Google Se Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए ?

Google Se Paise Kaise Kamaye : तो दोस्तों यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे गूगल से पैसे कमा सकते हैं ?

वैसे तो आजकल की जो Generation देखी जा रही है.

वह यही चाहती है कि वह घर बैठे आसानी से पैसे कमा पाए.

परंतु इसी वजह से वह गूगल पर सर्च करते हैं कि | गूगल मुझे पैसे दो | गूगल से पैसे कैसे कमाए | और ऐसे काफी सारे कीवर्ड हैं जैसे कि | गूगल हमें पैसा चाहिए | जो कि अधिकतर देखा गया है कि गूगल पर सर्च किए जाते हैं.

गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023

परंतु इन सब का सिर्फ एक ही मतलब निकलता है कि कुल मिलाकर आपको पैसे कैसे कमाते हैं ?

इस तरीके को जानना है, तो गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप कई सारी चीजें सर्च करते हैं और उसकी जानकारी प्राप्त करते हैं.

गूगल हमेशा आपको एक अच्छा Experience और Best Results दिखाने की कोशिश करता है.

इसी में वह आपको किसी भी तरह की निराशा नहीं देना चाहता.

इसीलिए हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं कि आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और यह जाने कि आप कैसे गूगल से पैसे कमा सकते हैं ?

वैसे तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते ही आ रहे हैं.

आजकल की Generation देखी गई है, तो आजकल की Generation पूरी Digital दुनिया में ही परिवर्तित हो गई है.

ऐसा कहना है कि वह घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

परंतु अगर हम अपने बुजुर्गों की बात मानी, अपनी मम्मी पापा को देखें.

तो आपको पता चलेगा कि बिना मेहनत के यहां कुछ नहीं रखा है.

तो अगर आप ऑनलाइन भी पैसा कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी.

पर हम आपको यहां पर वह तरीके बता सकते हैं कि आप कैसे आसानी से पैसे कमा सकते हैं ?

ऑनलाइन घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए ? – Google Se Paise Kaise Kamaye 2023

अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि आप अपने घर बैठे ही आसानी से इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं.

वैसे तो अगर आप 18 19 साल के हैं या फिर आप अपने Teenage में है,

तो आपको भी यही लग रहा होगा कि ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है.

पर दोस्तों पर यह आपको भी पता होगा कि अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं,

तो उसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केट (Online Market) की काफी सारी Knowledge होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

बिना किसी Knowledge के आप किसी भी Source से आप पैसा नहीं कमा सकते हैं.

तो इसके लिए हम आपको गूगल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके बताने जा रहे हैं.

जिनमें से अगर आप किसी एक तरीके में भी सफल हो गए,

तो आप आसानी से घर बैठे पैसे पूरी जिंदगी भर कमा सकते हैं :

ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए – Blogger Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों को सबसे पहला प्लेटफार्म आता है कि आप Blogs बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको किसी भी तरह का बाहरी काम करने की जरूरत नहीं होगी.

यह आप आसानी से घर बैठे ही बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं.

अगर हम आपको दूसरे शब्दों में बताएं, तो Blog का मतलब है कि एक Digital Diary जैसे कि अगर जैसे कि आप इंटरनेट पर किसी भी चीज या कोई भी पोस्ट पढ़ते हैं.

वह किसी व्यक्ति के द्वारा लिखी गई होती है और वह सारी जानकारी को इकट्ठे करके, पोस्ट करना ही Blog कहलाता है.

ऐसा ही आप अपने घर बैठे आसानी से किसी भी तरह का ज्ञान,

किसी भी तरह का विचार या किसी भी तरह का Experience,

आप अपनी Website या Blog के द्वारा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और आसानी से अपने Blog पर Traffic ला सकते हैं.

 रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

जैसे ही आप अपनी आपके Blogs पोस्ट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा.

तो आप Google Adsense की मदद से उस Blog पर Ads लगाकर, फिर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों Youtube है, आपके दूसरे नंबर का Platform है.

जहां पर आप आसानी से घर बैठे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना Talent दिखाकर लाखों के रुपए आसानी से घर बैठे ही कमा सकते हैं.

Youtube एक ऐसा Online Platform हो गया है,

जो कि आपको किसी भी तरह का Charges नहीं देता. बस आपकी मेहनत दिखता है.

आपको सबसे पहले अपने Youtube का एक चैनल बनाना है. फिर उस पर वीडियो अपलोड करनी है.

वीडियो कुछ ऐसी अपलोड करें.

जिससे कि Users और देखने वाले लोग, उस वीडियो को और ज्यादा पसंद करें और आपकी वीडियो पर Like, Share, Comment करते रहे.

जैसे ही आप की वह वीडियो Social Media पर वायरल हो जाएगी या फिर पॉपुलर हो जाएगी.

तो आप तो उस पर Youtube के चैनल पर Google Adsense Approval ले सकते हैं.

Google Adsense Approval लेने के लिए,

आपको देखना होगा कि आपके उस Youtube चैनल में कम से कम हजार 1000 Subscriber होनी ही चाहिए और साथ में आपका 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाना चाहिए.

उसके बाद ही आप Google Adsense के लिए अपने Youtube चैनल को Approval के लिए भेज सकते हैं और उसके बाद ही आप अपने उस चैनल को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं.

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Google Adsense में आपको एक Online Platform मिल जाता है.

जिससे अगर आपको Approval मिल गया. तो आप आसानी से Google से Dollars में पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों अगर आप Content Creator हैं या फिर एक Bloggers है.

जो कि आर्टिकल बहुत अच्छी लिखते हैं या फिर पोस्ट बहुत अच्छी लिखते हैं या फिर वीडियो बहुत अच्छी Edit करके पोस्ट करते हैं या Publish करते हैं.

तो उस Youtube Channel या Blogs पोस्ट को आप Monetize कर सकते हैं.

Monetize होने के बाद Google Adsense आपके Blog, Post या Youtube चैनल पर Ads दिखाना शुरू कर देता है और उसके बाद जैसे ही आपको उस पर Ads पर क्लिक मिलते हैं.

उस हिसाब से आपकी Earnings होना शुरू हो जाती है.

परंतु इसमें सबसे पहले आपको आपकी Mail ID की जरूरत पड़ेगी और जैसे ही आपको इसका Approval मिल जाएगा.

तो आपको अपनी $100 पूरे होने का इंतजार करना है.

कम से कम $100 पूरे होने के बाद ही आपको आपकी Payment, Account में Transfer कर दी जाएगी.

Google Adwords से पैसे कैसे कमाए – Google Adwords Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों अब बात आती है कि Google Adwords से पैसे कैसे कमाए?

तो ऐसे में आपको क्या करना होगा ?

दोस्तों अगर आपके पास कोई Product है या फिर किसी भी तरह की आप Marketing करना चाहते हैं या विज्ञापन (Advertisement) करना चाहते हैं.

तो यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है.

जिसकी मदद से आप बिल्कुल Paid विज्ञापन (Advertisement) कर सकते हैं और बिल्कुल ही कम बजट में अपनी Marketing कर सकते हैं.

इससे क्या होगा कि इससे आप अपने Products की बिक्री को बढ़ा देंगे और और ज्यादा पैसे कमाना शुरू कर देंगे.

गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए – Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye

अब हम आपको पांचवा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे ही आसानी से एक ऑनलाइन तरीका समझ जाएंगे.

जिसकी मदद से आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे.

परंतु इसके लिए आपको एक Smartphone की आवश्यकता पड़ेगी.

और साथ में थोड़ी बहुत Knowledge की भी, जैसे कि हम आपको बता रहे हैं.

सबसे पहले आपको एक App बनाना सीखना होगा.

अगर आप नहीं सीख सकते, तो किसी App Developer की मदद लेकर,

आप एक Application को तैयार करें और उसको आप Google Play Store पर अपलोड कर दे.

जैसे ही आप Google Play Store पर अपना यह ऐप Launch कर देंगे.

तो आपको एक Task दिया जाएगा.

जैसे कि आप शुरू के 100 इंस्टॉलेशन को Free दे सकते हैं.

जैसे कि Google Play Store आपके 100 इंस्टॉलेशन Free Charge करेगा.

परंतु उसके बाद जितने भी इंस्टॉलेशन, जितने भी ऐप इंस्टॉल किए जाएंगे.

उसके लिए Google Play Store आपको एक Charge पर करता है और इस पर आप App दिखाकर अपने उस ऐप से पैसा कमा सकते हैं. इसको हम कहते हैं Ads.

यहां से आप आसानी से अपने उस बनाए गए App को Monetize कर सकते हैं और उसे Paid Service देकर या फिर उसके कुछ फीचर्स को Paid करवा कर पैसा कमा सकते हैं.

तो इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने में सक्षम रहेंगे.

Conclusion

तो दोस्तों यहां हमने आपको इस पोस्ट में कुल मिलाकर 5 तरीके बताए हैं.

जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे यह सोच पाएंगे कि आखिर आपको किस Direction में पैसे कमाने का सोचना है.

पर मेरी सलाह यही है कि आप किसी भी एक Direction को देखें.

किसी एक विषय पर Focus करें और उसी पर ध्यान देकर उसके बारे में Research करें और उसके बारे में Knowledge खट्टे करना शुरू करें और फिर बाद में सब कुछ जानने,

परखने के बाद ही आप किसी एक Topic को पकड़कर,

उस चीज में पैसा कमाना शुरू करें.

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ भी प्रश्न पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर देना या फिर आप हमें नीचे अपना सवाल कमेंट में डाल कर भेज देना.

हम जरूर आपके उस सवाल का जवाब देंगे.

धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *