Aadhar Udyog Registration Kaise Kare 2023 | Udyog Aadhar Correction Kaise Kare ?

Aadhar Udyog Registration Kaise Kare : तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे विषय के बारे में बता रहे हैं, जो कि शायद ही आपने कहीं पर सुना होगा. मेरे कहने का मतलब है कि आज हम आपको इस पोस्ट में उद्योग आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं.

दोस्तों, ऐसा होता है कि जब भी आप बिजनेस शुरू करते हैं, तो कई सारी चीजें आपको मार्केट (share market) से सुनने को मिलती हैं, और बिजनेस को चलाते रहने में भारत सरकार भी नए-नए नियम लागू करती रहती है…

तो ऐसे में आपको भारत सरकार के सभी नियमों के बारे में पता रहना चाहिए, ताकि आपको आपके बिजनेस में कोई Loss ना हो. तो चलिए अब इसके बारे में हम जानना शुरू करते हैं…

Udyog Aadhar Kya Hai

ज्यादा वक्त ना लेते हुए, अब हम इसके बारे में आपको जरा सारांश में ही बता देते हैं. असल में उद्योग आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन, इसलिए शुरू किया गया है ताकि यह छोटे-मोटे या फिर Middle Class वाले बिजनेसमैन (Businessmen) को उनके व्यापार में लाभ दे सके.

असल में उद्योग आधार 12 नंबर का एक Unique Identification Number होता है जो कि आपको Military of India और हमारी भारत सरकार द्वारा Issue करवा कर दिया जाता है.

छोटे और मिडिल क्लास (Middle Class) वाले व्यापारियों के लिए ही शुरू करवाया जाता है. अगर हम दूसरे शब्दों में कहें, तो इसे हम UAM Number भी कह सकते हैं.

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी व्यापारी या फिर बिजनेसमैन, इस उद्योग आधार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. यह रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं.

Udyog Aadhar Registration Fees – उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फीस

और साथ में मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस रजिस्ट्रेशन के लिए, आपको किसी भी तरह की फीस या फिर पैसे नहीं देने होंगे यह बिल्कुल मुफ्त सेवा दी गई है.

दोस्तों उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया बहुत ही सरल है. इसके लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. बस आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और इसी के साथ आप इसके बारे में पूरी जानकारी लें.

Udyog Aadhar Registration Documents – उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन Document

दोस्तों कई बार लोग पूछते हैं कि उद्योग आधार बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है ? क्या-क्या चाहिए होता है ? तो हम आपको यह, यही बता देते हैं….

उद्योग आधार कार्ड बनाने के लिए आपको क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे :

  • बैंक का खाता नंबर,
  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • ईमेल आईडी,
  • आधार कार्ड में रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर,

Aadhar Udyog Registration Kaise Kare – Udyog Aadhar Free Registration Kaise Kare

दोस्तो आप अब हम आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Udyog Aadhar Me Registration Kaise Kare | इस प्रक्रिया को पूरे विस्तार से बता देते हैं; दोस्तों अगर आप Udyog Aadhaar Registration Certificate के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. तो आप इसे दो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं….

  1. ऑनलाइन मेथड (Online Method)
  2. ऑफ लाइन मेथड (Offline Method)

अगर मैं अपनी तरफ से राय दूं, तो Online Method ही सबसे बेहतरीन Method माना गया है. क्योंकि यह Method, आपके वक्त को बचाता है. Online में आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करनी है और कुछ डिटेल्स (Details) भेज देनी है.

इसके साथ ही आपको आपका UAM नंबर मिल जाएगा और साथ में आपका Udyog Aadhar Memorandum, एक दम से जनरेट हो जाएगा.

अगर बात करें, Offline Method की, तो यह तो आपको पता ही है कि Offline Method कितना वक्त देता है. आपको यह सभी कागज, उसके कार्यालय ले कर जाने पड़ेंगे. तब जाकर आप उद्योग आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे.

तो चिंता करने वाली बात कोई नहीं है, हम आपको यह दोनों तरीके विस्तार से इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं. बस आप ध्यान से पढ़ें…

Udyog Aadhar Kaise Banaye Online – Udyog Aadhar Ka Registration Kaise Kare

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में Step-By-Step बताना शुरू करते हैं :

Step 1:

दोस्तों सबसे पहले आपको उद्योग आधार की Official वेबसाइट पर visit करना होगा. आप नीचे दिए गए लिंक से भी आसानी से उस वेबसाइट पर जा सकते हैं :

Udyog Aadhar Registration

Step 2:

अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपसे, आपका आधार कार्ड नंबर भरने को कहा जाएगा. यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर भरें और साथ में अपना नाम भरें, जो कि आपके आधार कार्ड में दे रखा है.

Step 3:

इसके बाद नीचे दिए गए एक चेक बॉक्स के डब्बे को ठीक करें, और फिर आप इस Validate & Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दें.

Step 4:

जैसे ही आपको ओटीपी मिल जाए, आप यहां भरे और नीचे दिए गए वेरिफिकेशन कोड (Verification Code) को भी भरकर Final Submit के बटन पर क्लिक कर दें.

Step 5:

दोस्तों अब आपके सामने Udyog Online Application Form खुल जाएगा.

Step 6:

यहां पर आपको, आपकी कुछ जानकारी पूछी जाएंगी, जो कि आपको बिल्कुल सही सही भरनी है.

जैसे कि यहां आपको आपके,

  • बिजनेस का नाम (Business’s Name)
  • बिजनेस का एड्रेस (Business’s Address)
  • Major Activity of Unit, जैसी कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी, जो कि आपके बिजनेस से ही संबंधित होंगी.

Step 7:

सभी जानकारी भरने के बाद, आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.

जब आपका यह फॉर्म, Final Submit किया जाएगा, तब आपको एक Final Confirmation के लिए, आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड (Verification code) भेजा जाएगा. वह वेरिफिकेशन कोड आप दोबारा यहां पर वेरीफाई (Verify) करके, इस पूरी प्रक्रिया को खत्म करके, आप अपना Udyog Aadhar Registration / उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.

जैसे ही आप का Final Confirmation हो जाता है, उसके बाद ही आपको ऊपर की तरफ को एक नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा, जिसमें आपका UAN Number दिया जाएगा.

Udyog Aadhaar Card Kaise Banaye – Apply Kare Offline (Without Aadhar OTP)

दोस्तों आप कई लोग होते हैं, जो Online Apply करने में असमर्थ होते हैं. जैसे कि उन्हें Online Apply करने के लिए, या तो आधार कार्ड नहीं होता या फिर उनके आधार कार्ड से उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता. तो ऐसे में आप Bina आधार कार्ड के अप्लाई कैसे कर सकते हैं ? तो यह भी जान लेते हैं…

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप बाकी सभी अपने Documents लेकर DIC या फिर MSID के ऑफिस में जाकर, उनसे Form लेकर, उनसे UAN Registration Form लेकर, उन्हें वही भरकर अप्लाई कर दें.

अब आप यह पूछेंगे कि Offline Apply करने के लिए आपको कौन से Documents की जरूरत पड़ेगी. तो यह भी हम आपको इसी पोस्ट में बता देते हैं…

तो दोस्तों सबसे पहले,

  • आपको अपने Aadhar Card Enrollment Number Slip लेकर जानी है (यह वह स्लिप है, जो कि आपको आधार कार्ड बनवाते वक्त दी गई थी )
  • अपना वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ बैंक खाता/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाए.

Udyog Aadhar Correction Kaise Kare Online – Udyog Aadhar Update Kaise Kare

दोस्तों कई लोग ऐसे होते हैं, जिनसे फॉर्म भरते वक्त गलती हो जाती है.

तो आप अपनी गलती को कैसे सुधार सकते हैं.

यह भी जान लेते हैं…

Step 1:

दोस्तों सबसे पहले आपको Udyog Aadhar Card Official Website पर जाना होगा.

Step 2:

इसके बाद आपको ऊपर की तरफ में Update Udyog Aadhar का Option दिखाई नहीं रहा होगा,

उस पर आप क्लिक करें .

Step 3:

अब आप अपना UAN Number यहां भरिए और OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

Step 4:

जहां पर आप अपना वेरिफिकेशन कोड (Verification Code) भरे,

Validate & Generate OTP के Option पर क्लिक कर दें.

Step 5:

OTP आपको मिला है,

उस ओटीपी को आप यहां भरकर, Submit के बटन पर क्लिक कर दें.

Step 6:

वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद,

आपके सामने Udyog Aadhar Correction Dashboard की Screen खुल जाएगी.

Step 7:

अब आपको अपनी Jo चीज भी Update में Edit करना है,

वह यहां Edit कर,

अपना Document Proof को यहां पर Upload कर दें.

Step 8:

और फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दें.

दोस्तों इस तरह से आप अपने Udyog Aadhar Registration Correction कर पाएंगे.

Conclusion

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Udyog Aadhar Registration के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है.

उम्मीद करते हैं कि जो आप खोज कर रहे थे,

वह आपकी खोज हमारे इस पोस्ट पर आने से खत्म हो गई,

और अगर फिर भी आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो,

तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं,

हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *