Breakup Kyu Hota Hai : तो दोस्तों यह वैसे तो बहुत ही आम प्रश्न है कि लोगों का ब्रेकअप क्यों हो जाता है ? भले ही वह अपने रिलेशनशिप में पूरे Efforts डाल रहे हैं, पूरी कोशिश कर रहे हैं, उसे निभाने के.
पर फिर भी वह आखिर में आकर चूक जाते हैं. और उनका ब्रेकअप हो जाता है. तो हम यहां पर कुछ कारण बता रहे हैं, जिसकी वजह से आप अपने टूटे हुए रिश्ते को दोबारा जोड़ सकते हैं. और अगर आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है.
तो आप इन्हीं पढ़कर उन्हें कैसे बचा सकते हैं. इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं…
Breakup Kyu Hota Hai
वैसे तो दोस्तों रिलेशनशिप (Relationship) बहुत ही अच्छा रिलेशन (Relation) होता है. जिसमें आप अपने पार्टनर को हर तरह का दुख-दर्द, सुख सब कुछ उसे शेयर करते हो.
आज आपने क्या किया ? कल आप क्या करने वाले हैं ? आगे क्या होने वाला है ? यह ज्यादातर लोग अपने पार्टनर से ही शेयर करते हैं.
परंतु सब कुछ शेयर करने के बाद किसी भी तरह से कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. भले ही वह रिश्ता कितना भी पुराना हो, कितना भी नया हो. पर उसको वह अगर ब्रेकअप के मोड़ पर आ चुका है.
तो आप उसे कैसे बचा सकते हैं ? तो चलिए हम उसे हम आपको तरीके बताना शुरू करते हैं…
1. बुरा व्यवहार करना – Bad Behavior
तो दोस्तों सबसे पहला कारण यही आता है कि आप अपने पार्टनर के साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर देते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आपने कभी बुरा व्यवहार तो किया नहीं है.
पर कैसे ? आप खुद ही सोचो जैसे कि आप अगर अपने जवानी के दिनों के बारे की बात करें.
तो जवानी में सबके दोस्त यार होते हैं, तो अगर दोस्ती यारी है. तो आपने खूब मजे भी होंगे. उनके साथ जैसे कि लेट नाईट (Late Night) तक बाहर होना, शराब पीना, पत्ते, तंबाकू चबाना. यह सब आदते लड़कों को होती हैं.
पर अगर लड़कियों के अंदर भी यह आदत है, तो आप यह कोशिश करें कि आप यह आदत बदल सके. क्योंकि कोई भी पार्टनर चाहे, वह लड़का हो चाहे, लड़की हो, यह नहीं चाहेगा कि उसका पार्टनर इन बुरी आदतों में पढ़ा रहे.
यह बहुत बड़ा कारण होता है जिसकी वजह से आपका पार्टनर आपसे रिश्ता तोड़ने की बात करने लगता है. तो आप ध्यान रखें कि अगर आप ऐसा कुछ कर रहे हैं. तो तुरंत ही उसे छोड़ दें और अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करें.
2. धोखा देना- Cheating
तो दोस्तों सबसे बड़ा कारण रिश्ता टूटने का होता है धोखा देना. अगर आप अपने पार्टनर को, अपने साथी को धोखा दे रहे हो, चैटिंग कर रहे हो उसके साथ, तो वह आपके साथ क्यों रहना चाहेगा.
जैसे ही उसे पता चलेगा कि आप उससे धोखा दे रहे हो, और आप किसी और पार्टनर के बारे में सोच रहे हो, तो वह तुरंत ही आपको छोड़कर चला जाएगा.
विश्वास और भरोसा बहुत ही अहम सा होता है रिलेशनशिप में. यह बिल्कुल एक धागे की तरह होता है, अगर जरा सा भी टूट जाए, तो फिर उसमें भले ही कितनी गांठ बांधकर से सही कर लो, पर वह रिश्ता कभी सीधा नहीं रह पाता.
फिर दोस्तों अगर आप रिलेशनशिप में है फिर भी आप किसी और को पसंद करने लगे हैं, तो यह बात जरूर ध्यान रखें कि वह सिर्फ आपका एक आकर्षण है, आप उससे प्यार नहीं करते हैं.
और थोड़े समय के आकर्षण के लिए आप अपने प्यार को छोड़कर चले जाएं, या उसे धोखा दे रहे हैं. तो यह तो बहुत बड़ी समस्या है आप बिल्कुल भी ऐसा ना करें.
3. क्रोध करना – Anger
तो दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारा गुस्सा किसी और का हो, किसी और पर होता है. पर हम अपना गुस्सा अपने पार्टनर पर निकाल देते हैं.
जैसे कि अगर आप ऑफिस में काम कर रहे हैं, तो ऑफिस में अगर कोई बात हो गई है, आपका बॉस आपको डांट देता है, या कुछ भी, आप की कहीं पर भी इंसल्ट (Insult) हो जाती है.
तो आपके अंदर वह गुस्सा जो आता है ना, तो आप वह गुस्सा अपने पार्टनर के ऊपर निकाल देते हैं.
तो यह बहुत ही गलत बात है क्योंकि आप किसी और का गुस्सा किसी और पर निकाल रहे हो. और वह यह सोचेगा कि ऐसी उसने क्या गलती करी होगी ? आप उस पर इतना गुस्सा कर रहे हो.
आपको बस में एक तरीका बता देती हूं, अगर आपको कभी भी, किसी भी चीज पर गुस्सा आ रहा हो या फिर आपका दिन बुरा गया, हो तो आप सिर्फ अपने पाटनर के पास जाए और उसे गले लगा ले.
और उसे गले लगा कर, ऐसा महसूस करेगी, चलो छोड़ो यार, जो हुआ जाने दो.
और उस बात को भूल जाए. मैं तो आपको सिर्फ Advice दे सकती हूं, यह तो आप पर डिपेंड (Depend) करता ,है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा रास्ता चुनते हैं.
4. सहयोग ना देना – Un Supportive
दोस्तों कई रिलेशनशिप आपने ऐसे देखे होंगे, जहां पर एक पार्टनर, दूसरे पार्टनर को सपोर्ट (Support) नहीं करता है. आप सोच रहे होंगे तो उससे क्या होता है ? पर यह भी एक पॉइंट है, एक नजरिया है, जो कि हर एक रिलेशनशिप को बांधे रखता है.
अगर जैसे आपका पार्टनर अपने जीवन या किसी और भी किसी भी परेशानी को लेकर, तनाव में है, बहुत ही ज्यादा टेंशन ले रहा है. और आप उस को अकेला छोड़ देते हो.
तो वह यही समझेगा कि आप उसके साथ सिर्फ कुछ पल के लिए ही साथ हो. दुख में आप उसको कभी सपोर्ट नहीं करते हो, ना उसे के लिए खड़े होते हो.
दोस्तों रिलेशन होता है, जो कि दोनों पार्टनर मिलकर निभाते हैं. अगर एक भी एक पार्टनर भी तकलीफ में होता है. तो दूसरे वाले को यह समझना होगा कि वह अपने पार्टनर का दुख कम करें, उसे सपोर्ट करें.
कुछ भी करें पर उसके साथ खड़ा रहे, उसे समझाएं.
इससे आपकी रिलेशन की बॉन्डिंग (Bonding) भी और ज्यादा स्ट्रांग (Strong) होगी
और आपको आप दोनों की समझने की क्षमता भी और ज्यादा बढ़ेगी.
5. झूठ बोलना – Lie
दोस्तों किसी भी रिश्ते में झूठ बोलना, बहुत ही बुरा माना जाता है, क्यों ?
ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि दोनों पार्टनर एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं.
और दोनों यही चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपसे हमेशा सच बोले.
अगर आपके पार्टनर ने किसी भी चीज को लेकर आपको मना किया है,
और फिर भी आप उसकी हां में भरे, बिना ही वह काम कर रहे हैं या फिर झूठ बोलकर कर रहे हैं,
तो यह आपके पार्टनर को बहुत ही बुरा लगेगा.
और वह यह सोचे जाकर जब यह व्यक्ति मेरा कहना ही नहीं मानता,
मेरा कोई पॉइंट ऑफ यू (point of view) ही नहीं है, इसकी लाइफ में.
तो फिर मैं उसकी लाइफ में क्यों रहूं ?
कई झूठ ऐसे भी होते हैं जैसे कि आप अपने पार्टनर को झूठ बोलकर,
किसी अन्य व्यक्ति के साथ किसी अन्य पार्टनर के साथ घूमने जा रहे हैं,
उससे मिलने जा रहे हैं, बिना अपने पार्टनर को बताएं.
और अगर उसे बाद में पता चलता है तो वह टूट सा जाता है.
वह सोचता है कि इसने मुझे यह बताना भी जरूरी नहीं समझा.
और मुझे झूठ बोलकर इस से मिलने गया,
तो यहां पर आपका रिश्ता थोड़ा कमजोर हो जाता है और टूटने की कगार पर आ जाता है.
6. समर्पण कर देना – Giving Up
Breakup Kyu Hota Hai : तो दोस्तों यह तो आपने सुना ही होगा कि रिश्ता बनाना जितना आसान होता है,
उतना उसे निभाना नहीं होता.
हां मैं जानती हूं कि आपने सुना है.
और मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं कि लोग बहुत ही आसानी से अपना रिश्ता किसी भी पार्टनर से बना तो लेते हैं,
पर उसे वह संभाल नहीं पाते.
ऐसा इसलिए होता है कि दोनों पार्टनर की सोच अलग-अलग होती है.
और अगर आपका एक पार्टनर किसी मुसीबत में है,
या फिर किसी मजबूरी में किसी चुनौतियों का सामना कर रहा है.
और आप उसका साथ नहीं दे रहे हैं,
बल्कि आप अपने रिलेशन से दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं.
तो यहां पर आप अपने रिश्ते से दूर भाग रहे हैं,
जब आपका पार्टनर आप किसी मुसीबत में आ गया है.
तो ऐसा आप ना करें,
इससे आपका पार्टनर बहुत बुरी तरह टूट जाता है और बिखर जाता है.
7. संवाद ना होना – Not Communicating
Breakup Kyu Hota Hai : दोस्तों एक भी तरीका होता है,
जिससे आपका रिलेशन कमजोर होना शुरू हो जाता है.
असल में वैसे तो एक चुप्पी ही आपके रिश्ते को बहुत कमजोर बना देती है.
कई बार ऐसा होता है कि आप शुरू-शुरू में रिलेशनशिप में तो आ जाते हैं.
पर तब आप बहुत सारे, खूब ढेर सारी बातें करते हैं.
अपने पार्टनर से देर देर रात तक बातें करते हैं,
पर जैसे ही आपका रिलेशन कुछ समय पुराना हो जाता है,
तो आप उसे उस पार्टनर से बात करना Avoid कर देते हैं.
आपकी बातें धीरे-धीरे कम होने लग जाती है.
और एक समय से आ जाता है कि जहां पर आपकी बिल्कुल ही बात नहीं हो पाती है.
तो अगर आप अपने रिलेशन को बनाना चाहते हैं,
उसी पार्टनर के साथ खुश रहना चाहते हैं, तो आप कभी भी चुप ना रहे,
कुछ ना कुछ बोलते ही रहे और अपनी बातें अपने पार्टनर को शेयर कर दे.
इससे आपकी Bonding हमेशा पहले जैसे ही रहेगी,
वह कभी भी कमजोर नहीं होगी.
Conclusion
Breakup Kyu Hota Hai : तो दोस्तों हमने यहां आपको यह 7 तरीके बताए हैं
जो कि कारण बनते हैं ब्रेकअप होने की.
अब यह प्रश्न आप नहीं करेंगे कि ब्रेकअप क्यों होता है ?
उम्मीद करते हैं आपको इस सवाल का जवाब हमारी इसी पूछने मिल गया होगा
अगर आपके रिलेशन में फिर भी कोई दिक्कत आ रही हो या कोई भी परेशानी हो
तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.