Dainik Bhaskar Group : दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं दैनिक भास्कर ग्रुप के बारे में.
आपने ज्यादातर यह सुना होगा कि दैनिक भास्कर एक अखबार का नाम है.
वैसे तो आप अगर अखबार पढ़ने के शौकीन होंगे,
तो आपको दैनिक भास्कर के सभी और भी सब्सीट्यूट (Substitute) कंपनी का भी पता होगा ही.
Dainik Bhaskar Group
जैसे की हम बात कर सकते हैं हिंदुस्तान टाइम्स (The Hindustan Times), The Economics Times, काफी सारी कंपनी है,
जो कि Newspaper चापती हैं.
परंतु अगर हम दैनिक भास्कर ग्रुप की बात कर रहे हैं,
तो यह है भारत का सबसे बड़ा Newspaper Group है.
जो कि अपने सभी Edition को लगभग 4 भाषा में छपता आ रहा है.
वैसे के लिए तो सभी का कहना यह है कि दैनिक भास्कर ग्रुप लगभग 12 राज्यों में फैला हुआ है.
इसमें सबसे ज्यादा तर यह देखा गया है कि दैनिक भास्कर ग्रुप सबसे ज्यादा हिंदी भाषा में छापा जाता है.
फिर उसके बाद दिव्या भास्कर (Divya Bhaskar) के नाम से अखबार छापा जाता है.
Divya Bhaskar का इस्तेमाल, गुजरात राज्य में करते हैं.
यहां पर इस Newspaper में वह गुजराती (Gujarati) भाषा में न्यूज़ छापते हैं और तीसरी,
अगर हम बात करें तो भाषा आती है मराठी.
जी दोस्तों, दैनिक भास्कर में तीसरी Newspaper Edition का नाम है Dainik Divya Marathi Newspaper में,
आपको सिर्फ मराठी (Marathi) भाषा देखने को मिलेगी.
और फिर अगर आप English Newspaper पढ़ना पसंद करते हैं.
तो आपको DB Post के नाम से या फिर DB Star के नाम से भी न्यूज़ पेपर देखने को मिलते होंगे.
Dainik Bhaskar Magazines
सबसे खास बात यह है कि दैनिक भास्कर ग्रुप में लगभग अपनी तीन मैगजीन (Magazines) को भी पब्लिश (Publish) किया है.
जिसका नाम है :
- Aha ! Zindagi.. यह Magazine बिल्कुल फैमिली मैगजीन (Family Magazine) के लिए पब्लिश (Publish) करी गई है, जो कि आपको हिंदी भाषा में देखने को मिलेगी.
- बाल भास्कर (Bal Bhaskar) : यह DB Corp Ltd. Group की दूसरी हिंदी मैगजीन है, जो कि बच्चों के लिए पब्लिश करी गई है.
- पर हमारी तीसरी मैगजीन आती है, Young Bhaskar, आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह मैगजीन आप अपने आने वाली जनरेशन (Generations) के लिए पब्लिश करी गई है, यह मैगजीन आपको इंग्लिश (English) भाषा में देखने को मिलेगी.
दैनिक भास्कर ग्रुप का सबसे बड़ा हिस्सा भोपाल राज्य से ही मैनेज (manage) किया जाता है.
अगर हम दूसरी भाषा में बताएं,
तो यह दैनिक भास्कर ग्रुप एक अग्रवाल फैमिली (Aggarwal Family) ने ही शुरू किया था और जो कि इनका Head Office भी भोपाल में ही स्थित किया गया है.
दैनिक भास्कर का इतिहास – History Of Dainik Bhaskar
तो दैनिक भास्कर का इतिहास जानने के लिए आप इच्छुक तो जरूर होंगे.
परंतु अगर आप दैनिक भास्कर का इतिहास जानना चाहते हैं.
तो चलिए हम आपको बताते हैं :
- तो सबसे पहले दैनिक भास्कर, जो न्यूज़ पेपर आज के समय में आप सभी को रोजाना News Update दे रहा है. उसका इतिहास यह है कि यह न्यूज़ पेपर, 1948 में, हिंदी भाषा में ही आपके लिए Daily न्यूज़ पेपर की तरह ही लांच किया गया था.
- सन 1948 में इस न्यूज़पेपर इस अखबार का नाम सुबह सवेरे (Subah Savere) दिया गया था. उसके बाद यह सुबह सवेरे, सबसे पहले भोपाल शहर में ही लांच किया गया था.
- फिर उसके बाद अगर हम बात करें, ग्वालियर की. तो ग्वालियर में इस अखबार का नाम गुड मॉर्निंग इंडिया (Good Morning India) दिया गया.
- फिर बात करते हैं हम 1957 की, 1957 में इस न्यूज़पेपर का नाम दोबारा बदलकर भास्कर समाचार (Bhaskar Samachar) रखा गया और आखिर में जब हम 1998 में देखते हैं, तो दोबारा से इस अखबार का नामकरण हुआ.
DB Corp. Ltd – Dainik Bhaskar Group
और आखिर में इस अखबार का नाम रखा गया दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar).
इस भास्कर(Bhaskar) शब्द में कहना है कि यह “उगते हुए सूरज” का मतलब बताता है.
अगर आप भास्कर का पर्यायवाची या मतलब इसका इंग्लिश भाषा में देखेंगे,
तो आपको “The Rising Sun” दिखेगा.
यह तो आप सभी को पता है कि दैनिक भास्कर अखबार,
आज के समय में इतना ज्यादा फेमस (Famous) और इतना माननीय (Valuable) अखबार बन गया है,
जो कि पूरे भारत में सभी लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है.
असल में इस दैनिक भास्कर ग्रुप में,
एक ऐसा विश्वास कायम कर लिया है,
जो कि आमतौर पर सब के दिलों में एक नई और खास जगह बना कर बैठा है.
सब को यह भरोसा है कि दैनिक भास्कर ग्रुप किसी भी तरह की गलत News प्रोत्साहित नहीं करेगा.
इसीलिए अगर हम बात करें पूरे भारत की तो आपको पूरे भारत में यह न्यूज़ पेपर देखने को मिलता है.
जैसे कि रायपुर, पूरा राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, etc.
तो ऐसे काफी सारे राज्य हैं,
जो कि दैनिक भास्कर ग्रुप अपना अखबार पब्लिश करता आ रहा है और आज भी कर रहा है.
रेडियो बिजनेस – Dainik Bhaskar Radio Business
दैनिक भास्कर ग्रुप एक ऐसा ग्रुप है, जो कि हालांकि 30 रेडियो स्टेशन भी चला रहा है. अगर आपने 94.3 My FM का नाम सुना होगा. तो आपको पता होगा कि यह FM. इसमें आपको लगभग 3 राज्य देखूं, साथ राज्य देखने को मिलते हैं. जहां पर 94.3 My FM का बहुत बड़ा रेडियो नेटवर्क उपस्थित है.
Read Also : रोज ₹ 500 कैसे कमाए?
Conclusion
तो दोस्तों कुल मिलाकर हम आपको इस पोस्ट में यही बताना चाहते थे कि आप यह जान सके कि हमारे देश में दिया जाने वाला दैनिक भास्कर ग्रुप क्या माननीय रखता है और क्या Value रखता है.
हमारे हर दैनिक व्यक्ति के दिल में असल में यह एक ऐसा ग्रुप है. जो कि सालों से चलता हुआ आ रहा है. और आज के हमारे बुजुर्ग पीढ़ी सबसे ज्यादा विश्वास अखबार पढ़ने में ही करती है.
और उनके होठों पर सिर्फ एक ही बात रहती है, कि उन्हें या तो दैनिक भास्कर का अखबार पढ़ना है या फिर हिंदुस्तान टाइम का अखबार पढ़ना है.
आपके लिए लेकर आए थे, धन्यवाद…