक बहुत बड़ी लाइन लगी होती है या फिर अगर आप किसी टिकट बुकिंग शॉप पर भी जाएंगे.
तो वहां पर भी आपको कुछ लोग देखने को मिलेंगे, जो कि पहले से मौजूद होते हैं, अपने टिकट बुक कराने में. ऐसे में अगर आपको जल्दी है या फिर आपको अपना कीमती समय बिताना है, तो सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप अपने घर बैठे IRCTC के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश करें.
तो हम आपको बताना चाहेंगे यह प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा मुश्किल नहीं है. बस आपको क्या करना है IRCTC की बनाई गई एक Officially वेबसाइट पर जाकर अपना IRCTC Account या फिर अपनी User ID बनानी की कोशिश करनी है.
जैसे ही आप की ID बन जाएगी, तो आप अपनी आसानी से किसी भी जगह के लिए, किसी भी आवाजाही के लिए अपना टिकट स्वयं बुक कर पाएंगे. तो हम आपको इस आर्टिकल में यही प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.
IRCTC User ID Kaise Banaye – IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाएं ?
अब सबसे पहले हम आपको यहां पर अपनी Steps के द्वारा आपको इस पूरी प्रक्रिया को समझाना चाहिए.
हमने यहां पर आपको Screenshot भी दिए हुए हैं.
जिसकी मदद से आप आसानी से इन Steps को समझ पाएंगे और इन्हीं को अप्लाई भी कर पाएंगे.
तो बस आपको दिए गए Steps को फॉलो करना है :
Step 1 : IRCTC Official Website
तो सबसे पहले दोस्तों आप IRCTC की Official website वेबसाइट पर विजिट करें.
अगर आप अपना IRCTC पर अकाउंट बनाना चाहते हैं या फिर अपनी User ID बनाना चाहते हैं,
तो आपको इसकी नीचे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक भी दे दिया है.
आपको यहां पर क्लिक करना है. और आप सीधा उस वेबसाइट पर लिंक के पर पहुंच जाएंगे.
IRCTC Official Website : https://www.irctc.co.in/nget/train-search
इस वेबसाइट को आप अपने कंप्यूटर में या फिर अपने मोबाइल फोन में ही खोल सकते हैं.
Step 2 : IRCTC Register
दोस्तों आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको ऊपर की तरफ को Login ओर Register का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा.
जहां पर आप को रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
असल में Login का ऑप्शन का इस्तेमाल हम तब करेंगे.
जब आप की User ID बन चुकी होगी.
परंतु अगर आपका नया रजिस्ट्रेशन है या नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं,
तो उसके लिए आपको यहां पर दिए गए बटन Register पर ही क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप इस Option पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आपको तीन ऑप्शन पूछे जाएंगे.
- Basic Details
- Personal Details
- Address
जिसमें से आपकी कुछ Basic जानकारियां पूछी जाएंगी.
कुछ आपकी Personal जानकारी पूछी जाएंगी और यहां पर आपको पता पूछा जाएगा.
यह तीनों चीजें भरकर, आपको आगे बढ़ना होगा.
Step 3 : Fill Basic Details
तो दोस्तों यहां पर जब आपको आकर Basic Details पूछे जाएंगे.
तो उसमें आपको सबसे पहले पूछा जाएगा.
- Username : तो दोस्तों Username को आप को भरना है. यह एक User ID होती है. जो कि आपको IRCTC के द्वारा मिलती है. वैसे तो यहां पर आपको वही Username लिखना है. जो कि आपको भविष्य में याद रह सके. तो इसके लिए आप अपना 3 से 10 अक्षरों के बीच का कोई भी Username डाल दें. और अगर वहां पर यह लिखा हुआ आए कि “Username Not Available” तो इसका मतलब यह है कि यह Username कोई और इस्तेमाल कर रहा है. तो आप अपना Username में कुछ बदलाव करके और फिर कोशिश करें.
- Password : तो दोस्तों अब आपको यहां पर अपना 8 से लेकर, ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षर तक का पासवर्ड भरना है. आपका यह पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए. 8 अक्षरों में आपका पासवर्ड का चुनाव कुछ इस तरह करना है :
एक छोटा अक्षर (Small Alphabet), एक Capital (Alphabet) अक्षर और एक नंबर डिजिट (Number Digit). इन तीनों चीजों का मिलाकर, आपको अपना पासवर्ड तैयार करना है. उदाहरण के लिए हमने आपको नीचे एक पासवर्ड का Example दे रखा है :
Makehindi18#
- Confirm Password : दोस्तों जो पासवर्ड अपने ऊपर डाला है, वही Same पासवर्ड आपको नीचे डालना है. ताकि वह पासवर्ड मैच (Match) हो जाए और आपका यह पासवर्ड कंफर्म कर दिया जाए.
- Security Question : दोस्तों का होता है कि अगर आप अपना User ID पासवर्ड भूल जाते हैं. तो उस Case में, आपको एक Security Question पूछा जाता है. तो Security Question में आपको कुछ ऐसे Question देखने को मिलेगी. आपको यहां पर काफी सारे Question देखने को मिलेंगे. इसमें से आपको जो अपने अनुसार Suitable लगे. उस Question का Answer आपको देना. जैसे कि “What was the name of First School” यहां पर आपको अपना स्कूल का नाम भरना है. यह तो सभी व्यक्ति को अपना स्कूल का नाम जिंदगी भर याद रहता है और साधारण सा प्रश्न है, तो आप इसे भर दे.
- Security Answer : यहां पर आपको ऊपर चुने गए, प्रश्न का उत्तर देना है. ताकि जब आप अपना Account Recover करना चाहे तो आसानी से यह जवाब डालकर भी Answer कर पाए.
- Prefer Language : यहां पर आपको भाषा को चुनाव करना है, जिसमें आप अपना पूरा अकाउंट Manage करना चाहते हैं. जैसे कि English भाषा या फिर Hindi भाषा.
Step 4 : Fill The Personal Details
दोस्तों अब आपको यहां पर Personal Details भरनी है :
- Name : दोस्तों यहां पर आपको एक तो आपका First Name और दूसरा आपका Middle Name और तीसरा आपका Last Name पूछा गया है. तो यहां पर आपको First Name में अपना नाम लिखना है. और अगर आपके नाम में कोई Middle Name है या Surname है. तो वह यहां भरे और Last Name में यहां पर आपको Surname भरना है. अगर आपका सिर्फ Official Document पर सिर्फ नाम है. तो आप यहां के First Name के कॉलम में भरे. बाकी दो ऑप्शन को खाली छोड़ दें.
- Select Occupation : दोस्तों यहां पर आपको अपना व्यवसाय Choose Krna है. क्या आप स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं ? या फिर आप किसी तरह का काम करते हैं. जैसे कि Private Job, etc.
- Date Of Birth : दोस्तों यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि लिखनी है. यहां पर आपको अपना जन्म होने वाला महीना और उसका वर्ष और तारीख का चयन करना है.
- Martial Status : अगर आप शादीशुदा है या फिर सिंगल (Single) है. तो यहां पर आप उस तरह से ऑप्शन का चुनाव करें. जैसे कि अगर आप शादीशुदा हैं, तो Married के ऑप्शन पर क्लिक करें. और अभी तक अगर आपकी शादी नहीं हुई है, तो Unmarried या सिंगल (Single) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Country : वैसे तो By Default यहां पर आपको इंडिया (India) दिखाई ही दे रहा होगा. परंतु अगर आप इंडिया से नहीं, किसी और देश के नागरिक हैं. तो उस तरह से यहां पर चुनाव करें.
- Gender : दोस्तों यहां आपसे आपका Gender पूछा गया है कि आप पुरुष है या महिला है. अगर आप पुरुष हैं, तो Male के ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर आप महिला हैं, तो फिर Female के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Email : दोस्तों यहां आपको अपनी ईमेल आईडी बनी है. जिस ईमेल आईडी का आप इस्तेमाल करते हैं. वह ईमेल आईडी यहां पर आप भरे.
- Mobile : दोस्तों यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालने को कहा गया है. जिसके द्वारा आप की Verification पूरी हो पाएगी. जैसे कि अगर आप अपनी IRCTC User ID का Username या फिर पासवर्ड भूल गए हैं, तो फिर उसको Forget करने की Process में आपको Verification Code भेजा जाएगा. तो इसलिए यहां पर आपके फोन नंबर का होना जरूरी है.
- Nationality : दोस्तों वैसे तो यहां पर आपको Nationality में Indian दिखाई दे रहा होगा. परंतु अगर आपके पास किसी और देश की नागरिकता है, तो आप उस अनुसार यहां पर इसका चयन करें.
Step 5 : Fill Address Details
दोस्तों अब आप इसके तीसरे पड़ाव पर आते हैं.
जहां पर आपको आपका Address पूछा गया है.
तो Address पढ़ने के लिए भी यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे.
जैसे कि :
- Flat/Door/Block No. : यहां पर आपको आपके मकान का नंबर भरने को कहा गया है. जैसे कि RZ, WZ- 7/85, जो भी आपका मकान नंबर हो, वह यहां भरे.
- Street : दोस्तों यहां पर आपसे आपकी गली नंबर या फिर आपका रोड का नाम पूछा गया है. यह वैसे ऑप्शनल है, अगर आप इसे खाली छोड़ना चाहते हैं, तो छोड़ सकते हैं.
- Area/Locality : आपका मकान किस क्षेत्र के अंदर आता है या फिर किस मोहल्ले के अंदर आता है. वह मोहल्ले का नाम यहां पर डालें.
- Pin Code : आप अपने क्षेत्र का यहां पर पिन कोड भरें.
- State : आप कौन से State यानी कि कौन से राज्य से Belong करते हैं, मतलब कौन से राज्य में रहते हैं ? उस राज्य को यहां पर चुने.
- Select City : यहां पर आपको अपनी City Choose Krni है. जो आपने ऊपर की तरफ को पिनकोड दिया है, उस अनुसार यहां पर आपको एक लिस्ट आ जाएगी. जो उसमें से आपको अपने शहर की City का चुनाव करना है.
- Select Post Office : आपके Area में कौन सा पोस्ट ऑफिस आता है, उसका लिस्ट आपको यहां पर दिखाई दे रहा होगा. उसमें से आप अपने वाले पोस्ट ऑफिस का नाम सिलेक्ट कर ले.
- Phone : दोस्तों यहां पर आपको फिर से अपना मोबाइल नंबर डालना है.
Step 6 : Fill Captcha Code
Captcha Code : अब आपके सामने एक नया Captcha Code भरने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा.
जिसमें आपको I’m Not A Robot लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा.
उसके साथ के बॉक्स पर आपको क्लिक करना है.
कई बार ऐसा होता है कि आपको यहां पर कुछ Captcha Code दिखाई देता है.
जिसमें आपको नंबर और (Alphabet) अल्फाबेट से लिखे हुए एक फोटो दिखाई देता है.
वह आपको नीचे दिए गए खाली स्थान पर टाइप करना होता है.
जिससे यह साबित हो सके कि आप कोई रोबोट नहीं है.
Step 7 : Terms & Conditions
तो दोस्तों यहां पर आपको एक छोटा सा Circle दिखाई दे रहा होगा.
जिसके आगे लिखा होगा I have read and agree the Terms & Conditions.
तो दोस्तों अगर आप IRCTC की Terms & Conditions को पढ़ना चाहते हैं.
वहां पर आपको Terms & Conditions पर जाकर क्लिक करना है.
तो आप आसानी से उनकी Terms & Conditions को पढ़ पाएंगे.
अगर आप उनके Terms & Conditions से Satisfy हैं और Agree करते हैं.
तो आपको वहां पर दिए गए Circle पर क्लिक करना है.
Step 8 : Submit All The Details & Click On Register Button
अब आखिर, आपको अपना फॉर्म को Submit करना है.
नीचे दिए गए Register के बटन पर आपको क्लिक करना है.
जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो आपको एक मैसेज दिख जाएगा,
जिसमें लिखा होगा Successfully.
तो इसका मतलब यह है कि आपका अकाउंट बन चुका है.
Step 9 : Check Your Mail
अब जैसे ही आप अपनी ईमेल आईडी खोलेंगे.
तो वहां पर “Ticketadmin Mail” के नाम से आपको एक Mail मिलेगा.
जिसमें आपको एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाएगा.
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे,
तो आपको IRCTC की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
जहां पर आपको अपना IRCTC User ID और अपना पासवर्ड डालकर अपने ही अकाउंट को Activate करना होगा.
Read Also : Tatkal Ticket Kaise Book Kare 2023 – तत्काल टिकट बुकिंग समय 2023 ?
IRCTC Helpline Number – IRCTC Customer Care Number
तो दोस्तों अगर आपको IRCTC से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी है.
किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो,
तो आप IRCTC के Customer Care Number पर टोल फ्री कॉल कर सकते हैं.
अगर आपको अपने सफर के दौरान किसी भी समस्या का सामना करना पड़ा हो
या सामना कर रहे हो या फिर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने के लिए,
आप उनके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
तो यहां पर मैंने आपको नीचे की तरफ को IRCTC Customer Care Number,
Helpline Number नीचे उपलब्ध करा दिया है.
जिस पर आप कभी भी कॉल कर सकते हैं :
Conclusion
तो दोस्तों मैं उम्मीद करती हूं कि आपने मेरा यह पूरा पोस्ट पढ़ा होगा.
जिसमें मैंने आपको IRCTC User ID Kaise Banaye ?
और साथ में IRCTC रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इस दौरान मैंने आपको बहुत ही सरल शब्दों में और बहुत ही अच्छे से Explain करते हुए.
आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हुए. इस पूरी पोस्ट को लिखा है.
उम्मीद करूंगी कि आपको मेरी यह पोस्ट फायदेमंद लगी हो और अच्छी भी नहीं हो.