Add Customer Seal And Signature In Tally Prime : दोस्तों आज हम आपको Tally Prime Me Customer Seal And Signature Kaise Add Kare ?
इस बारे में बताने जा रहे हैं.
जब भी आप टैली erp9 से Tally Prime सॉफ्टवेयर Update हुए होंगे. तो तब आपको यह दिक्कत आई होगी.
परंतु अगर आप अकाउंट की Field में नए हैं. तब भी आपको यह दिक्कत आ सकती है.
Add Customer Seal And Signature In Tally Prime
असल में Invoice में आपने कई बार देखा होगा कि नीचे की तरफ को Customer Seal And Signature का ऑप्शन होता है.
यह किस लिए होता है ?
हम आपको बताना चाहेंगे कि जब भी आप किसी भी Invoice की कॉपी प्रिंट निकालते हैं.
तो सबसे पहले उस इनवॉइस की कॉपी तीन Tarah से प्रिंट करी जाती है.
पहला Original Copy, दूसरा Transporter Copy और तीसरा Supplier Copy.
Original Copy और Buyer Copy, इनवॉइस की कॉपी होती है.
जो कि हम अपने पार्टी यानी कि अपने Customer को देते हैं.
अपना माल को बेचते समय जो भी बिल बनाया जाता है.
उसकी एक कॉपी हम अपने कस्टमर और क्लाइंट को देते हैं.
और दूसरी तरफ अगर बात करें, हम ट्रांसपोर्टर कॉपी की.
तो इसका मतलब यह है कि यह कॉपी हम तब प्रिंट करते हैं जब आपको यह लगता है कि आपका Customer यह सामान By Road, लेकर जाने वाला है.
तब उसकी Safety और रास्ते की चेकिंग के लिए इस बिल के प्रिंट को निकाला जाता है.
तीसरा आता है Supplier Copy, यह कॉपी एक ऐसी Invoice कॉपी है, जो कि Seller के पास रहती है.
अगर हम आसान शब्दों में कहें, तो Supplier Copy एक Document रूप होता है.
जिस पर आप अपने Customer या क्लाइंट का सिग्नेचर या उसकी कस्टमर से यानी कि उस कंपनी के Stamp ले लेते हैं.
यह एक तरह का आपके पास ग्रुप रह जाता है कि आपने इस इनवॉइस पर दिया गया माल, इस पार्टी को बेचा है.
इसीलिए Supplier Copy पर हमेशा कस्टमर के सिग्नेचर लिए जाते हैं.
ताकि आगे चलकर किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में यह बता देते हैं कि आखिर आप अपने टेली प्राइम सॉफ्टवेयर में कैसे इस ऑप्शन को इनेबल करेंगे ?
Tally Prime Me Customer Seal And Signature Kaise Add Kare
Step 1:
तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने टैली सॉफ्टवेयर को खोलें और Sale Voucher की तरफ आ जाए.
यहां पर आप किसी भी Sale Voucher को खोल सकते हैं. अगर हम दूसरे शब्दों में कहें, तो आप अपना कोई Tally का Sale Bill, यहां पर Open करें.
Step 2:
अब आपको स्क्रीन पर आकर, यहां पर Ctrl+P को प्रेस करना है.
यह हमारे प्रिंट की कॉन्फ़िगरेशन का शॉर्टकट की, है.
अगर आप कीबोर्ड की शॉर्टकट की, का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं.
तो ऊपर दिए गए Print के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
अब आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी.
जो कि हमारे प्रिंट कॉन्फ़िगरेशन होती है.
यहां पर आपको कई सारी Items दिखाई दे रहे होंगे.
यहां पर आपको Voucher Details में दूसरा ही ऑप्शन Show Customer Sales And Signature का दिखाई दे रहा होगा.
तो यहां पर आपको इसको Yes करना है.
Step 3:
अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी.
जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे.
परंतु जो हैं Configure, Print Preview पर यहां पर हमको Customer Seal And Signature की सेटिंग को Enable करना है.
तो हम यहां पर प्रिंट कॉन्फ़िगरेशन की तरफ को जाएंगे.
तो यहां पर आपको Configure के बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4:
इसके बाद आप अपना Esc का बटन प्रेस करें.
इससे आप यहां से बैक हो जाएंगे और फिर से प्रिंट कॉन्फ़िगरेशन के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे.
तो यहां पर आपको वापस आकर Preview के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आप देख पा रहे होंगे कि यहां पर आपको Invoice में नीचे की तरफ को Customer Seal And Signature दिखाई दे रहा है.
अगर आपने यह पहले ध्यान नहीं दिया है.
तो हम यहां नीचे की तरफ को आपकी यह सेटिंग Enable करने से पहले काफी Preview दिखा देते हैं.
Step 5:
यहां पर आप देख पा रहे होंगे इस सेटिंग को Enable करने से पहले नीचे की तरफ को Declaration का ऑप्शन दिखाई दे रहा था.
कुछ इस तरह जैसे हमने नीचे फोटो में दिखाया है.
Read Also : Tally Prime Me Unit Kaise Banaye – टैली प्राइम में यूनिट कैसे बनाएं ?
और जब आपने इस ऑप्शन को Enable किया है तो यहां पर आपको Customer Seal And Signature का ऑप्शन दिखाई देने लगा है.
Conclusion
तो दोस्तों इस प्रकार हमने आपको यहां पर यह बताया है कि आप टेली प्राइम में अपने Sale Invoice में Customer Seal And Signature को कैसे ऐड कर सकते हैं.
यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिश करी है और साथ में अच्छी तरह समझाने की भी कोशिश करी है.
Pingback: Tally Prime Me Email Kaise Kare - Make-Hindi.in
Pingback: Tally Prime Kaise Sikhe - Tally Prime Kya Hai - Make-Hindi.in