Driving Licence Check Karna Hai 2023 | ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है ?

Driving Licence Check Karna Hai : काफी लोगों का यह प्रश्न होता है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई तो कर दिया है, परंतु ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेटस को चेक कैसे करें ? यह पता करना थोड़ा मुश्किल होता है.

परंतु आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा अपडेट हो गई है कि यह सवाल भी आम हो गया है. असल में भारत सरकार ने अपनी वेबसाइट और अपने आपके द्वारा इस काम को आसान कर दिया है.

आप चाहे तो ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई भी कर सकते हैं, और चाहे तो अपने अप्लाई किए हुए ड्राइविंग लाइसेंस के अपडेट को ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं.

असल में ऐसा होता है कि जब भी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं, तो वह आपको आपके Address पर डाक के द्वारा भेजा जाता है, जिसमें आपको लगभग 3 से 4 दिनों का समय लग जाता है.

परंतु इस दौरान अगर आपको पता करना है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना है या आपकी एप्लीकेशन/Application Reject हो गई है.

तो इस बारे में जानने के लिए आप क्या कर सकते हैं ? तो हम आपको यहां पर तीन चीजें बताएंगे पहले कि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

दूसरा अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस Kho जाता है, तो उसे आपके नाम के द्वारा कैसे ऑनलाइन सर्च करके डाउनलोड करें ? तो चलिए हम अब इस पोस्ट को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं और पहले यह जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

Indian Driving Licence Check Online – ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस को चेक करने के लिए भी दो तरीके बताए गए हैं भारत सरकार ने. असल में आपके सुविधा के लिए यह 2 तरीके बताए हैं :

  • पहला आप ड्राइविंग लाइसेंस को चेक करने के लिए भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं,
  • और दूसरा आप अपने फोन में इनकी ऐप को डाउनलोड करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस को चेक कर सकते हैं.

तो सबसे पहले हम यह जानेंगे कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें ?

Step 1 : parivahan.gov.in/parivahan

तो दोस्तों सबसे पहले आपको भारत सरकार के परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना होगा जो है parivahan.gov.in/parivahan. अब यहां आपको Menu Type में Online Services का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें.

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Drop Down List आएगी जिसमें आपको know your licence details के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.

Step 2 :

तो दोस्तों अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस Number और आप की Date Of Birth पूछी जाएगी, यह भरकर आप Check Status के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े.

Step 3 : Driving Licence Check Details

तो दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आपकी ड्राइविंग लाइसेंस की सभी तरह की Details दिखाई दे रही होंगी.

सबसे पहले आपको आपकी ड्राइविंग लाइसेंस का Current Status दिखाई दे रहा होगा, जिसमें या तो Active लिखा होगा, या फिर Inactive लिखा दिखाई दे रहा होगा.

उसके बाद आपको आपकी यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस Issue करने की Date और उससे जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारी, इसी फॉर्म में दिखाई दे रही होंगी.

तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ? यह जान पाएंगे.

Driving Licence Check Krne Ka Apps – ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

दोस्तों कई सारे लोगों को यह सवाल होता है कि वह ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक ना करके, वह भारत सरकार के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ही, अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करना चाहते हैं.

हालांकि इसमें भी कोई गलत बात नहीं है. भारत सरकार ने आपकी सुविधा के लिए ही यह ऐप लॉन्च किया है. आप इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते रहें :

Step 1 :

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर mParivahan app को डाउनलोड करके Install कर लेना है.

Step 2 :

तो दोस्तों अब आप जैसे ही इस ऐप को Open करेंगे, तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे :

  • पहला RC और
  • दूसरा DL

Step 3 :

यहां पर आपको DL के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है. अब आपके सामने एक नया सर्च बॉक्स दिखाई देगा, इसमें आपको अपना Vehicle Number डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4 :

तो दोस्तों अब आपकी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी हुई, सभी तरह की Details यहां नीचे दिखाई दे रही होंगी. Active और Inactive भी साथ में ही दिखाई दे रहा होगा.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को फोन के एप के द्वारा भी चेक कर पाएंगे.

Driver License Check By Name – नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर खोजें

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी कारणवश गुम हो जाता है या खो जाता है. तो आपको आपकी ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर नहीं पता होता, तो ऐसे में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करेंगे ऑनलाइन ?

तो हम आपको इस पोस्ट के द्वारा Step By Step बता रहे हैं :

Step 1 :

तो सबसे पहले आप भारत सरकार द्वारा बनाई गई वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर जाए,

Step 2 :

यहां पर आपको इसके Menu के ऑप्शन में Online Service का ऑप्शन दिखाई देगा.

जैसे ही आप इस पर Cursor से लेकर जाएंगे,

तो Drop Down List में Driving Licence Related Services का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़े.

Step 3 :

तो दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,

जिसमें आपको आपकी RTO का राज्य पूछा जाएगा,

वह राज्य आप Select करके आगे बढ़े.

Step 4 :

तो दोस्तों अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलकर आएगी,

जिसमें आपको ऊपर दिए गए Menu List में से Others के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

यहां पर आपको Find Application Number का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा,

इस पर क्लिक करके आगे बढ़े.

Step 5 :

दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा,

जिसमें आपको कुछ जानकारियां अपने RTO से संबंधित भरनी होंगी,

और साथ में आपकी एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई Personal Details,

यहां पर भरकर Submit के बटन पर Click कर देना है.

अब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर देख पा रहे होंगे.

Read Also : Paytm KYC Kaise Kare Online 2023 | Paytm KYC कैसे करें ?

Conclusion

Driving Licence Check Karna Hai : तो दोस्तों हम नहीं आपको यहां पर दो चीजें बताइए,

पहला कि आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें ?

दूसरा आप अपने नाम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे खोजें ?

अगर आपने यह ध्यान पूर्वक पड़ा होगा तो आपको हमारी यह पोस्ट काम आई होगी.

धन्यवाद..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *