Google Photos Me Password Kaise Dale : दोस्तों आज हम आपको Google Photos में पासवर्ड कैसे लगाएं ? इस बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे.
असल में इन गूगल फोटोज में एक अपना यह नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Google Photos Locked Folder. वैसे के लिए अगर आप Google Photos का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, तो आप इसके अपडेट से वाकिफ होंगे.
परंतु कई लोगों को आज के समय में भी Google Photos Lock Folder के बारे में नहीं पता है. असल में गूगल, यह फीचर सिर्फ और सिर्फ आपकी Safety के लिए लांच किया. Safety किसको जरूरी नहीं होती ?
आज के समय में अगर आप अपना फोन भी कहीं पर ले जा रहे हैं, तो आप उस में पासवर्ड लगा कर रखे हैं, ताकि आपकी कोई Privacy में दखल ना दे सके.
इसी वजह से Google Photos ने भी अब आप की Photos और Videos को Safety से Lock करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है.
Google Photos Locked Folder – Google Photo Me Password Kaise Lagaye ?
वैसे के लिए तो जब भी आप गूगल के बारे में अपडेट देखेंगे, तो गूगल ने अपने Pixel Users के लिए ही है, फीचर लॉन्च किया था. परंतु गूगल यह नहीं चाहता था कि जो भी उसके बाकी Android Users हैं, वह इस फीचर से वंचित रहे.
इसीलिए यह रोल आउट करते हुए, गूगल ने यह अपना फीचर Announce कर दिया था. इस पिक्चर को आप हर एक फोन में देख पाएंगे, पर यह एंड्रॉयड होना जरूरी है.
How To Open Locked Folder In Google Photos – How To Create Locked Folder In Google Photos
दोस्तों कई लोगों को यह तो पता होता है कि Lock Folder का फीचर आ गया है, तो हम इसे इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर लेंगे. परंतु यह सोचना भूल जाते हैं कि हमें किन बातों का ध्यान भी रखना पड़ेगा, इस फोल्डर का Use करते समय.
- तो दोस्तों सबसे पहले आपको भी यह बता दिया जाए, आपकी फोन में जो भी मौजूद फोटो और वीडियो होंगी, जो कि आप Hide करना चाहते हैं, तो इस फीचर की मदद से आप यह बहुत ही बखूबी से कर पाएंगे.
- आप अपनी सभी फोटो का बैकअप नहीं ले पाएंगे.
- अगर आपने कोई भी फोटो इस Lock Folder में Save करी है, तो आप वहां से उसे शेयर भी नहीं कर पाएंगे.
- वैसे के लिए तो अगर आपने अपने फोन डिवाइस में स्क्रीन लॉक लगा रखा है, तब भी आपको अपने Google Photos के Lock Folder को Access करने के लिए अलग से स्क्रीन लॉक की जरूरत पड़ेगी.
- Google Photos Lock Folder खोलने का इस्तेमाल करते समय, आप किसी भी फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.
Steps To – Google Photos Me Password Kaise Dale
दोस्तों अब हम आपको इसके Steps बता देते हैं, जिनके जरिए आप आसानी से अपनी किसी भी फोटो और वीडियो को Google Photos Lock Folder में सेव कर पाएंगे.
Step 1:
तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने Google Photos को ऐप को खोलें.
Step 2:
अब आप जिस भी फोटो को Google Photos Lock Folder में सेव करना चाहते हैं, उस फोटो को सिलेक्ट करें.
तो अब आप अपनी Screen पर ऊपर की तरफ देख पा रहे होंगे कि आपके Top Right Corner में Three Dots दिखाई दे रहे होंगे. उन Three Dots पर आप क्लिक करें.
Step 3 :
अब आपके सामने इधर कुछ ऑप्शन देखेंगे, जिसमें आपको एक ऑप्शन दिखेगा, Move To Lock Folder.
इस ऑप्शन पर आप क्लिक करके आगे बढ़े.
तो दोस्तों इसके बाद आपको आपका Google Photos Lock Folder,
Set करने को कहा जाएगा.
जहां पर आप Set के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े.
दोस्तों आप यह देख पा रहे होंगे कि आप यहां पर Screenshot नहीं ले सकते हैं.
तो अब आपके सामने आपकी स्क्रीन लॉक का पॉप अप Show होगा,
तो आप यहां पर अपना स्क्रीन लॉक डालें.
Step 4 :
दोस्तों अब आपके सामने एक मैसेज आएगा,
जिसमें लिखा जाएगा कि क्या आप अपनी इस फोटो को सच में Lock Folder में Move करना चाहते हैं,
तो यहां पर आप Move के बटन पर क्लिक कर दें.
Step 5 :
तो दोस्तों आप देख पा रहे होंगे कि अब आपका यह चुना गया,
फोटो, Google Photos Lock Folder में सेव हो चुका है.
तो इस तरह से आप अपने Google Photos की कोई भी फोटो या वीडियो जो कि आपकी Personal है,
वह आप Google Lock Feature के द्वारा अलग से Save कर सकते हैं,
ताकि आपकी Privacy पर कोई दखल अंदाजी ना करें.
Conclusion
दोस्तों यहां हमने आपको Google Photos में पासवर्ड कैसे लगाएं ?
इस बारे में स्टेप्स के द्वारा जानकारी दी है.
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी समझ में आई होगी.
धन्यवाद..